Wednesday, January 29, 2020

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा नववर्ष पर शियतकर्ताओ को दिये गये गुम मोबाइल। ★ आवेदको को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में 148 मोबाईल फोन किये गये सुपुर्द। ★ सिटीजन कॉप एप्प (Citizen Cop Application) में प्राप्त शिकायतों पर की गई प्रभावी कार्यवाही। ★ वर्ष 2019 मे गुम मोबाईल की शिकायतों में 2882 मोबाईल फोन की पतासाजी की गई जिन्हे थानों के माध्यम से आवेदकों को सुपुर्द किया गया। ★ बरामद मोबाईल फोन कीमती लगभग 30 लाख रूपयें। ★ वन प्लस, सेमसंग,रेडमी, विवों, ओप्पो कम्पनी के मंहगे मोबाईल फोन भी हुये बरामद। ★ शहर में बढ़ा है Online Complaint करने की ओर जनता का रूझान।



इंदौर- दिनांक 29 जनवरी 2020-  इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉपएण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित एवं उचित वांछनीय वैधानिक कार्यवाही क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जा रही हैं।
           इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा की उपस्तिथि में आज  शिकायकर्ताओ को उनके गुम मोबाइल पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में वितरित किये गए । सिटीजन कॉप में गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की सायबर टीम को वर्ष  2019 की शिकायतों का निराकरण करते हुये महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर तथा प्रदेश व देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थें, उन्हें बरामद किया गया। कुल 148 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं। बरामद मोबाईल फोन में 01 एप्पल आई फोन, 2 वन प्लस, 33 सेमसंग, 24 ओप्पों, 32 वीवों, 36 रेडमी, 03 मोटोरोला, 02 हॉनर, 01 एच.टी.सी. 01 जिओनी, 01 जीयों, 01 माइक्रोमेक्स, 01 नोकिया, 01 टेक्नो , 01 गूगल, 01 आसुस, 01 आईकाॅल कम्पनीयों के हैं।
                                इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच (Crime Branch) द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉप"(Citizen Cop Application) वास्तव में एक Android Phone Application है, जिसे आमजन द्वारा Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपंर्क के अलावा, अन्य महत्वपर्ण फीचर किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाइन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु Report an Incident और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में Online Complaint दर्ज कराये जाने हेतु Report Lost Article की सुविधा मुहैया कराई गई है। Report Lost Article में मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है इसकी कार्यप्रणाली की ऑनलाईन पद्धति होने से आवेदक को थाने अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगें। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम/चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ऑनलाईन शिकायत के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2019 मे 11528 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें कार्यवाही करते हुये 2882 मोबाईल फोन की पतारसी की जाकर आवेदकों को उनके मोबाईल थानों के माध्यम से सुपुर्द किये गये हैं। 148 मोबाईल फोन आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम में सुपुर्द किये जा रहे हैं, जिससे आमजन में ऑनलाईन शिकायत के प्रति जागरूकता आए तथा यह विश्वास हो कि ऑनलाईन शिकायत के माध्यम से भी उनकी गुम वस्तु प्राप्त हो सकती हैं।                   गुम मोबाईल फोन की शिकायतों मे कार्यवाही करते हुये यदि आवेदक का मोबाईल फोन गुम होने के बाद चलना नही पाया जाता हैं, या फिर किसी वजह से खराब हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में मोबाईल सर्च नही हो पाता हैं। आवेदकों द्वारा अन्य गुम सामग्री की ऑनलाईन शिकायत भी सिटीजन कॉप एप पर की जा सकती हैं। मोबाईल फोन गुम होने के बाद अगर उपयोग नही किया जाता हो तो उसे ढूढंना सम्भव नही हैं।
                                ’’इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि ’’सिटीजन कॉप"एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधयों की सूचनायें तथा इससे संबधित शिकायते घर बैठे सीधे ऑनलाईन पद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहुचायें । इससे न केवल आपकी समय की बचत होगी बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद प्रदाय करेगा ।                      
मोबाईल गुमने/चोरी होने पर शिकायत करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज करें (Process Of Complaint)
* प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें (Download)
* खोए/चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें (Select Option)
* एग्री करें (Agree )
* खोई/चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें- MOBILE+SIM CARD(select)
*             पूर्ण फार्म भरें (Fill Complete Form)
*             बिलध/थाने की शिकायत कॉपी की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें (Uploaded Photo
* सबमिट करे (Submit)
* कन्फर्म करें (Confirm)
*कंप्लेन नंबर सेव करें (Save )
*मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज ALTERNATE मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जायेगा ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 135 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 29 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 135 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

19 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी एवं 146 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 07  गैर जमानती 42 गिरफ्तारी एवं 146 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआॅ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से बिजली के खंम्बे के नीचे कर्बला मैदान खजराना एंव स्टार चैराहे  इन्दौर से ताश पत्तों के व्दारा हार-जीत का दांव लगाकर जंुआ खंेलते हुये मिले, सरफराज, हुसैन, सलमान, शाहरूख, इम्तियार, इलियाज तथा विक्की, अर्जन,रवि, चंदन  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5800 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से इन्दौर से सट्टे गतिविधियो मे लिप्त मिलें 289 बजरंग नगर इन्दौर निवासी सुमित पिता बनारसी दास, 3/3 ओल्ड पलासिया इन्दौर निवासी धीरज पिता राजाराम, 336 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी रूपाली ओझा पिता उमाशंकर ओझा, 84 रविदास नगर इन्दौर निवासी शुभम पिता मुन्नालाल सूर्यवंशी तथा 18/4 सोलंकी नगर निवासी नितिन पिता कैलाश रसेने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टे उपकरणं जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कों 2130 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  भण्डारी पुल के नीचे एम.आर.-4 रोड इन्दौर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 795 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी कालू डागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से ताश पत्तों के व्दारा हार-जीत का दांव लगाकर जंुआ खंेलते मिलें, 149/3 जूना रिसाला इन्दौर निवासी नासिरउघ्दीन तथा 123 सिकन्दराबाद कालोनी इन्दोैर निवासी मोहम्मद हाफिज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत  विभिन्न स्थानो से शराब बेचतें/ले जाते मिले,  42 बाबा की बाग  खजराना निवासी युनुस पटेल, आजाद पटेल का मकान जकरिया कालोनी खजराना इन्दौर निवासी सलीम शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 0220 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 43/3 सत्यसाई बाग बाणगंगा इन्दौर के निवासी ब्रजमोहन साहू पिता राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 1710 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, तेजाजी नगर बायपास रोड इन्दौर निवासी राजेश कुमार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी अनिता बाई को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 1220 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुर्दाखेडी रोड सुरेश की किराना की दुकान के सामने इन्दौर के पास  अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गुर्दाखेडी रोड हातोद निवासी श्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 2340 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, जय जगत कालोनी गेट के पास इन्दौर 136 रामानंद नगर निवासी, धर्मेन्द्र -114 व्दारकापुरी निवासी, सुनील को पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 1630 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम नंदगाॅव इन्दौर निवासी नंदगाॅव मानपुर इन्दौर कैलाश पिता जोहरिया डावर को पकडा गया। प,ुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2700 रूपयें कीमत की 09 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडौली होज फाॅटा पुलिया के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गा्रम बडौली होज इन्दौर निवासी यशवन्त पिता बाबूलाल बागरी ओर खटवाटी रोड देपालपुर निवासी ग्राम धनिया देपालपुर रामकिशोर पिता बापुसिंह कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपय 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 1840 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग मांगलिया के पास सांवेर रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम गंगाघाटी मांगलिया इन्दौर निवासी विक्की पिता भगवानदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से रूपये 1080 की 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास भोजपुर कालोनी बेटमा एवं सगड़ौद चैराहा शिवगढ़ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, धर्मकंुज कालोनी बेटमा निवासी हैदर तथा ग्राम शिवगढ़ निवासी राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25350 रूपयें कीमत की 368 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 1120 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा राऊ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 71 केट रोड़ गुरूकुल कालोनी राऊ इंदौर निवासी सुरेश पिता गंगाधर केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध संतूर जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कोें 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास गाड़ी अड्डा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 150 जबरन कालोनी मरीमाता का बगीचा इंदौर निवासी प्रशांत पिता सुभाष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कोें 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली के सामने मूसाखेड़ी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 219 इंद्रा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 कोें 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ा मदरसा के पास खजराना से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 102 इशाक कालोनी खजराना इंदौर निवासी शादाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेण्ड के पास कनाड़िया बायपास एवं मानवता नगर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 121 एफएच स्कीम नं. 54 इंदौर निवासी यश बंसल तथा 68 सुंदर नगर इंदौर निवासी रजत विजयवर्गीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 5 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी नागेश, कुंदन पिता सुरेश खरोसिया तथा गली नंबर 4 गणेश कालोनी हीरा नगर इंदौर निवासी अंकुश पिता विष्णु राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।