इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Monday, September 22, 2014
02 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 86 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 02 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 86 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 49 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 03.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाबू मुराई कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें लखन, रितेद्गा, विपुल, रोहित, विकास, शुभम, शाहरूख, अतुल, नितिन, राहुल तथा लक्कीको पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3270 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 18.00 बजे, बड़ी भमौरी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संतोष, कृष्णा, सतीद्गा, सुमित, शुभम तथा विक्रम सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 14.00 बजे, गोमा की फेल इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजू, बालकिद्गान, आद्गाीष तथा ललित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 15.15 बजे, ई सेक्टर सांवेर रोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रामदीन, अनिल, आद्गााराम, रामबाबू, हरिसिंह, चंद्रभानसिंह, ओमप्रकाद्गा, मनोहर, अमरचंद, राजू, अनिल, इंदरसिंह, गोपाल तथा विनोद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दीपक, संजय, प्रदीप, कमल, राजेन्द्र पाटिल, रमेद्गा, विद्गााल, आनंद, धर्मेन्द्र, राजू, मोनू, विजय तथा सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 18.00 बजे, बड़ी भमौरी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संतोष, कृष्णा, सतीद्गा, सुमित, शुभम तथा विक्रम सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 14.00 बजे, गोमा की फेल इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजू, बालकिद्गान, आद्गाीष तथा ललित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 15.15 बजे, ई सेक्टर सांवेर रोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रामदीन, अनिल, आद्गााराम, रामबाबू, हरिसिंह, चंद्रभानसिंह, ओमप्रकाद्गा, मनोहर, अमरचंद, राजू, अनिल, इंदरसिंह, गोपाल तथा विनोद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दीपक, संजय, प्रदीप, कमल, राजेन्द्र पाटिल, रमेद्गा, विद्गााल, आनंद, धर्मेन्द्र, राजू, मोनू, विजय तथा सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली सुनीता पति महेद्गा सोलंकी तथा सोनाबाई पति राजेद्गा सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर स्कीम नं. 54 वाईन शॉप के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सुखलिया इंदौर निवासी रोहित पिता मानिकराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)