अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस व्दारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । आज यातायात पुलिस व्दारा ३१० दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द वाहन चलाते समय हंेलमेट धारण न करने पर कार्यवाही की गयी।
आज कार्यवाही में यातायात पुलिस व्दारा ५२२ चालान बनाये जाकर ३७,३०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया । जिसमें ३१० चालान हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द,१८ चालान चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर,सिटी वेन तथा टाटा मैजिक वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय वर्दी न पहनने पर १५, सिटी वेन तथा टाटा मैजिक वाहनों के रॉग पार्क सवारी बैठाते पाये जाने पर ४४ वाहनों के चालान,बिना वर्दी आटोरिक्शा चालकों के विरूध्द १९ चालान तथा आटोरिक्शा बिना मीटर यात्रियों को लाने ले जाने पर २९ चालान,रॉग पार्क अन्य वाहनों के ८७ चालान बनाये गये । इसके साथ ही साथ यातायात पुलिस के पेंथर स्क्वाड व्दारा ११० वाहन चालकों पर यातायात नियमों के उल्लंधन पर जारी किये गये ।