Saturday, October 1, 2016

बजाज कंपनी डुप्लीकेट आटो पार्टस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016-  बजाज कंपनी अनुसंधान अधिकारी मोहित यादव द्वारा पुलिस थाना पलासिया क्षैत्र मे कनाडिया रोड स्थित नितीन व जेथलिया नाम की दुकान पर बजाज कंपनी के डुप्लीकेट सामान बेचने की सूचना दी गई जिस पर  थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपाल सिंह कुशवाह द्वारा थाना पलासिया के उप निरीक्षक सागर चौहान हमराही बल के बताये स्थान कनाडिया रोड नितीन आटो पार्टस दुकान पर पहुचे जहा तलाशी लेने पर बजाज कंपनी के डुप्लीकेट आटो पार्टस आईल सील, फोर्क डबल, एलीमेंट एयर  फिल्टर व गीयर लीवर पाये गये तथा दूसरी दुकान जेथलिया आटो पार्टस की तलाशी लेने पर बजाज कंपनी के डुप्लीकेट आटो पार्टस डीस्क क्लज फ्रीक्शन, आईलसील, प्लेट फिक्शन डीस्क, केम च्वीनकीट, चेन्स पाकेट कीट इत्यादि पाये गये जिसे कपंनी के अनुसंधान अधिकारी मोहित यादव ने मौके पर परीक्षण कर डुप्लीकेट होना बताया, उक्त दोनों दुकानों पर बेचा जा रहा सामान कंपनी का अधिकृत माल ना होकर नकली माल है उक्त दोनों आरोपीयों 1. गिरधर पिता जेठानंद सोनी निवासी मल्हारगंज तथा 2. महेंद्र पिता अमरचन्द माहेश्वरी निवासी गिरधर नगर इंदौर की दुकान से उक्त डुप्लीकेट सामग्री विधिवत जप्त किया आरोपीगणों का यह कृत्य प्रतिलिल्याधिकार अधिनियम 1957 की धारा 63, 65 के अन्तर्गत दण्डनीयहोने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

महिलाओं की सुरक्षा हेतु 10 विशेष महिला पीसीआर वाहन गठित




इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को बेहतर बनाने उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत नवदुर्गा त्योहार पर होने वाले गरबा एवं अन्य आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुये अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी मार्गदर्शन में इंदौर जिले के 10 विशेष महिला पीसीआर वाहन आज दिनांक 01 अक्टूबर से चलाये जा रहे है। इन सभी 10 विशेष महिला पीसीआर वाहनों की कार्यप्रणाली का नियंत्रण अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी द्वारा किया जावेगा। प्रत्येक विशेष महिला पीसीआर वाहन में एक प्रभारी अधिकारी होगा। प्रत्येक महिला पीसीआर प्रभारी को उक्त सम्बन्ध में विस्तार से दिशा निर्देश दिये गये। 
उक्त विशेष महिला पीसीआर वाहन रात्रि 02.00 बजे तक इंदौर शहर में होने वाले बडे गरबा आयोजन क्षेत्रों में पुलिस थाना पलासिया, परदेशीपुरा, तुकोगंज, विजयनगर, लसुडिया, अन्नपूर्णां, पढरीनाथ, एरोड्रम, भंवरकुआ तथा आजाद नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण करतेरहेगें जो भीड में असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने की कार्यवाही करेगे।

विकास के नाम पर, धोखाधडी कर भूखंड बेचने वाला गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016-  दिनांक 30.09.2016 को आवेदक रमेश दुर्गिया पिता अटल राय दुर्गिया उम्र 59 वर्ष निवासी 10, हेमसन कालोनी कलेक्टर आफिस के सामने इन्दौर व उनकी पत्नी श्रीमती भावना दुर्गिया व्दारा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया उक्त आवेदन पत्रों की जाँच में दोनो पक्षो के कथन एंव आवेदक व्दारा प्रस्तुत दस्तावेजो से पाया कि साक्षी गृह निर्माण संस्था व्दारा वर्ष 1998 मे पुष्प बाटिका नामक कालोनी को विकसित कर भूखण्ड दिये गये थे आवेदक को भी उक्त कालोनी मे 5000-5000 वर्गफीट के दो भूखण्ड क्रमांक 57 व 58 दिये गये थे। जिनके लिए आवेदक द्वारा भूखण्ड क्रमांक 57 व 58 की प्रत्येक की कीमत मय विकास शुल्क विकास शुल्क सहित 1,26,000 रुपये कुल राशि 2,52,000 रूपये दे दिये गये थे एवं विकास कार्य हेतु भी एक अनुबंध निष्पादित कर आवेदक से 50,000 रु प्राप्त कर विकास करना तय हुआ था। परन्तु अनावेदक रमेश नागर एवं महेश गुजराती व्दारा आवेदक के हित मे रजिस्ट्री कर दी गई एवं जल्द ही विकास कार्य पूर्ण करने का बतायागया जो  कि मार्च 2000 तक पूर्ण कर आवेदक को भूखण्ड का कब्जा देना था चूकि अऩावेदक व्दारा आवेदक से सम्पूर्ण विक्रय प्रतिफल राशि प्राप्त कर लेने के बाद भी विकास कार्य पूर्ण नही किया एवं भूखण्ड धारक को राजिस्ट्री अनुसार भूखण्ड आवंटित नही कर धोखाधडी की गयी। अनावेदक पक्ष का यह कृत्य धोखाधडी का पाया जाने से रमेश नागर एवं महेश गुजराती के विरूद्ध पुलिस थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 744/2016 धारा 420, 467, 468 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा साक्षी गृह निर्माण समिति व सौरभ कन्सट्रक्शन के संचालकगण एवं कर्ताधर्ता महेश पिता नवनीतलाल गुजराती निवासी 22 रानीसती कालोनी य़शवन्त निवास रोड इन्दौर को गिरफ्तार किया गया व प्रकरण के अऩ्य आरोपी रमेश नागर पिता गिरधार गोपाल नागर की तलाश जारी है ।

गुजरात की गैंग ने किया एक और चोरी का खुलासाजिसके अंतर्गत चोरी गयी 07 लाख रूपये कीमत की 57 बैटरियां बरामद




इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016- दिनांक 24.09.2016 को फरियादी गिरजाशंकर पिता कुन्दन यादव उम्र 42 वर्ष निवासी 160, डी.एस. 5 स्कीम नं. 78 इन्दौर ने पुलिस थाना लसुडिया पर रिपोर्ट की थी कि अज्ञात बदमाश फरियादी के ट्रक मे रखी चाय पत्ती के बैग तिरपाल काटकर चुराकर ले गये है। इस पर पुलिस थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 728/2016 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। थाना प्रभारी लसुडिया श्री आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गुजरात की गैंग देवास नाका क्षेत्र मे देखी गई है जो स्वयं अपने ट्रक लेकर आते है व खडे ट्रक के पास अपना ट्रक खडा कर माल चोरी कर चले जाते है। जिससे उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। 
        उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री आर.डी. कानवा ने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा गोधरा गुजरात जाकर पतारसी करते हुये आरोपी (1) शोएब उर्फ फताकी पिता हुसैन निवासी मला कम्पाउण्ड गोधरा गुजरात (2) मोहसीन पिता सुलोमन समोल पिता वली निवासी फडिया गोधरा गुजरात      (3) शोएब पिता मोहम्मद हमीपन मीठे खान मोहल्ला गोधरा गुजरात (4) जमश पिता महेन्द्र भाई धाके निवासी कीमडी गुजरात को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर लिया गया था तथा इनसे चाय पत्ती के 6,44,.000/- रुपये कीमत के 92 बैग बरामद किये गये थे।  
         आरोपीगणो को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ करने पर आरोपी जिसमे (1) शोएब उर्फ फताकी पिता हुसैन पता मला कम्पाउण्ड गोधरा गुजरात (2) मोहसीन पिता सुलोमन समोल पिता वली फडिया गोधरा गुजरात (3) शोएब पिता मोहम्मद हमीपन मीठे खान मोहल्ला गोधरा गुजरात से पूछताछ करने पर उनके द्वारा माह जुलाई 2016 मे लसुडिया मोरी तालाब के पास गोडाऊन से 07 लाख रूपये कीमत की 57 बैटरियां चोरी करना कबूल किया तथा बैटरियों को आनन्द गुजरात मे एक गोडाऊन मे रखना बताया जिस पर पुलिस द्वारा आनन्दा गुजरात जाकर 07 लाख रूपये कीमत की 57 बैटरियां जप्त की गई । 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीलसुडिया आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम के उनि. रमेश चौहान. सउनि. राकेश चौहान. प्रआऱ. सन्तोष बामनिया, आर. राजेन्द्र का सराहानीय योगदान रहा है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 01 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

12 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 14 गिरफ्तारी तथा 129 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 01अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को 03 गैर जमानती वारन्टी, 14 गिरफ्तारी तथा 129 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को 12.14 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले राजेश पिता रामरतन सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

इन्दौर 01 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुएकुल 73 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

19 आदतन 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 29 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को 05 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर कृषि मण्डी के पास सांवेर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले ग्राम राजोदा सांवेर निवासी गजराज पिता रामचंद्र चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पल्सीकर चौराहा बैंक के पास, इंदौर से अवैध भांग ले जाते/बैचते हुये मिले 71 छत्रीपुरा इंदौर निवासी चेतन जायसवाल पिता सुखराम जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 किलोग्राम अवैध सूखी भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को 01.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, छोटा बांगडदा रोड अंग्रेजी शराब दुकान केपास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 47 बैंक कॉलोनी अन्नपूर्णां निवासी राजा पिता जगदीशचंद्र सांखला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के जप्त की गयी। 
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2016 को 01.34 बजे, देशी कलाली के सामने धार रोड चंदननगर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 224 आजाद नगर इंदौर निवासी इरफान उर्फ अकरम पिता रियाज खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।