Thursday, June 29, 2017

कपडा दुकान से कपडा खरीदने के बहाने चोरी करने वाली महिला रंगे हाथ गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017- शहर में हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा दिए गए है| उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेष गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना आजाद नगर द्वारा महिला गैंग की एक सदस्य को पकड़ने में सफ़लता प्राप्त की है |

थाना आजादनगर द्वारा आज दिनांक 29-06-17 को चोरी करने वाली महिला गैंग को पकडने मे सफलता मिली है| जो पकडे खरीदने के बहाने दुकान पर जाती है, और वहां पर दुकानदार को बातो मे उलझाकर उनके वहा से चोरी करती है। थाना खजराना पर किरण धाकड पति प्रेमनारायण धाकड जाति धाकड उम्र 28 वर्ष नि 197 मयुर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी मयुर नगर मे स्थित कपडा दुकान पर चार महिलाये कपडा खरीदने के लिये आयी थी। जिनके द्वारा दुकान पर फरियादी को अकैला पाकर बातो मे उलझा कर दुकान से साडी व ब्लाउज के बंडल बैग मे छुपा लिये और वहां से जाने लगी जिसको दुकानदार की चौकस निगाह होने से उसको पता चल गया और उसने तुरंत 100 नंबर लगाया| जिससे वहां पर पर एफआऱवी व बीट के आर ओम व रविशंकर पहुच गये। और पुलिस द्वारा उक्त महिलाओ को पकड़ा गया| तथा पकडी गयी महिला का नाम अनिता पति विमल जाति सांसी उम्र 40  वर्ष नि गांव सिया थाना बी एन पी देवास है। उक्त महिलाओ द्वारा दुकान से साडी का एक बंडल जिसमे 10 साडी और ब्लाउंज का एक बंडल जिसमे 25 पीस जिनकी कीमत करीब 10 हजार रुपये है, जब्त करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। महिलाओ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/17 धारा 379 भादवि का कामय किया गया है।  आरोपी से उसके साथी महिलाओ के बारे मे पूछताछ की जा रही है जिससे उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा सके है। 

12 साल से फरार आरोपी क्राईम ब्रॉच की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे इनामी आरोपियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश  निर्देश दिए ।
जिसके तारतम्य में क्राईम ब्रांच ने एक टीम का गठन कर फरारी स्थाई वारंटीयों की धरपकड हेतु कार्यवाही की गई। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना सराफा के अप. क्रमांक 13/05 धारा 420 , 467, 468 ,120 बी में  बैंक ऑफ इण्डिया से फर्जी दस्तावेज वनाकर धोखाधडी के मामले में 12 साल से फरार चल रहा आरोपी अभिषेक अग्रवाल उर्फ पंकज मित्तल  पिता लोकेद्गा अग्रवाल उर्फ महेन्द्र मित्तल नि. 28/2 आर एन टी मार्ग मुराई मोहल्लाछावनी थाना संयोगितागंज इंदौर अपना स्थायी निवास छोडकर सिलीकान सिटी एबी रोड राऊ में किसी मल्टी में निवास कर रहा है, जब सूचना की तस्दीक टीम द्वारा की गई, तो आरोपी अभिषेक अग्रवाल उर्फ पंकज मित्तल पिता लोकेद्गा अग्रवाल उर्फ महेन्द्र मित्तल, सिलीकान सिटी क्षेत्र में घूमता मिला । जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अभिषेक अग्रवाल उर्फ पंकज मित्तल बताया और अधिक पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया कि वह थाना सराफा के किसी अपराध में धारा 420 भादवि. में फरार चल रहा है।
थाना सराफा से जानकारी प्राप्त करने पर यह पता चला कि आरोपी अभिषेक अग्रवाल उर्फ पंकज मित्तल  पिता लोकेद्गा अग्रवाल उर्फ महेन्द्र मित्तल नि. 28/2 आर एन टी मार्ग मुराई मोहल्ला छावनी थाना संयोगितागंज इंदौर अप. क्रमांक 13/05 धारा 420ए 467ए 468ए 120 बी में विगत 12 साल से फरार चल रहा है।

      आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि फरारी के दौरान मैं शहर के आसपास घूमता रहा और लोगो के घर जाकर ज्योतिषी का कार्य करता था बाद आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सराफा के सुपुर्द किया गया।

फरार चल रहा ईनामी आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे इनामी आरोपियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश  निर्देश दिए ।
            क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लागाने हेतु अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर वर्तमान समय के फरार बदमाशों की जानकारी हासिल की गई। तथा साथ ही इंदौर शहर व आसपास के जिलो खण्डवा, रतलाम, धार में फरारी काट रहे  आरोपियों की तलाश क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जा रही थी। इसी दरमियान थाना खजराना जिला इंदौर के अप.क्र.162/16 धारा 420,467,468,471,120 बी, भादवि व 161/16 धार 420,467,468,471,120 बी, भादवि में फरार आरोपी  अर्जुन साल्वे पिता स्व. भैरुजी साल्वे उम्र 48 साल निवासी पाटनीपुरा इंदौर को थाना खजराना के सदर प्रकरण में थाना खजराना के साथ कार्यवाही में आरोपी को पाटनीपुरा स्थित आरोपी की दुकान के पास से पकडा है ।
               पुलिस टीम को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी अपने परिवार के साथ रहता है उसके साथ एक ही परिवार बडे भाई आनंद साल्वे उम्र 54 साल निवासी 48 पाटनीपुरा इंदौर सब्जी का ठेला पाटनीपुरा में लगाता है  ,रामभऊ उम्र 65 साल निवासी मालवा मील में नौकरी करते थे अब रिटायर्ड हो गये है। और पिछले बीस साल की उम्र से अपराध जगत की दुनिया में आ गया था। तब उसने पहली बार थाना परदेशीपुरा में मारपीट व झगडे की बारदात की थी उसके बाद आरोपी लगातार अपराध करता रहा ओर थाना तुकोगंज थाना राजेन्द्र नगर, थाना एमआईजी में  कुल मिलाकर 15-20 केस है जिसमें हत्या ,हत्या का प्रयास ,मारपीट जैसे केस दर्ज है । 
             पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आज से 15 साल पहले इस्लाम पटेल अन्नु पटेल का भाई निवासीखजराना ने प्लाट मुझे दिया था, जो न्यायनगर इंदौर में स्थित है, और राजू शर्मा निवासी विजयनगर इंदौर को यह प्लाट दे दिया । जिसकी जांच खजराना पुलिस कर रही थी । हम तीनो पर  5000-5000 हजार का इनाम घोषित हुआ है तो में हाइकोर्ट से अपनी जमानत कराने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान मुझे क्राइम ब्रांच ने पकड लिया है ।
                        आरोपी से पूछताछ की जा रही है उक्त सदर प्रकरणो में आरोपी के अन्य दो साथियो राजेश उर्फ राजू शर्मा पिता सुदर्शन शर्मा निवासी 229 स्कीम 54 इंदौर व इस्लाम पिता इशाक पटेल निवासी खजराना इंदौर के बारे में पूछताछ कर पतारसी की जा रही है ।

दिनांक- अर्जुन साल्वे पिता स्व. भैरुजी साल्वे उम्र 48 साल निवासी पाटनीपुरा इंदौर मोबाइल नम्बर 99930-00196  ने कथन कर बताया कि में उपरोक्त पते पर रहता हू मेरे साथ मेरे परिवार में मेरे बडे भाई आनंद ,रामभऊ ओर मेरे परिवार के लोग साथ रहते है । मेरा होटल 1ध्1 रोड नेहरु नगर है जो चल नही रही थी तो मेने किराये पर उठा दिया है कुल किराये मेरे पास 25 हजार आ जाता है जिससे मेरा खर्चा चलता रहता है ।मे जब 20 साल का था तब मेने मोहल्ले में झगडा हो गया था तब मारपीटका केस परदेशीपुरा है मुझ पर परदेशी पुरा थाना ,तुकोगंज थाना ,राजेन्द्र नगर थाना ,एमआईजी थाना में केस है मुझ पर कुल मिलाकर 15-20 केस है जिसमें हत्या मारपीट हत्या का प्रयास जैसे केस दर्ज है । मेने आज से 15 साल पहले इस्लाम पटेल (अन्नु पटेल का भाई) निवासी खजराना से राजू शर्मा को एक न्यायनगर में एक प्लॉट दिलवाया था इस्लाम ने अपनी जमीन कालोनाईजर भरत रघुवंशी को बेची थी ओर मुझे भी सौदा कर दिया था उसके वाद 145 का केस मुझ पर ओर राजू शर्मा ओर इस्लाम पर एसडीएम कोर्ट द्वारा लगाया गया है ओर जबरा साहब विचारण चल रहा है कोनसी कोर्ट में विचारण चल रहा है मुझे ठीक से नही पता कि किस कोर्ट में केस चल रहा है उक्त प्रकरण खजराना थाना में चल रहा है ओर हम तीनो पर 5000-5000 हजार का इनाम घोषित हुआ है मुझे जानकारी 4-5 दिन पहले ही हुई थी की कोर्ट से जमानत करानी है आज में नेहरु नगर गली नम्बर 1 में खडा था तब मुझे पुलिस ने पकड लिया है मेरे खास दोस्त बब्लू पिता बाबूलाल निवासी नेहरु नगर इंदौर व संतोष पिता जगन्नाथ उम्र 47 साल निवासी 3 नम्बर नेहरु नगर इदौर में रहता है मेरे केस पार्टनर ओर मेरे अच्छे दोस्त है। 

अवैध मादक पदार्थ गंजा पिने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले नशाखोरो  पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करनें के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक इंदौर पुर्व श्री अवधेष गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना मल्हारगंज द्वारा 4 व थाना खजराना द्वारा 2 लोंगो को नशा करतें हुए गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।
आज दिनांक 29.06.17 को पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा नशाखोंरो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वाराविशेष अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण के दौरान बड़ागणपति होतें हुए सुनसान क्षेत्र बनखंडी हनुमान मंदिर भुतेश्वर रोड़ पहुचे। जहॉं पर 4 व्यक्ति एकांत में मंदिर के पास झाड के नीचे कुछ सुलगाकर पीते हुए दिखे। शंका होने पर पुलिस टीम द्वारा पंचान गोपाल पिता प्रेतनारायण सिसोदिया व दुर्गाप्रसाद पिता नंदराम नायकवार को तलब कर बैठें व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। तथा मौके से  एक जली हुई सिगरेट गाजें वाली, एक माचिस की डिबिया, एक प्लास्टिक की थैली में तकरीबन 8 ग्राम गांजे की पुड़िया व चिल्लम जो की मिट्‌टी की बनी थी, जब्त की गई। पुुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम 1. अनिल पिता जगदीशचंद्र शर्मा उम्र 26 साल निवासी 96 बी राजनगर इन्दौर 2. रवि पिता मोहन सिंह ठाकुर उम्र 27 साल निवासी 392 एफ राजनगर इन्दौर 3. मनोज उर्फ गोलु पिता गोपाल मालवीय उम्र 30 साल निवासी 12 रामनगर इन्दौर 4. अजय पिता नारायण यादव उम्र 40 साल निवासी 46/3 रामगंज जिन्सी इन्दौर का होना बताया।
इशी प्रकार थाना खजराना द्वारा विशेष अभियान के तहत 2 नशाखोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के दरगाह मैदान से 2 व्यक्तियो को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपियों नें अपनें नाम 1. मो. रियासत पिता रियाज अहमद उम्र 36 साल निवासी सुहाना पार्क खजराना 2. वारिस पिता वहाब शाह उम्र 40 साल निवासी ताज नगर खजराना  को पकडा गया।
 पुलिस थाना मल्हारगंज व खजराना द्वारा आरोपियों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए 8/27 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


    उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों कें मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल, उपनि उमाशकंर तोमर, आर 755 धीरेन्द्र, आर 3336 अर्जुन की महत्वपुर्ण व सराहनिय भुमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 116 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 29 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
13 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 10गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2017 को 03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को  20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं. 2 राजाबाग कालोनी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 45/2 राजाबाग कालोनी इंदौर निवासी वरूण पिता विनित ताम्रकार एवं माया उर्फ पलक पति कमल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 500 रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 23.45 बजे, नार्थ तोड़ा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 103 नार्थतोड़ा इन्दौर निवासी मोहित पिता मोहनलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को नया बसेरा एवं 135 रूस्तम का बगीचा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 130 नया बसेरा इंदौर निवासी बबन पिता सीताराम तथा 235 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी रिन्का उर्फ रितेश पिता जगदीश अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 19.45 बजे, बायपास रोड़ राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पाराशर नगर, राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी गोविन्द सिंह पिता सज्जनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 20.00 बजे, भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी लीलाबाई पति जतनसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर चौराहा भेरू मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 4 शिवकंठ नगर बाणगंगा इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 29 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनीआजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2017 को 04 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी व 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कायस्थखेड़ी भट्‌टे के पास सांवेर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, पंथपिपलई उज्जैन निवासी मुकेश पिता विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 230 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी कोगिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकास नगर चौराहा छोटा बांगड़दा रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 268/6 नंदबाग कालोनी इन्दौर निवासी सुनिल पिता रमेश सिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 20.45 बजें, बाबू घनश्यामदास नगर दरगाह के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाबू घनश्यामदास नगर इंदौर निवासी आनंद पिता प्रेम हटकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 21.20 बजें, बक्षीबाग उर्दू स्कूल के पीछे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 149 बक्षीबाग इंदौर निवासी किशन पिता अमरसिंह गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 19.30 बजे, राज नगर डी सेक्टर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राज नगर डी सेक्टर इन्दौर निवासी सूरज पिता हरीश तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंडी प्रांगण बेटमा एवं ग्राम रावद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बजरंगपुरा निवासी महेन्द्र पिता प्रहलाद पारदी, ग्राम रावद निवासी भामासिंह पिता तारूसिंह पारदी तथा ग्राम रावद निवासी रसनसिंह पिता विनुष पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 16.30 बजें, सहयोग नगर तिराहा चंदन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 754 आकाश नगर इंदौर निवासी गुलशन सिंह पिता चिराग सिंह को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को 21.00 बजें, भूतेश्वर नाले की पुलिया के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 109 नयापुरा एरोड्रम इंदौर निवासी दीपक उर्फ भूरा पिता लक्ष्मणसिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।