Saturday, April 28, 2012

पुलिस एवं गैर शासकीय संस्थाएं मिलकर करेगी अपराधियों को समाज की मुखय धार में जोडने का प्रयास


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस एवं नेशनल चिल्ड्रन्स फण्ड नई दिल्ली के सहयोग से जोन स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय होटल श्रीमाया ए.बी. रोड, इन्दौर में किया गया। आयोजित कार्यशाला का उद्‌घाटन इन्दौर जोन की पुलिस महानिरीक्षक सुश्री अनुराधा शंकर, भापुसे द्वारा किया गया। कार्यशाला में श्री ए.साई मनोहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, श्री डी. श्रीनिवास वर्मा पुलिस अधीक्षक इन्दौर, श्री आर.पी. सिंह पुलिस अधीक्षक खरगौन, श्री अविनाश शर्मा पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर, श्री हरिनारायण चारी मिश्रा पुलिस अधीक्षक खण्डवा, श्री सुशान्त सक्सेना पुलिस अधीक्षक धार एवं श्रीमती कृष्णावेणी देसावातु पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री विनीत कपूर सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुखयालय भोपाल, रेन्ज अजाक पुलिस अधीक्षक श्री मलय जैन एवं जिलो के अन्य अधिकारियों के साथ कार्यशाला में भाग लिया गया। कार्यशाला में चाईल्ड लाईन के श्री दीपेश चौकसे, संस्था पहल के श्री प्रवीण गोखले, एवं अन्य एन.जी.ओं  द्वारा भाग लिया गया।
        उद्‌घाटन सत्रको संबांेधित करते हुए सुश्री अनुराधा शंकर, पुमनि इन्दौर जोन द्वारा बताया गया कि कंजर, सिकलीगर, पारदी, भील बांछड आदि समुदायों के बच्चों स्लम ऐरिया में रहते है और अपराधों की ओर अग्रसर होते है। पुलिस एवं समाज सेवी संस्थाओं का यह कर्तव्य है कि ऐसे बच्चों के पुर्नवास, शिक्षा एवं रोजगार के अन्य साधनों पर समुचित ध्यान दिया जाकर उन्हे समाज में अच्छा व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया जावें। आपके द्वारा बांछडा जाति की एक महिला के पुर्नरूत्थान में पुलिस उप निरीक्षक एवं तत्पश्चात न्यायाधीश की परीक्षा उर्त्तीण करने एवं उन्हे समाज में रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किये जाने के जीवंत प्रसंगो से अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। आपके द्वारा हाल ही में खरगौन में सिकलीगरों से जप्त हथियारों के जखीरे एवं उनके निर्माण में छोटे-छोटे बच्चों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। आपके द्वारा समाज सेवी संस्थाओं से यह भी आग्रह किया गया कि ऐसे समुदायों के पुनरूत्थान हेतु उनके रोजगार के साधन एवं वर्तमान में हो रही आय के विकल्प को भी ध्यान में रखने की बात कही।
        कार्यशाला के अगले सत्र में डॉ. के.सी.जार्ज, नेशनल चिल्ड्रन्स फण्ड नई दिल्ली द्वारा इस कार्यशाला के बाबत अवगत कराया गया एवं प्रत्येक जिलो के अधिकारियों की एक टीम गठित कर अपने जिलों में व्याप्त सामाजिक समस्याओं पर प्रोजेक्ट तैयार करने की कवायद भी कराई गई जिसमें जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों द्वारा अपनी टीम के साथ भाग लिया जाकर अलग-अलग प्रोजेक्ट तैयार किये गयें। कार्यशाला के दौरान डॉ. डांगी द्वारा थेलेसिमिया नामक घातक बीमारी से होने वाले दुष्परिणामों एवं प्रदेश में उसकी भयावहता पर प्रकाश डाला एवं इस बाबत एक डॉक्युमेंटरी फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
        आयोजित कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक महोदया द्वारा जोन के सभी पुलिस अधिकारियों को संबांेधित करते हुए कहा गया कि, वे अपने जिलो के एनजीओ से सम्पर्क कर अपराधिक गतिविधियों की ओर अग्रसर होने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर, सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हे लाभान्वित करते हुए समाज की मुखय धारा में जोडने का प्रयास किया जावें जिससे अपराधो में कमी हो सकें साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति भी अपराध से दूर हो सकें।
समापन सत्र श्री डी श्रीनिवास वर्मा, पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वाराअधिकारियों को संबांेधित करते हुए ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से भविष्य मे ंनिश्चित सफलता मिलने की संभावनाओं पर जोर देते हुए पूर्व के संस्मरणों से समापन सत्र की प्रासंगिकता को सार्थक किया गया।

सिमी की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अप्रैल 2012- अनवर आत्मज हाजी अब्राहित (40) जाति खत्री निवासी 39 लावरिया भेरू, इंदौर का सिमी सदस्य अबरार में पिछले पांच वर्षो से संपर्क रहा है। पिछले दोवर्षों में संपर्क बढ़ा है।
        औरंगाबाद में गिरफ्तार आरोपी अबरार से पूछताछ में पता चला कि अनवर द्वारा पिछले दो वर्षो से अबरार की मदद की जा रही थी। पूर्व में अनवर कमानी बनाने का कार्य करता था। कुछ वर्षों से इसके पास ट्रक हैं, जिनसे यह ट्रान्सपोर्टर का कार्य कर रहा था। वर्तमान में पुनः इसने कंपनी का काम ट्रांसपोर्ट नगर में प्रारंभ किया है। मार्च 2012 में यह, अबरार व एक अन्य सिमी सदस्य को लेकर अपने वाहन से औरंगाबाद गया था। हर रंग की बोलेरो गाड़ी का उपयोग किया था, जो इसके भाई इकबाल की गाड़ी थी।
        कल मध्यप्रदेद्गा एटीएस, जिला पुलिस बल व महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त टीम द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया है।

अवैधसी.डी. का जखीरा पकड़ा

इन्दौर -दिनांक 28 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय व उपपुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में हो रही अवैध सी.डी. के कारोबार को रोकने के लिये निर्देद्गा दिये थे। इस कार्य हेतु सउनि विजेन्द्रसिंह जाट और उनकी टीम को लगाया गया। उक्म टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर महारानी रोड पर स्थित रवि रेडियो एण्ड म्यूजिक सेंटर पर दबिस दी जहां से करीबन 4 से 5 हजार तक की नयी फिल्मो की टी.सीरीज व व्हीनस कंपनी की कॉपीराईड  सीडियां जप्त की जिसमें कल रिलीज हुई फिल्म तेज व अन्य को जप्त कर लिया गया है तथा आरोपी रवि पिता मोहनलाल निवासी लाडका नगर इंदौर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया। आरोपी को पकड़ने में प्रधान आर. रजाक, दीपक पवार, आर. श्याम पटेल, रणवीर, संदीप का सराहनीय योगदान रहा।

02 आदतन, 02 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जोअपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

50 स्थाई, 46 गिरफ्तारी व 134 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अप्रैल 2012 को 50 स्थाई, 46 गिरफ्तार व 134 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 13 आरोपी गिरफ्तार

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 13 आरोपी गिरफ्तारन्दौर -दिनांक 28 अप्रैल 2012- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंडारी मील के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए हितेन्द्र, रोहित, हर्ष, अर्जुन, धमेन्द्र, रितेद्गा, मनोज,संतोष, भरत, राजेद्गा, तुषार तथा गोपाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8 हजार 50 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2012 को 22.30 बजे 22/2 लुनियापुरा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहले वाले प्रदीप पिता नंदन (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार 120 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी 02 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अप्रैल 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2012 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हार खाड़ी बाणगंगा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 182 पैलेस कॉलोनी निवासी कालीचरण पिता कद्गोरिया (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2012 को 14.15 बजे लाल मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले फुटपाथ सियागंज निवासी कमलपिता फक्कू भीलाला (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।   
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अप्रैल 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2012 को 14.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसिद्धी मंदिर के पीछे अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जीतू पिता मनोज (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सिमी गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अप्रैल 2012- अनवर आत्मज हाजी अब्राहित (40) जाति खत्री निवासी 39 लावरिया भेरू, इंदौर का सिमी सदस्य अबरार में पिछले पांच वर्षो से संपर्क रहा है। पिछले दोवर्षों में संपर्क बढ़ा है।
        औरंगाबाद में गिरफ्तार आरोपी अबरार से पूछताछ में पता चला कि अनवर द्वारा पिछले दो वर्षो से अबरार की मदद की जा रही थी। पूर्व में अनवर कमानी बनाने का कार्य करता था। कुछ वर्षों से इसके पास ट्रक हैं, जिनसे यह ट्रान्सपोर्टर का कार्य कर रहा था। वर्तमान में पुनः इसने कंपनी का काम ट्रांसपोर्ट नगर में प्रारंभ किया है। मार्च 2012 में यह, अबरार व एक अन्य सिमी सदस्य को लेकर अपने वाहन से औरंगाबाद गया था। हर रंग की बोलेरो गाड़ी का उपयोग किया था, जो इसके भाई इकबाल की गाड़ी थी।
        कल मध्यप्रदेद्गा एटीएस, जिला पुलिस बल व महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त टीम द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया है।

अवैध सी.डी. का जखीरा पकड़ा

इन्दौर -दिनांक 28 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय व उपपुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में होरही अवैध सी.डी. के कारोबार को रोकने के लिये निर्देद्गा दिये थे। इस कार्य हेतु सउनि विजेन्द्रसिंह जाट और उनकी टीम को लगाया गया। उक्म टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर महारानी रोड पर स्थित रवि रेडियो एण्ड म्यूजिक सेंटर पर दबिस दी जहां से करीबन 4 से 5 हजार तक की नयी फिल्मो की टी.सीरीज व व्हीनस कंपनी की कॉपीराईड  सीडियां जप्त की जिसमें कल रिलीज हुई फिल्म तेज व अन्य को जप्त कर लिया गया है तथा आरोपी रवि पिता मोहनलाल निवासी लाडका नगर इंदौर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया। आरोपी को पकड़ने में प्रधान आर. रजाक, दीपक पवार, आर. श्याम पटेल, रणवीर, संदीप का सराहनीय योगदान रहा।