Wednesday, October 9, 2013

पुलिस प्रश्न मंच का आयोजन


इन्दौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2013- श्री वैष्णव प्रबंध संस्थान में पुलिस प्रश्नमंच ''पुलिस व नागरिक संबंध जागरूकता'' का आयोजन किया गया। इस प्रश्नमंच का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, उपपुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, संस्था के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमदास पसारी एवं सचिव श्री कैलाशचंद्र आगार द्वारा किया गया। ''बेहतर ट्राफिक, बेहतर इंदौर '' की तर्ज पर यातायात पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को यातायात जागरूकता पर एक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म भी दिखायी गयी। श्री राकेश जैन ने स्वयं के द्वारा बनाये गये मोबाईल एप्लीकेशन सिटीजन कॉप के उपयोग से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप स्मार्ट फोन के द्वारा सीधे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं एवं सबसे अधिक महत्वपूर्ण फीचर इस एप्लीकेशन का यह है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती हैं। इस एप्लीकेशन के जीपीएस युटिलिटी के द्वारा आप थाने में Report an incidence, Call Police, News Updates, Help me द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम से सिंगल क्लिक कर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस कंट्रोल रूम पर मोबाईल के शेयरऑपरेशन से हर नागरिक "Be an Eye for Indore Police"  ो सकता हैं।
        श्री माहेश्वरी ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुये पुलिस द्वारा उपयोग की जाने वाली उन्नत तकनीकी के बारे में समझाया, उन्होने Cognizable & Non Cognizable अपराध के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया कि पुलिस किस तरह एफआईआर एवं इनवेस्टीगेशन करती हैं। प्रश्नमंच के दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री पसारीजी ने पुलिस महानिरीक्षक महोदय से पूछा कि पुलिस की छवि सुधरने हेतु पुलिस नागरिकों से क्या अपेक्षाएं रखती हैं। इस पर श्री माहेश्वरीजी ने जवाब देते हुये कहा कि नागरिकों को हमेशा पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुये मदद करने को तैयार रहना चाहियें। उपपुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि पुलिस की छवि को बनाने में टीवी सीरीयल एवं मुवीज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग ही सरकार का एकमात्र ऐसा विभाग है जो सत्‌त 24 घंटे कार्य करता हैं। प्रश्नमंच की संयोजक डॉ. सोनल चौधरी थी। प्रश्नमंच का संचालन श्रीमति योगिता मानधन्या एवं श्रीमती भुवनेश्वरी चौहान ने किया। अंतमें आभार प्रदर्शन कार्यकारी निदेशिका डॉ. क्षमा पैठणकर द्वारा किया गया।

मद्य निषेध सप्ताह









इन्दौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2013- महात्मा गांधी की जनमतिथि के उपलक्ष्य में इन्दौर शहर में नारकोटिक्स मुखयालय इन्दौर द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स श्री के.सी.वर्मा के नेतृत्व में सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमति हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन दिनांक 02.10.13 से 08.10.13 तक मनाया गया । उक्त कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण इन्दौर क्षैत्र के स्कूल/कॉलेज तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न चरणों में आयोजित किया गया । सम्पूर्ण सप्ताह का कार्यक्रम निम्नानुसार आयोजित किया गया । 
               दिनांक 02.10.13 को नशामुक्ति हेतु जनजागरण रैली तीन पुलिया चौराहे से आरंभ की जाकर परदेशीपुरा थाने पर समाप्त हुई । जिसमें उस क्षैत्र के श्रमिक वर्ग के कार्यकर्ता, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य नारकोटिक्स पुलिस के अधि./कर्म. एवं थाना परदेशीपुरा के समस्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुये । रैली का शुभारंभ श्रीमति हेमलता कुरील, सहायक पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया । रैली में 500 व्यक्ति सम्मिलित हुये तथापरदेशीपुरा क्षैत्र में नारे लगाते हुये पम्पलेट्‌स का वितरण किया गया एवं समापन के दौरान परदेशीपुरा थाने पर रैली में सम्मिलित सभी सदस्यों को नशामुक्त समाज का निर्माण करने हेतु शपथ दिलवाई गई एवं प्रभुत्व वक्ताओं द्वारा नशे के दुष्परिणाम के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये गये । 
इसी प्रकार चन्दन नगर क्षैत्र में नशामुक्ति जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं स्कूली बच्चे भी सम्मिलित हुये तथा नेत्र परीक्षण शिविर भी प्रजापत धर्मशाला अम्बार नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभुत्व नागरिको द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा उनके द्वारा ऐसे कार्यक्रम की सराहना की गई, कार्यक्रम में लगभग 300 व्यक्ति सम्मिलित हुये ।
               दिनांक 03.10.13 को सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल बडा गणपती चौराहा इन्दौर में जाकर नशामुक्ति अभियान के संबंध में नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा सभा आयोजित की गई तथा नशे के दुष्परिणामों से छात्रों को अवगत करवाया गया साथ ही एन.डी.पी.एस. एक्ट के विभिन्न नियमों प्रावधानों एवं उसके अपराधी को होने वाली सजा से भी अवगत करवाया गया । नारकोटिक्स विभागद्वारा कार्यक्रम के दौरान चित्रमय प्रदर्शनी भी स्कूल में लगाई गई जिसमें नशे से होने वाली हानियों के संदेश उल्लेखित थे । विद्यालय में छात्रों के मध्य नशामुक्ति विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।
               दिनांक 04.10.2013 को विद्या विजय बाल मंदिर 78 स्कीम विजयनगर इन्दौर में जाकर बालकों के मध्य एक बौद्धिक सभा का आयोजन किया गया तथा शाला परिसर में चित्रमय प्रदर्शनी भी स्कूल में लगाई गई जिसमें नशे से होने वाली हानियों के संदेश उल्लेखित थे । शाला के बच्चों को नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं नारकोटिक्स के अधिकारी तथा प्रभुत्व नागरिकों द्वारा नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुये। नशामुक्त समाज का निर्माण करने में सहयोग देने हेतु प्रेरित किया गया तथा जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलवाई गई। आभार प्रदर्शन प्राचार्य महोदय द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वी तक के 500 बच्चों को सम्मिलित किया गया तथा उनकी एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।
            दिनांक 05.10.13 को माहेश्वरी कॉलेज में नशामुक्ति जनजागृति शिविर का आयोजन किया गया गया जिसमें एम.एस.डब्ल्यूकॉलेज के छात्रों द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई तथा नारकोटिक्स विभाग द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में एक फिल्म का प्रदर्शन किया गया । महाविद्यालय परिसर में स्थित हॉल में 500 से अधिक छात्रों एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति में छात्रों को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों बिमारियों एवं अपराधियों की जानकारी दी गई ।
             दिनांक 07.10.13 को तिलोकचन्द जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 9वी से 12 तक के विधाथियों को सम्मिलित किया गया तथा नशे के दुष्परिणामों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने बडचडकर भाग लिया साथ ही नारकोटिक्स विभाग द्वारा चित्रमय प्रदर्शनी भी स्कूल में लगाई गई जिसमें नशे से होने वाली हानियों के संदेश उल्लेखित थे । छात्रों को अधिकारियों द्वारा नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया गया एवं विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थो के उपयोग से होने वाली हानियों के संबंध में अवगत करवाया गया ।
            दिनांक 08.10.13 को मद्य निषेध सप्ताह का समापन कार्यक्रम स्थानीय जालसभागृह में आयोजित किया गया जिसमें सप्ताह में सम्मिलित हुये स्कूल परिवारनगर सुरक्षा समिति प्रभुत्व नागरिक एन.जी.ओ. कार्यकर्ता महाविद्यालयीन छात्र बडी संखया में सम्मिलित हुये तथा विभन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हुये छात्रों को श्रीमति हेमलता कुरील द्वारा पुरुस्कृत किया गया। नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम में अभूतपूर्व सहयोग के लिये सम्मानित किया गया। अंत में नगर सुरक्षा समिति के सदस्य प्राचार्यगण एवं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रमों को मिशन के रुप में संचालित करने हेतु अपने विचार व्यक्त किये गये एवं समाज को नशामुक्त बनाने की ओर कृत संकल्पित होते हुये सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमति हेमलता कुरील के सानिध्य में शपथ ग्रहण की गई। 

164 आदतन व 33 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 164 आतदन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

65 स्थायी, 121 गिरफ्तारी व 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 65 स्थायी, 121 गिरफ्तारी व 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यायनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी भूपेन्द्र पिता सुरेश बुंदेला (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 19.00 बजे, मानपुर बस स्टैण्ड से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मानपुर निवासी नरेन्द्र पिता प्रहलाद गुप्ता (45) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना एमजी रोड़द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 10.30 बजे, मेवाती मोहल्ला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें साउथ गाडराखेड़ी निवासी शरद पिता लालू (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बिचोली मर्दाना निवासी सुरेन्द्र उर्फ बिहारी पिता संजू पासी (30) तथा पप्पू उर्फ घनश्याम पिता प्रकाश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 हजार रूपये कीमत की क्रमशः 62 लीटर तथा 07 पेटी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 20.05 बजे शंकर कुमार बगीचा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी राजू पिता भंवरलाल प्रजापत (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमतकी 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, एमआर-10 इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले झलारिया रोड़ निवासी शेख सलमान पिता इकबाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 576 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 16.20 बजे, सुदामानगर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता शिवराज (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 860 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 12.10 बजे, व्यास नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले शेरखान पिता छोटे खान (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को दयानंद नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बाबू घनश्यामदास नगर निवासी संदीप पिता अमितलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देशी शराब बरामदकी गयी।
            पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 15.00 बजे, ग्राम केलोद रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले केलोद निवासी संतोष पिता सीताराम मालवीय (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 08.00 बजे, बाईग्राम सेंडल रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले भंवरसिंह पिता लालसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देशी शराब तथा 02 बियर बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन ईमली चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मदीना नगर निवासी गुलाम मोहम्मद पिता अमजद अली (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त कियागया।
           पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 20.15 बजे, 52/5 परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बड़ी भमोरी निवासी सोनू उर्फ आशीष पिता किशोर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 20.40 बजे, खातीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामनगर महेन्द्र पिता रामसिंह पटेल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
           पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 14.30 बजे, लक्ष्मीपुरी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेश पिता कैलाश कौशल (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 20.15 बजे, मरीमाता से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले नितिन पिता गोविंद (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 19.00 बजे, सिरपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलेयही के रहने वाले शिवराम पिता रामसिंह भिलाला (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फरसा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 10.00 बजे, बेटमानाका़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णा कॉलोनी निवासी प्रेमनारायण पिता परसराम़ (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 11.05 बजे, महूॅ निमच रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई आबादी ग्राम मेठवाड़ा निवासी सुरेश पिता अम्बाराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 16.00 बजे, गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नयापुरा निवासी रामसिंह पिता अंबाराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 11.00 बजे, महूॅगॉव से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरीनगर निवासी दीपक पिता पप्पू पटेल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थानामहूॅ द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2013 को 12.30 बजे, तेलीखेड़ा महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता शिवशंकर मिश्रा (50) तथा किशनगंज निवासी उजीब उर्फ बबलू पिता मोहम्मद हुसैन (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।