Thursday, May 27, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 193 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 27 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 27 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 193 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 144 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 144 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुल्ला की दुकान के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनय हरीश, सनील, रोहित, संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 490  नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 को 17.0 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवरिया भैरव मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शहनवाज, मोहम्मद ,अमित, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशर्फी नगर खजराना के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, महबूब, फिरोज, मोहम्मद, मन्नू, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1470 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टापू नगर इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोलू, सूरज, पप्पू, आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 440 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदिनाथ नगर गौरी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आदिनाथ नगर गौरी नगर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 150 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पास खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हातोद निवासी नौशद, असलम, सलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 क्वाटर 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कों बजें, 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचदीप भवन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडी भमौरी हीरा नगर निवासी मुकेश गोयल और करण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1820 कीमत की 05 लीटर व 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रांऊ द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कों, 16.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनुप्रिया गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कनुपरिया गेट निवासी रमेश वारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कों 22.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली मर्दाना के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 484 बिनोवा नगर पलासिया निवासी दीपक धनवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुंपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 16.30 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 134 काटजु कालोनी के पास निवासी संजय पिता लालचन्द खत्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंकदराबाद पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 57/10 साउथ गाडराखेडी निवासी मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर  द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर काकड सिंरपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बजरंग नगर काकड सिंरपुर निवासी लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भगवतखेडी फाटा सिंमरोल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सिंमरोल निवासी रमेश, श्याम,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 19.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खुर्दी रोड मानपुर के पास सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मानपुर निवासी अशोक केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपये ंकीमत की  5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर  द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुरादापुरा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम मुरादापुरा निवासी अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमां द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे, 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगौदा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बगौदा निवासी अशोक और सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे, 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम.ओ जी लाइन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राज नगर निवासी राकेश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2100 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुर्य मंदिर के पास राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सुरज पाल, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध चिट चस्पा और चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फिरदोश नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, होमामु अरबाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध कारतुश जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला मैदान खजराना के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, रावजी बाजार निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरी जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 को 15.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के पास इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, पिपलिया कुमार काकड निवासी धीरज, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन में निरंतर रूप से अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए महिला आरक्षक 3282 सुश्री सपना खत्री को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 CHAMPION OF THE DAY 

26 MAY, 2021 

Ms. Sapna Khatri

Lady Constable 3282, DRP Line,District Police Indore,

सुश्री सपना खत्री द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रही हैं।  

सुश्री सपना जी जिला पुलिस बल इंदौर में आरक्षक के पद पर  पदस्थ होकर, वर्तमान में डीआरपी लाइन स्थित यूनिट हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। इन्होनें जन स्वास्थ्य रक्षक व फिजियोथैरेपी के कोर्सेस भी किए हैं, अतः अपनी इसी योग्यता व अनुभव का उपयोग कर ये वर्तमान में डीआरपी लाइन में स्थित यूनिट हॉस्पिटल में  ईलाज कराने आने वाले पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की उचित देखभाल एवं चिकित्सा परामर्श में मददगार की भूमिका निभा रही हैं। यूनिट हॉस्पिटल के साथ ही डीआरपी लाइन स्थित फिजियो थेरेपी सेंटर का भी संचालन इनके द्वारा किया जा रहा है,  इस कोरोना काल में भी यह लोगों को फिजियो थेरेपी दे रही है।

 इन्होनें विगत वर्ष भी पूरे कोरोना काल में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार के स्वास्थगत उपचार के साथ ही उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के  दवाइयां, पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को निशुल्क प्रदाय करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ये जब से ही लगातार इस वैश्विक महामारी के दौर में  प्रतिदिन इंदौर पुलिस के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु यूनिट हॉस्पिटल में अपनी निरंतर सेवाएं दे रही हैं।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में सुश्री सपना खत्री द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।