इन्दौर -दिनांक 26 जुलाई 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि थाना छत्रीपुरा जिला इंदौर में धारा 25 पुलिस एक्ट के अंतर्गत जप्तशुदा कुल 52 दो पहिया वाहनों की नीलामी दिनांक 13.08.13 के 11.00 बजे से 02.00 बजे के बीच थाना यातायात पश्चिम इंदौश्र एमओजी लाईन (महू नाका चौराहा) इंदौर में की जावेगी।
इच्छुक व्यक्ति बोली लगाने हेतु उक्त दिनांक व समय को उक्त परिसर में उपस्थित होकर बोली लगा सकता हैं एवं जो भी व्यक्ति नीलामी के वाहनों से संबंधित आपत्ति पेश करना चाहता है वह 13/08/13 के पूर्व एसडीएम कार्यालय के समक्ष में पेश कर सकता है। समयावधि के बाद आपत्ति मान्य नही की जावेगी तथा सर्वाधिक बोली लगाने वाले को उक्त वाहन का कब्जा जहां है एवं जैसा हैं के तहत नियमानुसार प्रदाय किया जावेगा। अंतिम निर्णय अनुविभागीय दण्डाधिकारी छत्रीपुरा इंदौर के प्राधिकार में सुरक्षित रहेगा एवं वही मान्य होगा।