Tuesday, July 24, 2018

मिलने के लिये दबाव बनाने हेतु, फोटो वायरल करने की धमकी देने वाला, कॉलेज फ्रेन्ड, व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) की गिरफत्‌ में


          
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मेरे परिचित राहुल वर्मा जिससे मेरी पहचान कॉलेज मे पढाई के दौरान हुई थी। मै बी.ए.एम.एस कर रही थी तब राहुल मेरा सीनियर था। उसी दौरान हमारे नंबर एक्सचेंजहुए थे। हमारी आपस मे बातचीत नही होती थी किन्तु कुछ दिन पहले से राहुल मुझे मैसेज कर परेशान कर रहा है। राहुल मेरे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। मुझसे मिलने के लिए दबाव बना रहा है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक राहुल वर्मा पिता पुरूषोत्तम वर्मा उम्र 24 साल त्रिपाठी लाल माटी के पास शिवपुरी को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लसूडिया के सुपूर्द किया गया।
अनावेदक राहुल वर्मा ने पूछताछ मे बताया कि इंदौर से मैने पूर्व मे बी.ए.एम.एस की पढाई की थी। उसी दौरान मेरी आवेदिका से दोस्ती हुई थी। मेरी आवेदिका से फेसबुक व व्हाट्‌सअप के माध्यम से बातचीत होती रहती है। आवेदिका ने मुझे खुद ही व्हाट्‌सअप पर अपने फोटो भेजे थे। वही फोटो मैने उसे भेजकर मिलने का बोला था।




शादीशुदा युवती के फोटो वायरल करने की धमकी देकर परेशान करने वाला, पूर्व परिचित, व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) की गिरफत्‌ में



इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कियाजिसमें बताया कि मेरे परिचित निखिल विशनोई जिससे मेरी पहचान ढाई साल पहले एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुई थी। उसी दौरान हमारे नंबर एक्सचेंज हुए थे। हमारी काल/मैसेज के जरिये बातचीत होने लगी और हम मिलने लगे। उस समय के कुछ फोटो निखिल के पास है। मेरा विवाह लगभग 07 साल पहले हुआ था। पिछले 08 माह से निखिल मेरे पति के मोबाईल नंबर पर कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा है। मुझसे मिलने का दबाव बना रहा है और मना करने पर मेरे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक निखिल विद्गनोई पिता सुरेशचन्द्र विशनोई उम्र 25 साल निवासी 101 कोहेफिजा कोलार रोड भोपाल को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया है।
अनावेदक निखिल विशनोई ने पूछताछ मे बताया कि मेरी कार्टून बाक्स बनाने की फैक्ट्री भोपाल मे है। मै आवेदिका को पिछले कुछ वर्षो से जानता हू। मेरे दोस्त की पार्टी के दौरान मुलाकात हुई थी। उसी दौरान मैने आवेदिका का नंबर लिया था। हमारी अक्सर बात होती थी। मैने एक मोबाईल आईफोन-6 आवेदिका को दिया था, उसी को मांगने हेतु आवेदिका के पति को काल किया था।





क्लाथ मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष की दुकान मे घुसकर मारपीट करने वाला कुख्यात बदमाश एवं उसका साथी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।



  • ·        पार्किंग के विवाद को लेकर आरोपियों ने, व्यापारी के साथ की थी बेरहमी से मारपीट।
  • ·        आरोपियों पर पूर्व में भी पंजीबध्द है दर्जनों अपराध ।
  • ·        महाराष्ट्र एवं गुजरात में काट रहे थे आरोपीगण, फरारी।


इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारीमिश्र व्दारा क्लॉथ मार्केट के व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष की दुकान मे घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों की पतारसी कर उन्हें अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच की टीम को उपरोक्त घटना के फरार अरोपियों की पतारसी की कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की थाना सराफा के अपराध क्रमांक 89/18 धारा, 452 294 148 147 506 भादवि के फरार आरोपी दिनेश शर्मा एवं राजू विश्वकर्मा निरंजनपुर चौराहे तरफ घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना सराफा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर देखा तो दिनेश शर्मा एवं राजू पुलिस टीम को दिखाई दिये जो कि पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों की घेराबंदी की गई जिन्हें कार्यवाही के दौरान धरदबोचा गया। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस टीम को अपने नाम (1) दिनेश शर्मा पिता रामजी शर्मा उम्र 48 साल निवासी मकान नम्बर 283 दामोदर नगर धार रोड थाना चंदननगर इन्दौर एवं (2) राजू पिता भगवानदास विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी मकान नम्बर 37 पिलिया खाल एरोड्रम रोड थाना  मल्हारगंज इन्दौर का होना बताये। दोनों आरोपीगणों ने व्यापारी के साथ की गई मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया जिसके फलस्परूप थाना सराफा पुलिस व्दारा दोनों आरोपीगणों को अपराध क्र 89/18 धारा 452, 294, 148, 147, 506 भादवि में विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी दिनेश शर्मा ने बताया कि वह हम्माल एसोसिएशन का अध्यक्ष है तथा पूर्व मे चंदननगर थाना क्षेत्र से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है। दो सप्ताह पहले क्लाथ मार्केट की पार्किंग को लेकर राजू पिता भगवानदास का विवाद, क्लाथ मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश थोरानी और हंसराज जैन से हुआ था। आरोपी दिनेद्गा हम्माल एसोसिएशन का अध्यक्ष है इसलिये आरोपी दिनेश को आरोपी राजू ने फोन कर बुलाया था। आरोपी दिनेश ने बताया कि मौके पर पहुंचकर देखा था तो व्यापारियों और हम्मालों के बीच कहा-सुनी हो रही थी तो परिणामस्वरूप उसने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारियों पर हमला कर दिया। आरोपी दिनेश ने बताया कि मारपीट के समय उसके साथी विनोद बागोरा और सुमित अवस्थी तथा अन्य हम्माल भी उनके साथ में थे। आरोपी दिनेश के विरुध्द 14 अपराध पूर्व में भी थाना चंदननगर में पंजीबद्ध हैं। आरोपीगण फरारी के दौरान शिर्डी, उज्जैन एवं गुजरात में रहकर फरारी काट रहे थे।
आरोपी राजू पिता भगवान दास ने बताया कि वह हम्माली का काम क्लाथ मार्केट मे करता है जिसका विवाद क्लाथ मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन से हुआ था। विवाद के दौरान आरोपी राजू ने अपने गुट के साथियों दिनेश शर्मा, विनोद, सुमित तथा अन्य हम्मालों को एकत्रित कर हंसराज जैन की दुकान में घुसकर मारपीट की थी। आरोपीगणों से घटना मे शामिल अन्य साथियों के संबंध मे पूछताछ करने पर उन्होंनें बताया कि उनके साथ सदर बाजार थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश विनोद बागोरा भी था जिस पर पूर्व में थाना सदर बाजार में हत्या जैसे संगीन अपराध संहित कुल 06 अपराध दर्ज किये गये हैं। आरोपी सुमित का भी आपराधिक रिकार्ड ज्ञात हुआ है, पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपीगणों की तलाश की जा रही है। उपरोक्त घटना के बदमाशों के पकड़े जाने पर व्यापारी बंधुओं ने पुलिस कार्यवाही की सराहना की है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 164 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 93 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 71 आरोपियों, इस प्रकार कुल 164 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

13 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 02 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा पान की दुकान इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 47 पांचू कुमार की चाल इन्दौर निवासी हनी पिता गणेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 510 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसकेविरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीयु 4 के पीछे विजय नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिला, 10 आनंद टाउन शिप बिजलपुर इन्दौर निवासी अभिषेख पिता प्रकाश कालरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 56000 रूपयें कीमत की 7 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रिज के पास माता मंदिर के पास वल्लभ नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिला, 406 मालवा मिल शिवाजी नगर इन्दौर निवासी विक्की उर्फ विक्रम पिता तारासिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19500 रूपये कीमत की 325 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिंक सिटी गेट के पास लोहा मंडी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिला, 724निरजंनपुर नई बस्ती इन्दौर निवासी सुरेश पिता शकंरलाल नरवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुऐं मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 00.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के रेडिसन चौराहें के पास सर्विस रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, नईम पिता सलीम उमर, साहनुबाज पिता सहीद, कलुआ पिता नवी आलम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानवता नगर तिराहा कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 159/3 युरो बैंक के सामनें संविदनगर इन्दौर निवासी राहुल उर्फ गोलू पिता ज्ञानचंद्र धीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 05 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजा पेट्रोल पंप के पास शिव मंदिर के पीछे गीता नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, हनीफ पिता एहमद, मुशरफ पिता शराफत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुत ढाबा एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजपुत ढाबा एबी रोड किशनगंज इन्दौर निवासी राहूल पिता घुडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कलदिनांक 23 जुलाई 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिलन ढाबा सिमरोल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कतवारिया उज्जैन हाल मिलन ढाबा सिमरोल इन्दौर निवासी प्रकाश पिता गोकुल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम राजधरा आरोपी के घर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम राजधरा इन्दौर निवासी सुरज पिता पुनमचंद्र तारोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम शीतला माता मंदिर के पास पीरनलवासा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पीरनलवासा इन्दौर निवासी हेमसिंह पिता मानाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुऐं मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आम्रपाली ढाबा सिमरोल से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, मिथुन पिता पर्वतसिंह, नितीन पिता हनुमंतराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हतुनिया फाटा आम रोड ग्राम हतुनिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हतुनिया फाटा आम रोड ग्राम हतुनिया थाना क्षिप्रा इन्दौर निवासी धारासिंह पिता प्रहलाद बेलदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालीवाल चाय की दुकान के सामनें मोरी दरगाह  इन्दौर से अवैधहथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हरिजन कालोनी इन्दौर निवासी लखन पिता किशोर संदवाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैघ हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम तिल्लौर खुर्द पिपल्या रोड पेट्रोल पंप के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तिल्लौर खुर्द बुजुर्ग इन्दौर निवासी श्याम उर्फ श्यामू पिता परसराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैघ हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।