इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०१०- शहर इन्दौर मे लगतार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम) श्री मकरंद देउस्कर ने अति०पुलिस अधीक्षक अपराध अरविंद तिवारी एंव उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिहं को निर्देशित किया था। उनके द्वारा निरीक्षक क्राइम ब्रान्च एस.एस. यादव को वाहन चोरो पर प्रतिबंधित कार्यवाही हेतु मुखबीर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। निरी० एस. एस. यादव के निर्देशन में टीम के आर० रणवीर सिहं, अमरसिहं, राजेन्द्र सिहं, इप्तीकार, दिनेश जयमन को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकाश उर्फ इरफान पिता रमेश चौहान निवासी चंदन नगर एंव कुर्बान पिता बिस्मिल्ला खान निवासी गीता नगर चंदन नगर को संदिग्ध अवस्था मे हिरो होण्डा वाहन ले जाते पूछताछ करने पर इनके द्वारा थाना एम. जी रोड क्षेत्र के जेल रोड एंव डॉलर मार्केट रोड से गाडियो को चुराना कबूल किया गया है । इनके द्वारा वाहनो की मास्टर चाबी एंव डुप्लीकेट चाबी से वाहन के ताले खोलकर विभिन्न स्थानो से वाहन चुराये जाते थे इनके पूर्व दो साथी इकबाल एंव आरिफ भी कुख्यात वाहन चोर है जिनके साथ भी इन्होने ने कई वारदाते की जो अभी वर्तमान मे जेल मे निरूद्व है ।
उक्त आरोपियो से १ हिरो होण्डा पेशन, ०२ वेस्पा, ०५ बजाज सुपर स्कुटर वाहन बरामद कीमती करीब १.५ लाख रूपये के बरामद किये गये ।