इन्दौर-दिनांक
20 सितम्बर 2016-इन्दौर
शहर के नागरिकगणों की समस्याओं एवं परेशानियों के निराकरण हेतु उप पुलिस
महानिरीक्षक शहर इन्दौर कार्यालय में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई के
अन्तर्गत आज दिनांक 20.09.16 को विभिन्न विषयों की कुल 128
शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें मुखय रूप से पति-पत्नी विवाद, जमीन
संबंधी विवाद, मकान मालिक-किरायेदार विवाद, महिला
अपराध एवं वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।
उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त सभी
शिकायतकर्ताओं की सभी समस्याओं को सुना जाकर, इनके त्वरित निराकरण हेतु
संबंधित अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। Tuesday, September 20, 2016
चोर गिरोह के सात शातिर आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवर, दो मोबाईल फोन तथा एक एलईडी टीवी सहित कुल तीन लाख रूपये का माल बरामद
इन्दौर-दिनांक
20 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की
वारदतों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं
असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने
के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा एक चोर गिरोह के सात आरोपियों को लगभग तीन लाख के माल
मश्रुका सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही चोरी व
नकबजनी की घटनाओं पर नियत्रंण व आरोपियों की पतारसी हेतु, पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री डी कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्रिवेदी
के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार
पाटीदार के नेतृत्व में, थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को
आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर,
कार्यवाही
करते हुए सात संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा गया, जिनसे पूछताछ
में सोने चादी के जेवर ,मोबाईल फोन, एलईडी टीवी सहित
अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया हैं। पकडे गये आरोपियों के नाम निम्नलिखित है-
1. जाहीद
उर्फ कल्लु शाह पिता मुनव्वर शाह (21) निवासी गोल्डन स्कूल के सामने न्यू
फ्रेंडंस कालोनी इंदौर,
2. शानु
उर्फ सोनू पिता रियाज भिस्ती (19) नि. खजुर वाले बाबा की दरगाह के सामने
नाले पार ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर,
3. इमरान
उर्फ बाबू पिता मुस्ताक (28) निवासी कब्रिस्तान के पास ग्रीन पार्क
कालोनी इंदौर,
4. विनय
मेडा पिता कैलाश चंद्र मेडा (21) नि.
लक्ष्मी होटल के पास अर्जुन कालोनी इंदौर,
5. दीपक
मेडा पिता कैलाश चंद्र मेडा (27) नि.
लक्ष्मी होटल के पास अर्जुन कालोनी इंदौर,
6. जावेद
पिता सईद (27) निवासी ड्रायमंड पैलेस कालोनी इंदौर,
7. भय्यू
उर्फ रईश पिता रहीम (28) निवासी ग्राम बांक धार रोड़ इंदौर
उक्त चोर गिरोह के द्वारा सूने मकानों पर रेकी
कर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा उक्त सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया
गया है तथा इनके कब्जे से चोरी एवं नकबजनी का माल जिसमें सोने चांदी के जेवरात व दो मोबाईल फोन तथा एक
सेमसंग कंपनी की एलईडी टीवी सहित कुल तीन लाख रूपये का माल जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में से जावेद, सोनू, इमरान अपराधिक
प्रवृत्ति के होकर इनका पूर्व आपराधीक रिकार्ड है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से
चोरी के अन्य अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त चोर गिरोह के आरोपियों को पकड़ने में
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी
टीम के उनि. अशरफ अली अंसारी, उनि. विशाल यादव, उनि.
विरेन्द्र वरकरे, आर. पंकज सांवरिया तथा आर. आरिफ खान की सराहनीय
भूमिका रही।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 96 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर
20 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 सितम्बर 2016 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04
गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
20 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 सितम्बर 2016 को
04 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते मिलें,
07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
20 सितम्बर 2016-पुलिस थाना एमआईजीद्वारा कल दिनांक 19
सितम्बर 2016 को 21.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर, छोटी भमोरी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, संजय पिता कन्हैयालाल, कृष्णा
पिता नारायण जोशी, संतोष पिता अशोक मराठा, सांईराम उर्फ
विकास पिता मनोहर, किशन पिता शैलेन्द्र अग्रवाल, अमन
पिता राजेश अग्रवाल तथा सोनू उर्फ प्रकाश पिता ताराचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
इन्दौर
20 सितम्बर 2018 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 19
सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
12
गैर जमानती वारन्टी, 43 गिरफ्तारी तथा 109
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
19 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को
36 गैर जमानती, 68गिरफ्तारी तथा 104
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की
गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
20 सितम्बर 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
19 सितम्बर 2016 को 21.45 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जिन्सी हाट मैदान से सट्टे की
गतिविधि में लिप्त मिलें, 2 जिन्सी हाट मैदान इन्दौर निवासी अजय
उर्फ अज्जू नामदेव पिता बालकृष्ण नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
20 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 19
सितम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के
घर के सामने ग्राम वसी पीपरी से अवैध शराब बैचते हुये मिलें, यहीं
रहने वाले मोजी सिंह पिता मोती सिंह बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1440 रूपयें कीमत की 12 बॉटलअवैध बीयर जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)