Thursday, November 7, 2013

थानों में अनावद्गयक पडे वाहनो के निराकरण के लिये विद्गोष प्रयास


इन्दौर -दिनांक 07 नवम्बर 2013- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन के मार्ग दर्द्गान में थानों में अनावद्गयक पडे वाहनो के निराकरण के लिये विद्गोष प्रयास किए गए। इस संबंध में यातायात पुलिस को नोडल एजेन्सी बनाया गया था। यातायात पुलिस व्दारा 8 जिलो के विभिन्न थानों में जप्त रखे एवं चोरी गए 14000 वाहनों की सूची सीडी में प्राप्त वाहनों को तीन वर्गो में विभाजित किया गया :-
1. चोरी गये नही मिले
2. जो चोरी गये जो बरामद हुये
3. लावारिस जब्त वाहन
ऐसे वाहनों की समीक्षा करने पर 1428 में से 171 वाहनों का क्लेम विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा दिया जा चुका है, किन्तु थानों से सुपुदर्गी की कार्यवाही नही की गई है ।
चोरी गये वाहन जो नही मिले की सूची बीमा कंपनियों को यह पता करने के लिए कि उनका बीमा तो नही किया जा रहा है जानकारी अपेक्षित है ।
चोरी गये वाहनों की लिस्ट तैयार कर डीलर्स के नोडल अधिकारी को भेजकर निर्देद्गिात किया गया कि राज्य के सभी डीलर्स को लिस्ट उपलब्ध कराये ताकि यदि ऐसे चोरी के वाहन रिपेयर के लिये आते है तो हमे सूचित करे ताकिवाहन बरामद किये जा सके।
प्रथम चरण में की गई कार्यवाही से 171 वाहनों का निराकरण करवाना आसान हो गया है। वाहनों के मिलान की जानकारी संबंधित थानों एवं बीमा एजेन्सी को प्रेषित कर दी गई है ताकि वाहनों का विधिवत निराकरण हो सके।

इंदौर पुलिस द्वारा क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन प्रोग्राम




इन्दौर -दिनांक 07 नवम्बर 2013- आज दिनांक 07/11/2013 को चोईथराम स्कूल माणिकबाग रोड़ में इन्दौर पुलिस के व्दारा क्राईम प्रिवेन्द्गान एजुकेद्गान प्रोग्राम रखा गया था। इस कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेद्गवरी, पुलिस अधीक्षक पद्गिचम, श्री अनिल सिंह कुद्गावाह, अति.पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री विनय पॉल, यातायात के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना राजेन्द्र नगर  का स्टाफ उपस्थित रहा। स्कूल प्रबन्धन की ओर से वाईस प्रिन्सपल श्री मिश्रा एवं प्रद्गाासक श्री वलूची उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप जलाकर किया गया, कार्यक्रम की रूपरेखा अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी व्दारा बताई गयी,तत्पद्गचात पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुद्गावाह व्दारा बच्चों को संबोधित किया तथा यह बताया कि पुलिस के बारे मेंबच्चों को बचपन से ही विचार बनना शुरू हो जाते है। इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक व्दारा बच्चों के प्रद्गनों के जवाब दिए गए।
प्रद्गन- बीआरटीएस का कन्सेप्ट क्या था, और इससे जनता को सुविधा क्यों नही मिली?
उत्तर-बीआरटीएस में अभी कई आधारभूत संरचना संबंधी समस्याऐं हैं इसलिए कन्सेप्ट अच्छा होने के बावजूदभी बहुत अच्छे फायदे नही मिले है-जैसे की पार्किंग कनेक्टिविटी आदि।
प्रद्गन- जब बीआरटीएस बना था तब उसमें सिर्फ बस ही चलती थी और अब बस के अलावा अन्य वाहन भी चलते है क्या यह बस बिना बीआरटीएस लेन के नही चल सकती थी? 
उत्तर- पब्लिक ट्रान्सपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लियें, ईन्धन की बचत बरने के लियें, पब्लिक ट्रान्सपोर्ट सिस्टम की ओर लोगो को प्रेरित करने के लियें,यह सिस्टम बनाया गया था,इसमें कुछ कमिया है जिन्हें सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रद्गन-कई बार हमें मिडिया से पता चलता है कि पुलिस भ्रष्टाचार करती है?
उत्तर- यह केवल पुलिस की समस्या नही है यह सोसायटी की भी समस्या है। ऐसी द्गिाकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाती है व सर्विस से हटाने की कार्यवाही भी की जाती है।
प्रद्गन- वाहन चालक नियमों का पालन जब तक करते है जबतकचौराहें पर पुलिस रहती है। उसके बाद नियम तोड़ने लगते है,उन्हें चालान का भय रहता है स्वयंप्रेरित होकर नियम का पालन नही करते?
उत्तर- 95 प्रतिद्गात जनता कानून का पालन नही करती है सिविक सेन्स डेव्हलप होना बहुत जरूरी है। ट्राफिक रूल्स आपकी सेफ्टी के लिये बनाये गये है, हमें उनका पालन करना चाहिये यह नही देखना चाहिए कि वहा पर पुलिस है कि नही है।
प्रद्गन- आई-बस पर विकलांग(हेन्डीकेप्ट )व्यक्ति कैसे पहुॅचेगा जबकी बस स्टाप पर पहुॅचने के लियें रास्ता ही नही है?
उत्तर- हम इस समस्या को आई-बस संचालित करने करने वालो को बतायेंगे।
प्रद्गन- वाहन चालक जेब्रा क्रासिगं पर अपने वाहन खड़े कर देते है, जिससे पद यात्रियों को असुविधा होती है?
उत्तर- ट्राफिक सेन्स के अभाव में इस प्रकार की गलतियॅा वाहन चालक करते है।
प्रद्गन- कई बार नकली पुलिस के व्दारा अपराध करने की द्गिाकायत मिलती है इसके बारे में क्या करना चाहिएं हम कैसे पहचाने कि ये नकली है या असली पुलिस है?
उत्तर- यदि आपको जरा सा भी सन्देह होता है तो आप 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दे,बहुत जल्दी आपके पास पुलिस पहुॅचेगी आप तस्दीग कर सकते है।
प्रद्गन-पुलिस के पास जो उपकरण है वह काफी पुराने हैजब चन्दन नगर में कानून व्यवस्था स्थिति निर्मित हुई थी तब टीयर गैस काफी पुरानी उपयोग की गई थी?
उत्तर- पुलिस के पास आधुनिक उपकरण भी है और जहॅा तक टीयर गैस की बात है काफी लम्बे समय तक उपयोगी बनी रहती है, कई बार अपुष्ट जानकारी मिलने से आप भ्रंमित हो जाते है।
प्रद्गन- रिपोर्ट लिखते समय पुलिस सबके साथ एक जैसा व्यवहार क्यो नही करती?
उत्तर- रिपोर्ट दो प्रकार की होती है संज्ञेय अपराध एवं असंज्ञेय अपराध। असंज्ञेय अपराध में प्राथमिक रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु कोर्ट जाने की समझाईश दी जाती है,जिसका मतलव कई बार कार्यवाही नहीं करना लगा लिया जाता है।
प्रद्गन- नकली पुलिस के बारे में कई बार यह देखने में आया है कि जानकारी होने के बाद भी लोग इसका द्गिाकार हो जाते है क्या यह सम्मोहन का प्रभाव है?
उत्तर- इस संबंध में समय-समय पर जनता को सर्तक रहने के सन्देद्गा दिये जाते है कई बार जागरूक नागरिकों ने ऐसी घटना होने से रोका भी है।
प्रद्गन- पुलिस को कैसे ज्वाईन किया जा सकता है?
उत्तर- पुलिस फोर्स में प्रवेद्गा करने के 4 लेवल होते है ,सभी के लिए परीक्षा देना होता है,जैसे आरक्षक/उप निरीक्षक/डीएसपी/आईपीएस।
प्रद्गन-बहुत से लोग सीट बेल्ट नही लगाते /हेलमेट नही पहनते है, इस संबंध में पुलिस कार्यवाही नही करती है इसे कम्पलसरी होना चाहिए?
उत्तर-ट्राफिक के नियम आपकी सुरक्षा के लिए होते है हर नियम का पालन डण्डे के बल पर नही हो सकता,इसके लिए द्गिाक्षा के साथ-साथ ट्राफिक सेन्स का विकास होना भी बहुत जरूरी है।
प्रद्गन- गॉधी चौक पर जीरो टॉलरेंस जोन वापस शुरू क्यो नही किया जा सकता ।
उत्तर-किसी भी एक स्थान पर ज्यादा बल लगाकर कार्यवाही करना काफी आसान है लेकिन पुलिस के हटने के बाद वही गलती पुनः शुरू हो जाती है इसलियें एक ही स्थान पर ज्यादा व्यवस्था लगाने के स्थान पर पूरे क्षेत्र में आवद्गयकतानुसार बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिद्गिचत करना चाहिए, आवद्गयकता पड़ने पर विद्गोष अभियान चलाया जाता है।
प्रद्गन- एक्सीडेन्ट के मामलों में लोग हेल्प नही करते,क्योकि उन्हे ऐसा लगता है कि पुलिस केस हो जायेगा दूर रहों?
उत्तर- पहले घायल की मदद करना चाहिए इससे किसी भी प्रकार से आपको तकलीफ नही होगी इसके लिये पुलिस आपको परेद्गाान नही करेगी।
प्रद्गन- इन्दौर में कितनी शराब की दुकाने है, उन्हे क्यो नही हटाया जा सकता ?
उत्तर- इसके लिए पृथक विभाग है जो इन्हेंनियंत्रित करता है जहा जनता का विरोध होता है वहा से इन्हें हटाने की कार्यवाही भी की जाती है।
प्रद्गन- यदि किसी के पास लायसेन्स नही हों ओर उसके घर में कोई बीमार हो तो गाड़ी चलाना पड़ती है,ऐसे में उसे गाड़ी चलाने की छूट होना चाहिए?
उत्तर- यह संभव नही है संबंधित व्यक्ति एम्बुलेंस बुलवा सकता है या किसी अन्य की मदद ली जा सकती है।
प्रद्गन- जब पुलिस विना नम्बर की गाडी का चालान बनाती है तो रसीद नही देती ओर जब उनसे यह कहा जाता है कि आगे किसी ने रोक ली तो क्या कहा जायेगा तो कहते है लिम्का-लिम्का कह देना?
उत्तर- इस प्रद्गन के जबाव में डीएसपी श्री अरविन्द तिवारी ने प्रद्गनकर्ता से पूछा ऐसा आपने देखा,आपके साथ हुआ है या आपने सुना है? तब विद्यार्थी व्दारा बताया गया कि उनके व्दारा सुना गया है। विद्यार्थी को बताया गया कि चालान कानूनी प्रकिया के तहत बनाये जाते है सुनी सुनाई बात पर विद्गवास न करते हुये अपने अधिकारों को जाने और यदि कोई गलत करता है तो उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे।
   इसके अलावा लडको के चालान अधिक बनते है लड़कियों के कम, पुलिस कर्मचारियों की फिटनेस, हेलमेट एवं ई-चालान के बारे में भी प्रद्गनपुछेगये जिनके जबाव मोैके पर ही दिये गये। हेमलेट के प्रश्न पर एक बच्चे का कहना था कि मेरे पापा तो हेलमेट पहनते है लेकिन दूसरों के लिये क्या करें, जवाब में बतलाया गया कि इसी प्रकार की भावना सभी में रहे और स्वप्रेरित रहे, तो समस्या स्वतः समाप्त हो जाएगी । 
कार्यक्रम की समाप्ति पर अच्छे प्रद्गन पुछने वाले 3 बच्चों को पुरूस्कृत किया गया जिनके नाम कुमारी प्रियांशी पोरवाल, कुणाल जोद्गाी एवं सौम्या अजमेरा है। आभार प्रदर्शन सौम्या अजमेरा द्वारा किया गया ।

46 आदतन व 30 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 46 आतदन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

47 स्थायी, 24 गिरफ्तारी व 77 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 07 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 47 स्थायी, 24 गिरफ्तारी व 77 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 नवम्बर 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रवि, विशाल, संदीप तथा भारत को पकडा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 नवम्बर 2013- पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राऊ बायपास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले धीरज नगर निवासी मुकेश पिता प्रहलाद (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 18.30 बजे, फोरलेन से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कैलोद निवासी संदीप पिता लक्ष्मीनारायण (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 14.10 बजे, ग्राम उंडवा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजकुमार पिता रामनाथ (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 110 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 नवम्बर 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राखीनगर निवासी बल्लू पिता नाथूलाल (20), दुर्गानगर निवासी दिलीप पिता कमल बोरासी (24) तथा भगतसिंह नगर निवासी सतीश पिता भगवत प्रसाद (21), परदेशीपुरा निवासी शेलेन्द्र पिता नरेन्द्र प्रजापत (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 देशी कट्‌टे, जिंदा कारतूस तथा 01 छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 20.40 बजे, बड़ला खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले खजराना निवासी तोफीक पिता मोहम्मद शाबिर (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
             पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 10.00 बजे, मोती तबेला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलेविशाल नगर बाणगंगा निवासी पप्पू पिता मोहनलाल शर्मा (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 19.35 बजे, बॉम्बे बाजार चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मोहनपुरा निवासी मोहम्मद आशीक पिता सलीम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 20.05 बजे, लाहिया कॉलोनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विक्की उर्फ विक्रम पिता राजू कश्यप (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 10.00 बजे, नंदानगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रूपेश पिता यशवंत (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
              पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 11.30 बजे, गोल चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेश चौक आजादनगर निवासी शाहनवाज पिता मोहम्मद जाकिर (31) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 13.10 बजे, जिला अस्पताल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पाटनीपुरा निवासी मगन पिता सुभाष (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2013 को 12.15 बजे, स्कीम नं. 103 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इदरीश नगर निवासी राहुल उर्फ देवेन्द्र पिता नंदकिशोर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।