Thursday, March 13, 2014

क्राईम प्रिवेन्शन एज्युकेशन प्रोग्राम







इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2014- क्राईम प्रिवेन्शन एज्युकेशन प्रोग्राम का आयोजन प्रातः 11 बजे से 01.30 बजे तक स्थानीय मेडीकेप्स कॉलेज में किया गया । इस प्रोग्राम में इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी,पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता,पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षेत्र श्री आबिद खान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अरविंद तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विजय पंवार,श्री गोविन्द रावत,श्री अरविंद तिवारी,एवं श्री विक्रमसिंह रधुवंशी, मेडीकेप्स कॉलेज के चेयरमेन श्री मित्तल, वाईस चेयरमेन श्री अग्रवाल, चीफ एज्युकिटिव डायरेक्टर डॉ. शमशेर सिंह, सहित कॉलेज के लगभग 700 बच्चों की उपस्थिति रही । 
        कॉलेज में बच्चों व्दारा बड़े ही बेबाक तरीके से महिला उत्पीड़न से सम्बधित अपराधों एवं सामान्य अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में पुलिस एवं प्रशासनिक कार्यवाही के सम्बन्ध में कई रोचक प्रश्न किये गये ।
         कॉलेज के बच्चों व्दारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता व्दारा बहुत ही सहजता से दिये गये । वर्तमान में अपराधों की रोकथाम में आधुनिक संसाधानों के माध्यम से की जाने वाली पुलिस एवं प्रशासनिक के माध्यम कार्यवाही की जानकारी देकर इन संसाधानों का उपयोग कर स्वयं अपनी सुरक्षा तथा समाज की सुरक्षा सम्बन्धी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । 
प्रश्नः- विगत 8 वर्षो से एम.पी. अपराधों में सबसे टॉप पर है,इसमें सिटीजन कॉप एप्लीकेद्गान किस प्रकार से मदद करेगी । 
उत्तरः-सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के मदद से आप अपराधों की तत्काल शिकायत कर पुलिस मदद प्राप्त की जा सकती है । इसी प्रकार पुलिस कन्ट्रोलरूम के 100 नम्बर एवं महिलाओं हेतु 1090 टोल फ्री नम्बर पर सूचना देकर शिकायत एवं पुलिस कार्यवाही प्राप्त की जा सकती है ।  
प्रश्नः- उपनगरीय बस बहुत स्पीड में चलती है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी होती है ।
उत्तरः-विशेष रूप से उपनगरीय बसों तथा अन्य यात्री बस वाहनों के विरूध्द ओव्हर स्पीड पर कार्यवाही हेतु हाल में यातायात पुलिस के पास स्पीड राडार यंत्र के माध्यम से लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है इसके अतिरिक्त गति को नियंत्रित करने हेतु आरटीओ इन्दौर द्वारा स्पीड गवर्नर भी लगवाये जाते है ।प्रश्नः- सी.सी.टीवी.कैमरे की रिकॉर्डिग पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है ? 
उत्तरः-अपराधों की रोकथाम में सी.सी.टी.वी.की अहम भूमिका है। कई अपराधों की पतारसी सी.सी.टी.वी. केमरे के माध्यम से प्राप्त किये चित्रों के आधार पर की गयी है ।
प्रश्नः- रहवासी क्षेत्र में एवं उनके आस-पास कई शराब की दुकाने अभी भी लगी है,जहॉ आपराधिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, ऐसी दुकानों को शहरी सीमा से बाहर क्यों नहीं किया जाता है ?
उत्तरः-शासन की स्कीम के तहत ऐसे स्थानों पर शराब की दुकानों का आवंटन होने से इनको हटाने हेतु पुलिस कार्यवाही तो नहीं की जा सकती है,लेकिन ऐसे स्थानों पर लगभग प्रत्येक क्षेत्र में आस-पास पुलिस चौकी अथवा पी.सी.आर.वेन के माध्यम से लगातार पेट्रोंलिंग कर इन असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । 
प्रश्नः- पुलिस में भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु क्या कार्यवाही की जाती है ?
उत्तरः-पुलिस में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए सम्बधित दोषी पुलिस कर्मचारियों के विरूध्द विभागीय जॉच की कार्यवाही कर जॉच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त एवं अन्य कठोर विभागीयदण्डात्मक कार्यवाही के प्रावधान है ।  इंदौर पुलिस में प्रत्येक वर्ष लगभग 20 कर्मचारियों/अधिकारियों को जांच में दोषी पायें जाने पर बर्खास्त किया है इसके अलावा अन्य सजा जैसे वेतनवृध्दि रोकना,पदोन्नती रोक देना,वेतनवृध्दि से अवनत करना ऐसे विभागीय कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के माध्यम से दोषी कर्म./अधिकारियों पर नियन्त्रण किया जाता है।  
       अन्त में पुलिस महानिरीक्षक श्री माहेश्वरी व्दारा बताया कि अपराधों की रोकथाम में आप हमारे साथ जुड सकते है प्रत्येक कॉलेज में 25-50 की संखया में एक ग्रुप तैयार किया जाकर उनका एक एक नोडल ऑफिसर बनाये जायेगें,जो पुलिस सहयोगी के रूप में अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों पर कार्यवाही में सहयोग प्राप्त किया जावेगा । 
  उत्कृष्ट सवाल पूछने वाले प्रथम तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।

30 आदतन, 32 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 30 आदतन तथा 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 स्थायी, 61 गिरफ्तारी, 227 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 25 स्थायी, 61 गिरफ्तारी व 227 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2014- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को   16.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, तीन मऊड़ी टेकरी के पास ग्राम माचल से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतेमिलें राजा पिता मनीराम खाती, सचिन पिता देवकरण खाती एवं शंकर पिता प्रभुलाल काछी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1420 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 19.30 बजे, रेल्वे कालोनी मस्जिद के पास महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले चम्पू उर्फ चन्द्रप्रकाश पिता गणेश कैथवास (23) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1430 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 13.30 बजे, लिम्बोदी फाटा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें तिल्लौरखुर्द निवासी दीपक पिता राधेश्याम (53) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 440 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 12.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गाड़ी अड्‌डा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले गाड़ी अड्‌डा झोपड़पट्‌टी निवासी-कृष्णकांत पिता सुम्मी रजत (21) एवं मुराई मोहल्ला इन्दौर निवासी-अंकित उर्फ छब्बू पिता राजेश मोर्य (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 18.40 बजे, जलोदिया पंथ पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम खड़ी निवासी जीवन पिता नागु(30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 13.00 बजे, हिंगोट मैदान गौतमपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले चमार मोहल्ल रूणजी गौतमपुरा निवासी जितेन्द्र पिता जगदीश चौहान (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 15.00 बजे, ओड़ी मोहल्ला धार नाका महूॅ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले तेलीखेड़ा महूं निवासी मोहनलाल शर्मा पिता उदयराम (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 360 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 10.45 बजे, धीरज नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले गोविंद कालोनी इन्दौर निवासी राहुल पिता ओमप्रकाश जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 375 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2014- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को  15.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महादेव होस्टल एबी रोड़ मांगल्या से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम ढाबली मांगल्या निवासी कमल पिता मोहनसिंह (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा मय 02 जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को बाणगंगा नाका सांवेर रोड़ इन्दौर एवं लवकुश चौराहा ग्राम भोंरासला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, पेन्जान कालोनीनिवासी-लक्की उर्फ लगड़ा पिता श्रीलाल जायसवाल (23) तथा ग्राम भोंरासला निवासी-विनोद पिता रणजीतसिंह मालवीय (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 20.05 बजे, पलासिया चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, शिवनगर मूसाखेड़ी निवासी रवि पिता भूपेन्द्रसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 17.40 बजे, गली नं-5 नेहरू नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सोमनाथ की नई चाल निवासी रजत पिता कल्याणसिंह बुन्देला (17) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 19.30 बजे, घोड़ा गली कड़वाघाट इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, अहिल्या पल्टन इन्दौर निवासी सरफराज पिता मो. सलीम (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2014 को 11.15 बजे, टी चोईथराम मण्डी चौराहा इन्दौर से अवैधहथियार लेकर घूमते हुये मिले, तेजपुर गड़बड़ी निवासी अनिल उर्फ छोटू पिता रमेश जायसवाल (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।