Wednesday, May 12, 2021

CHAMPION OF THE DAY

 

12 MAY, 2021]

Dr. Neeraj Dayani, Consultant - Physician,  Shalby Hospitals, Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सेहत व सुरक्षा हेतु डीआरपी लाइन इंदौर स्थित, पुलिस हॉस्पिटल्स, इंदौर में स्थापित द्वारा पुलिस कोविड सेन्टर में 

रोगियों के ईलाज के लिए प्रतिदिन राउंड लगाते है l 

पुलिस कोविड केयर सेन्टर में स्वास्थ्य सेवाएँ और परामर्श के द्वारा विशेष योगदान देने वाले डॉ. नीरज दयानी को CHAMPIONS of the Day  के रूप मे सम्मानित करते हैं l

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में डॉ. नीरज दयानी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 247 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 12 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 247 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 222 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 222 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 26 साउथ गाडरा खेडी और सलमा बी के मकान के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, वसीम, शाविर, संेहजाद, शाकिर, सफीक, मोह. आबिद, सुन्दर, सईद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से ं2600 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, छोटे उर्फ रजत ,देवेन्द्र, नरेन्द्र, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6340 रूपयें कीमत की 54 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपल्या कुमार चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 12/02 शंकरकुमार बगीचा परदेशीपरुा निवासी लक्ष्मण उर्फ बबलू राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 कों 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 26 साउथ गाडरा खेडी निवासी सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1530 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 कों 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नगर निगम सायराम बिल्डीगं चिमनबाग मोहल्ला के पास निवासी हरीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 कों 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला के पास निवासी दीपा पति लखन चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 02 ़ऋषि नगर बाणगंगा निवासी अभिषेक और अभय पिता विजय पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रतिक, भूरेलाल, विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 350 रुपयें  कीमत की 10 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 कों 21.20 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम वाय एच अस्पताल के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, मयूर नगर निवासी दीपक पिता गुलाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध छूरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।






  


कोरोना महामारी के समय में अवैध रूप से आवश्यक रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 02 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना तिलक नगर की संयुक्त कार्यवाही ।

दोनो आरोपीगणों से मौके से कुल 01 रेमडेसिवीर इंजेक्शन और 02 मोबाइल व एक कार जप्त।

जरूरत मंद एवं आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर अवैध धन लाभ हेतू रेमडेसिवीर इंजेक्शन ऊंची कीमत पर बेचने को फिरात में थे आरोपी।


इंदौर दिनांक 12 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा इन्दौर (शहर) मे हो रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री के संबध मे पतारसी एवं निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपीगणों की धरपकड कर आवश्यक कार्यवाही हेतू इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था । 

        इसी कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति फोनेक्स हॉस्पिटल बिचौली हप्सी रोड पर कार में बैठे है और रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए लोगो से बात कर रहे है, सूचना पर कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलक नगर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से फोनेक्स हॉस्पिटल बिचौली हप्सी रोड पर गाडी की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा व गाड़ी में बैठे व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम (1)प्रीतेश पिता सरदरमल सकलेचा उम्र 42 साल निवासी महावीर नगर,तिलकनगर इंदौर और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम (2) अंकित पिता रमेश सोलंकी उम्र 26 साल निवासी संचार नगर,कनाडिया रोड इंदौर का होना बताया। उपरोक्त आरोपी गाड़ी में बैठे मिले आरोपियों से कुल 01 रेमडेसिविर इंजेक्शन और एक कार व दो मोबाइल बरामद हुए जो आरोपी ग्राहक से बातचीत कर ग्राहक को 30,000 रू. में बेचने की फिराक में कार लगाकर बैठे मिले। 

            दोनो आरोपी अत्यधिक मुनाफा कमाने की नीयत से जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने लगे। उक्त दोनों आरोपियों पर थाना तिलक नगर के अपराध क्रमांक 163/21 धारा 188, 34, 420भादवि, 3 (महामारी अधिनियम 1897) के अंतर्गत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।