Tuesday, May 31, 2011

हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस व्दारा लगातार कार्यवाही

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक को  पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस व्दारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । आज यातायात पुलिस व्दारा  ३१० दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द वाहन चलाते समय हंेलमेट धारण न करने पर कार्यवाही की गयी।
       
                आज कार्यवाही में यातायात पुलिस व्दारा ५२२ चालान बनाये जाकर ३७,३०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया । जिसमें ३१० चालान हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द,१८ चालान चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर,सिटी वेन तथा टाटा मैजिक वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय वर्दी न पहनने पर १५, सिटी वेन तथा टाटा मैजिक वाहनों के रॉग पार्क सवारी बैठाते पाये जाने पर ४४ वाहनों के चालान,बिना वर्दी आटोरिक्शा चालकों के विरूध्द १९ चालान तथा आटोरिक्शा बिना मीटर यात्रियों को लाने ले जाने पर २९ चालान,रॉग पार्क अन्य वाहनों के ८७ चालान बनाये गये । इसके साथ ही साथ यातायात पुलिस के पेंथर स्क्वाड व्दारा ११० वाहन चालकों पर यातायात नियमों के उल्लंधन पर जारी किये गये ।

०६ आदतन, २६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी, ०३ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३१ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० मई २०११ को ०१ फरारी, ०३ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ३० मई २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमएक्सओ टॉवर के पास छोटी ग्वालटोली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मुकेष पिता हरिकिषन, राजा पिता भूरा खान तथा करीम पिता शौकत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३०० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ मई २०११- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ३० मई २०११ को ०७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामपुरिया फाटा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले देवकरण पिता बाबूलाल (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ३० मई २०११ को १६.२५ बजे ग्राम पानोर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले फतेह सिंह पिता भैरूसिंह (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३१ मई २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ३० मई २०११ को २३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नौलखा टैम्पो स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १८ आजाद नगर इंदौर निवासी प्रवीण पिता देवीदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।   
             पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ३० मई २०११ को १९.०० बजे बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामपुरिया निवासी मुकेष पिता सुखदेव भील (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।   
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।