इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय, पूर्व व पद्गिचम श्री अनिल शर्मा, श्री ओ.पी. त्रिपाठी तथा श्री आबिद खान द्वारा समय-समय पर इन्दौर शहर में, अवैध हथियारों द्वारा की जाने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, इनकी खदीत फरोखत करने वाले व अपराध करने वालों को पकड़ने के संबंध में निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में आज थाना भंवरकुआं को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आज दिनांक 11.04.2015 को दोपहर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जानकी नगर गेट पर कुछ संदिग्ध है जिनके पास पिस्टल व चाकू सहित अवैध हथियार है। पुलिस द्वारा टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर वहां दबिश दी गई तो वहां से दो बदमाशों को पकड़ा, जिनके पास से 1 देशी पिस्टल व उसके 24 कारतूस, दो 315 बोर के कट्टे व उसके 03 कारतूस तथा 03 बड़े खंजर मिलें, जिसके बारे में पूछने पर इनके द्वारा कोई संताषजनक जवाब नहीं दिया। इन्होने अपना नाम शुभम पिता दिलीप सैनी (21) निवासी-शंकरबाग इन्दौर एवं दूसरेआरोपी ने अपना नाम रोहित पिता श्यामलाल कश्यप् (23) निवासी-चितावद इंदौर बताया इनका तीसरा साथी प्रभात रत्नाकर वहां से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इनके विरूद्ध प्रकरण कायम कर, दोनो आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इस कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उनि बाबूलाल, सउनि रजनीकांत अवस्थी, सउनि बामनिया, आर. अरविंद, आर. अभिनव, आर. गब्बरसिंह तथा सैनिक अनिल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
इस कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उनि बाबूलाल, सउनि रजनीकांत अवस्थी, सउनि बामनिया, आर. अरविंद, आर. अभिनव, आर. गब्बरसिंह तथा सैनिक अनिल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।