Thursday, February 20, 2020

इंदौर में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से 5 सदस्य झुलसे , डायल 100 स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल




इंदौर- दिनांक 20 फरवरी 2020 ‌- दिनाँक 20-02-2020 को प्रातः 07:30 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई की जिला इंदौर थाना हीरानगर क्षेत्र के न्यू गौरी नगर मे एक घर के गैस सिलेन्डर में आग लग गई है , घर के अंदर कई लोग आग मे झुलस गए  है  । सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना हीरानगर , फायर बिग्रेड एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को रवाना किया  गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हीरानगर क्षेत्र के न्यू गौरी नगर निवासी कमलेश डोहर के घर मे गैस सिलेन्डर से गैस लीक होकर पूरे घर मे फैल गयी थी अचानक आग लगने से घर के 5 सदस्य गंभीर रूप से आग मे झुलस गए थे । जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर डायल-100 एफ.आर.व्ही. को रवाना किया  गया । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह तथा पायलट मोरेश्वर ने आग मे झुलसे घर के 5 सदस्यों को तत्काल शासकीय एम वाय एच अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है ।  फायर बिग्रेड की सहायता से मकान मे लगी आग को बुझाया गया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता से समय पर घायलों को उपचार मिला तथा मकान मे लगी आग पर काबू पाया जा सका ।




v चोरी और गृहभेदन करने वाले शातिर गैंग के 3 सदस्यो को थाना राजेन्द्र नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। v आरोपियो से थाना राजेन्द्र नगर की 08 चोरीयो के बहुमुल्य सोने चांदी के जेवरात सहित कुल 5 लाख रूपये का मश्रुका किया जप्त करने में मिली सफलता। v अपराधी शातिर तरीके से रैकी कर सुने मकानो को बनाते थे निशाना ।






इंदौर- दिनांक 20 फरवरी 2020 ‌- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन द्वारा इंदौर शहर में चोरीयो एवं गृह भेदन को रोकने के लिये विस्तृत दिशा निर्देंश दिये गये थे, जिसके पालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर (रेंज) श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन द्वारा संपत्ति संबधी अपराधियो की धर पकड हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा द्वरा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर एवं उनकी टीम को लंबित चोरी के अपराधो की गुणवत्ता पूर्ण विवेचना कर सीसीटीवी फुटेज सहित सभी भौतिक साक्ष्यो का बारीकी से अवलोकन कर सुनियोजित रणनीति बनाकर अपराधियो की पतारसी करने हेतु योजनाबध्ध तरीके से लगाया गया।
      इसी अनुक्रम में, थाना राजेन्द्र नगर द्वारा सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से संदेहियो की पहचान की गयी तथा दिनांक 19.02.2020 को जरिये मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना राऊ क्षेत्रांतर्गत रहने वाले बदमाश रंजीत तथा दिनेश पाटीदार एवं सिलीकाँन सिटी में चौकीदारी करने वाले भरत चौहान नि.- टाण्डा को पुलिस अभीरक्षा में लेकर थाना क्षेत्रांतर्गत होने वाली नकबजनी के संबध में गहनता से पुछताछ की गयी जिनके द्वारा थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रातंर्गत कुल 08 नकबजनी की वारदात अपराध क्रंमाक 46/20 धारा 457,380 भादवि ,अपराध क्रमांक 47/20 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रमांक 75/20 धारा 454,380 भादवि ,अपराध क्रमांक 104/20 धारा 454,380 भादवि ,अपराध क्रमांक 105/20 धारा 454,380 भादवि ,अपराध क्रमांक 97/20 धारा 457,380 भादवि ,अपराध क्रमांक 98/20 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रमांक 110/20 धारा 457,380 भादवि की  घटना करना बताया।
      आरोपी भरत पिता सुरेश चौहान, 27 साल नि.- ग्राम बराड थाना टाण्डा जिला धार हाल. सिलीकाँन सिटी द्वारा पुछताछ में बताया कि वह सिलीकाँन सिटी में गार्ड की नौकरी करता है तथा कक्षा 10 वी तक पढा है उसके द्वारा दिन में सूने मकानो की रेंकी की जाती थी तथा रात में अपने साथियो सदन तथा ठाकुर नि.- टाण्डा को बुलाकर उनके साथ सूनो घरो में चोरियाँ की जाती थी। आरोपी भरत को जहरीली शराब का परिवहन करते हुये पकडा गया तथा अप. क्र. 119/20 धारा 49ए आबकारी एक्ट का कायम किया गया एवं विस्तृत पुछताछ कर अपराध क्र. 46/20 तथा 47/20 धारा 457,380 भादवि में चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया।
     
      आरोपी रंजित पिता लखन सिंह पंवार ,24 साल नि.- राऊ द्वारा पुछताछ में बताया गया कि वह कक्षा 8वी तक पढा है तथा खेती करता है। ब्राउन शुगर के नशे की लत के कारण अपनी जरूरतो की पूर्ति के लिये अपने साथी दिनेश पाटीदार के साथ सुने घरो में चोरी करने लगा। आरोपी रंजीत से थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अप.क्र. 75/20 ,अप क्र. 104/20 ,अप क्र. 105/20 ,अप क्र. 97/20, अप क्र. 98/20 ,अप क्र. 110/20 में चोरी गया मसरूका जप्त किया गया। आरोपी रंजीत के विरुध्द थाना राऊ मे नकबजनी की कुल 06 अपराध पुर्व से पंजीबध्द है तथा यह कई बार जेल भी जा चुका है पर जेल से छूटने के बाद भी चोरी नकबजनी करने मे लगातार सक्रिय है
      आरोपी दिनेश पाटीदार पिता राधेश्याम पाटीदार ,43 साल नि.- मानकर मोहल्ला राऊ द्वारा पुछताछ में बताया गया कि वह कक्षा 8वी तक पढा है तथा मैकेनिक का काम करता है। ब्राउन शुगर नशे की लत के कारण अपनी जरूरतो की पूर्ति के लिये अपने साथी रंजीत पंवार के साथ सुने घरो में चोरी करने लगा। आरोपी दिनेश पाटीदार से थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अप.क्र. 75/20 ,अप क्र. 104/20 ,अप क्र. 105/20 ,अप क्र. 97/20, अप क्र. 98/20 ,अप क्र. 110/20 में चोरी गया मसरूका जप्त किया गया। आरोपी के विरुध्द थाना राऊ मे अवैध हथियार रखने के संबंध मे प्रकरण पंजीबद्ध है यह कई बार जेल भी जा चुका है पर जेल से छूटने के बाद भी चोरी नकबजनी करने मे लगातार सक्रिय है
      उपरोक्त आरोपिगण से थाना राजेन्द्र नगर की कुल 08 नकबजनी का मश्रुका सोने ,चांदी के जेवरात कुल कीमती 05 लाख रुपये का बरामद किया गया है  जो इस वर्ष इंदौर पुलिस द्वारा अधिकतम मामलो मे की जाने वाली कार्यवाही है । उपरोक्त कार्यवाही से थाना राजेन्द्रनगर द्वारा आसपास रेकी कर चोरी करने वाले बडे गिरोह का पर्दाफाश किया गया है जिससे इंदौर क्षैत्र मे घरो मे हो रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने मे मदद मिलेगी।
      उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुनील शर्मा थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर ,उनि अमरसिहं बिलवार ,सउनि नरेन्द्र सिहं चौहान,प्र.आर.भगवान सिहं,प्र.आर.श्यामसुन्दर तिवारी ,प्र.आर. हरीश, प्र.आर.कुन्दनमल, आर. कृष्णचन्द्र शर्मा आर.रविकान्त शर्मा आर.विजेन्द्र बघेल,आर.प्रदीप आर.रामनारायण आर.राजेन्द्र उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा उक्त टीम को 10000 रु. के नगद इनाम से पुरुस्क्रेत किया गया है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 144 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




                इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 20 वरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 144 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

23 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 147 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 13 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 147 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 20.45 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन सामने बडी लाईन इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 49 जूना पीठा इंदौर निवासी इकबाल पिता अययुब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 190 रुपये व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, 18.50 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा राऊ इंदौर संे सट्टे की गतिविधियांे मे ंलिप्त मिलें, 11/45 के के ट्रेडर्स के पास स्टेशन रोड राऊ इंदौर निवासी अशोक गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 380 रुपयें व सट्आ उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, 2.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कब्रीस्तान वाली गली के पास आजादनगर इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, निवासी अक्कु उर्फ नईम, शैख जफर, परवेज, अमजद, आवेस, मांे. अज्जु पप्पी, सरफराज, मांे. जफर, उर्फं भंवरी, वाजीद, आसीफ पठान, सादाब उर्फ मुन्ना, मुसाईदा को पकडा़ गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 102000 रुपये नगदी व ताश पत्तंे जप्त किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 16.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खान नदी पुलिया के पास कायस्थखेडी रोड इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  वार्ड क्र. 02 सांवेर इंदौर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 340 रुपयंे सट्टा उपकरण जप्त  किये गये।
 पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, 23.40 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाग मोहल्ला गौतमपुरा इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, निवासी तुलसीराम प्रजापत, फिरोज, सद्दाम, अशिक, मयूर, पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ताश पत्तें जप्त  किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 20.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंाधी हाॅल बगीचा इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 397 श्रीनाथ कैंप कुलकर्णी का भट्टा नारायण का खेत इंदौर निवासी राजेश यादव कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावडी हनुमान मंदिर के पीछे स्कीम नं. 78 इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, स्लाईस नं. 03 साई मंदिर के पास वसली गली इंदौर निवासी रितिक वर्मा और विजय नगर निवासी विक्की कुशवाहा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 80 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 10.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियों के मकान के सामने औटले के पास बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी निर्मला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयंे कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथीपाला चैराहा शुलभ काम्पलेंक्स और 03 नं. स्कूल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, विजय डिक्स वाले का मकान भाट मोहल्ला इंदौर निवासी सोनू और सरवटे काम्पलेक्स के सामने गोपाल यादव के मकान के पास इंदौर निवासी गोविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला मंदिर के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मराठी मोहल्ला इंदोैर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रुपये कीमत की 22 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
  पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छितर के सामने ग्राम बड़गांेदा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बड़गांेदा इंदोैर निवासी छितर भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पलासिया पार मोड गुमटी के पीछे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम पलासिया पार इंदोैर निवासी रतन भील पिता निर्भयसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपये कीमत की 20 लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी पास ग्राम शंकरपुरा थाना बेटमा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम शंकरपुरा बेटमा इंदोैर निवासी बद्री राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 कोें 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम वाय अस्पताल परिसर क आटो रिक्शा स्टेण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, तीन मंजीला अस्पताल कंे सामने राजेश मराठी का मकान नन्दानगर इंदौर निवासी हेमन्त जाट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें 300 रुपये व एक अवैध छुरा अवैध जप्त किया गया।
 पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 कोें 13.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रान्ती चैराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, शिवाजी नगर इंदौर निवासी विवेक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 कोें 13.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रिज के नीचे पालदा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम चित्तौढ तह. सांवेर इंदौर निवासी रामेश्वर उर्फ राजू धाकड़ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 कोें 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास शांति नगर चैराहा मुसाखेडी़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 266/2 शांति नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी लखन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
      पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को 19.35 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल बगीचा पलसीकर कालोनी इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नं. 202 पुष्प विला 13 जमुना नगर कर्बला मैदान जूनी इंदौर निवासी रोमिल लोगवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पीछे मुसाखेडी और शांति नगर कलाली के पास मुसाखेडी इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 178 इन्द्रा एकता नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी सुरज और साईन नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।