इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2013- दिनांक 29/05/13 की रात्री 01.00 बजे अज्ञात 04 बदमाशों ने यूनानी कॉलेज के चौकीदार सुखराम पिता गेंदालाल भील की टापरी पर जाकर बाहर खटिया पर सोये सुखराम व उसकी पत्नि रेखाबाई के साथ लाठी से मारपीट कर रेखाबाई के पैर के चांदी के एक जोड़ कड़े नगदी 15 हजार तथा एक मोबाईल फोन लूट लिया तथा टापरी में पेटी पर रखे एक जोड़ चांदी के कड़े, एक जोड झुमकी, करदनी, पायजेब लूटकर ले गये। रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 381/13 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया, दौराने विवेचना गायत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर रेवसिंह पिता दिव्या भील, मुकेश रड़ू भील, भड़कसिंह पिता करमसिंह भील फरार मिले, जिन्हे तलाश कर पूछताछ की तो साथी रड़ू के साथ अपराध करना स्वीकार किया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर चांदी के जेवर वजनी 1290 ग्राम कीमत करीबन 59 हजार रूपयें जप्त किये गये। आरोपी रड़ू फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी रेवसिंह, मुकेश, भड़कसिंह का पुलिस रिमांड लिया गया है, इनसे अन्य अपराधों में पूछताछ की जा रही है।
Thursday, July 4, 2013
02 आदतन व 01 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 स्थायी, 28 गिरफ्तारी व 99 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जुलाई 2013 को 05 स्थायी, 28 गिरफ्तारी व 99 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2013 को 09.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अरविंदो अस्पताल के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले मांगलिया निवासी किट्टू पिता रामजी(19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2013 को 13.45 बजे ग्राम मांगलिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मोहन सिंह पिता दशरथ (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2013 को 15.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अगरबत्ती कॉम्पलेक्स इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मारूती नगर इंदौर निवासी राजवीर पिता बलवीर सिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2013 को 19.00 बजे राजवाड़ा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आदर्श इन्दिरा नगर इंदौर निवासी राहुल पिता प्रदीप (20) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)