Friday, December 4, 2009

सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों व अधिकारीयों का विदाई समारोह

पुलिस कट्रोल रूम के सभागार में आज सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों व अधिकारीयों का विदाई समारोह आयोजित किया गया | इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम / देहात) डी. श्रीनिवास वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनीत कपूर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मंजुलता खत्री, पुलिस अधीक्षक D.S.B. एस के जैन, उप पुलिस अधीक्षक D। R. P. Line प्रदीप सिंह चौहान, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सुधीर शर्मा, रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत के साथ वरिशाथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ द्वारा सेवा निवृत हुए कर्मचारियों व अधिकारीयों जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री शिवराम श्रीवास्तव, सहा. उप निरीक्षक पी के प्रधान, सुमेरलाल, प्रधान आरक्षक रामनरेश, मांगीलाल, शिवजीराम, राजेंद्र, बलराम तथा मो इकबाल को फूलमाला पहना कर विदाई डी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । कार्यक्रम का सञ्चालन सहा उप निरी (एम्) अमित दीक्षित द्वारा किया गया .

अंधेकत्ल का पर्दाफाश-तीनो आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ल के नेतृत्व मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महू मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महू दोलतसिह व उनकी टीम के स.उ.नि. आर.पी.एस जादोन व स्टाफ द्वारा दिनांक १८/११/०९ को किशनगंज नाका के पास महू मे जावेद खॉ पिता मो. शफी मुसलमान (३०) निवासी सिल्वर कालोनी खजराना इंदौर की गोली मारकर की गयी हत्या का पर्दाफॉश कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक १८/११/२००९ को महू मे एस आर केवल के लिए काम करने आये व्यक्ति की वापस जाते समय मृतक जावेद की हत्या की गयी थी ,मृतक जावेद वाहन मारूति वेन एमपी०९/टी/ ४५३६ मे चालक महेन्द्र रघुवंशी ,सुनील कहार तथा इमरान के साथ बैठा था शाम करीब पोने सात बजे जावेद के सिर मे बांये तरफ गोली लगने के बाद वेन मे बैठे सुनील द्वारा घटना की जानकारी आगे चल रहे राहुल व शमी को दी गई जिनके द्वारा मृतक जावेद को अस्पताल ले गये जहां जावेद को मृत घोषित किया गया । घटना की जानकारी पुलिस को न देकर आरोपीगण सीधे मृतक को चोइथराम अस्पताल ले गये और वहां बिना किसी प्रविस्ठी कराते हुए अस्पताल से गायब हो गये ,और मृतक के परिजनो को सूचना भी नही दी गयी । पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गयी जिस पर से मृतक के पिता द्वारा थाना महू पर अपराध ७९८/०९ धारा ३०२,३४ भा.द.वि. का पंजीबद्ध कराया गया । प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना के समय जिस वाहन से घटना हुई थी उसकी तलाश की गई, चालक महेन्द्र रघुवंशी से पूछताछ कर उक्त मारूति वेन जप्त की गयी, जिसका बॉये तरफ का फिक्स कॉच फूटा हुआ था एवं वाहन मे फेला हुआ खून ,सीट व उसके उपर बिछी हुई दरी को चालक द्वारा धो दिया था, उसके द्वारा ऐसा सुनील कहने पर किया था एवं सुनील तथा महेन्द्र व मुन्ना खां द्वारा आज्ञात मोटर सायकल पर आये व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर घटना घटित करना एवं उसी मे कॉच फूट जाना बताये थे, उपरोक्त जप्त शुदा मारूति वेन तथा मोका मुआयना ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा किया गया , जिनके द्वारा घटना का पुनर्स्थापन करने पर मारूति वेन के वाहर से गोली नही चलने का अन्देशा व्यक्त किया गया था ,घटना संदिग्ध प्रतीत होने से मृतक जावेद की लाश का पोस्ट मार्टम तीन डाक्टरों की टीम से कराया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी घटना मे गोली काफी नजदीक से चलने की बात स्पस्ट हुई थी , घटना के सम्बन्ध मे एफ.एस.एल. सागर से बैलेस्टिक बिशेषज्ञ की रिपोर्ट प्राप्त की गई , जिनके द्वारा घटना मे दो फीट की दूरी से वाहन के अन्दर से गोली चलने की पुष्ठी हुई है। घटना मे मृतक के साथ मे मुन्ना,महेन्द्र सुनील तथा शमी के द्वारा तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस को नही दी गयी साथ ही अस्पताल से भागकर शाजापुर जाना शंका उत्पन्न कर रहा था । इसी आधार पर घटना मे मुख्य रूप से संदेही मुन्ना खां एवं साक्ष्य बिगाड़ने वाले महेन्द्र व सुनील से सांईटिफिक तरीके से बारीकी से पूछताछ की गई जिससे घटना घटित करना मुन्ना खां द्वारा कबूल किया गया , मुन्ना को जावेद के पिता द्वारा लगभग १५ दिन पूर्व जावेद को शराब पिलाने की बात पर से मारपीट की गई थी, इस बात की शिकायत मुन्ना ने जावेद से की थी , मुन्ना ने सुनील को धमकी देकर डराया एवं इसी कारण सुनील द्वारा महेन्द्र को कहकर खून से बिगड़ी गाड़ी धुलबा दी थी। प्रकरण की विवेचना एवं परिस्थिती जन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी मुन्ना उर्फ इमरान उर्फ हिजड़ा पिता इशाद खॉ (२२) निवासी ७२/२ रानीपुरा दोलतगंज इन्दौर ,महेन्द्रसिह पिता तौफानसिह रघुवंशी (३७) निवासी कैलाश का भट्टा भमोरी इन्दौर तथा सुनील पिता कन्हैयालाल कहार (३०) निवासी ११२ नन्दानगर इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मे प्रयुक्त पिस्टल मुन्ना खॉ द्वारा एक व्यक्ति को दिये जाने का बताया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

चेन स्नेचिंग करने वाले पॉच बदमाश गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर विट्टू सहगल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनीइन्दौर आनन्द यादव व उनकी टीम के उप निरी सीनिया सिंगार , राजेश साहू स.उ.नि. पी.एस.चौहान, आरक्षक पुस्पराज , तेजसिह व ओमप्रकाश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पॉच संदिग्ध बदमाशो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई, तो इन्होने अपना नाम राजू पिता केशरसिह (२४) निवासी लावरियाभेरू इन्दौर , छोटेलाल पिता मांगीलाल भील (२२) निवासी पवनपुत्र नगर इन्दौर, सकील खान पिता सलीम खान (२३) निवासी विजय पैलेश इन्दौर , मुन्ना उर्फ सईद पिता रशीद खान (२३) निवासी गुलाब बाग कालोनी इन्दौर तथा जावेद पिता मो० सलीम (२३) निवासी विजय पैलेश कालोनी इन्दौर बताये। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा सभी आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह खुलासा हुआ कि आरोपी राजू व छोटेलाल द्वारा मोटर सायकल से आकर दिनांक ०७/०९/०९ को जयरामपुर कालोनी इन्दौर मे काटजू कालोनी इन्दौर निवासी कलावती पुत्री हितेश (२२) के गले से एक सोने की चेन छीनकर फरार हो गये थे। इसी तरह दिनांक ०५/०९/२००९ को महक अपार्टमेंट के पास स्कीम १०१ माणिकबाग रोड इन्दौर से कविता पति लक्ष्मणदास (६०) निवासी स्कीम १०१ इन्दौर के गले से आरोपी सकील व मुन्ना उर्फ सईद द्वारा एक सोने की चेन छीनकर फरार हो गये थे। इसी प्रकार दिनांक ०१/११/२००९ को आरोपी जावेद द्वारा बैराठी कालोनी इन्दौर से कमला पति छगनलाल हार्डिया (४८) निवासी खातीवाला टेंक इन्दौर के गले एक सोने की चेन छीनकर भाग गया था। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा सभी पॉचो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निशादेही पर उपरोक्त छीनी गयी ६० ग्राम बजनी तीनों सोने की चेने इनके कब्जे से बरामद कर ली है तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल हीरोहोन्डा पैशन प्लस एमपी०९/एमसी/७८६१ भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा सभी पॉचो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी चेन स्नेचिंग की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०९ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०९ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०९ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १७४ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १७४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले चार वाहनो को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १७४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले चार वाहनो को थाने पर खडा किया गया।

१५ गुण्डे एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १५ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १५ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तीन बदमाशो को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को देवनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले सन्तोष पिता जुम्मनसिह (३१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस रावजीवाजार द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को शनी गेट के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए कुमावतपुरा इन्दौर निवासी सचिन पिता मायाराम वर्मा (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को ग्राम अजनोद तिराहे से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम अजनोद के रहने वाले रूपसिह पिता राजाराम (३१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ व सट्टा खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्र्रनगर द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम सब्जीमण्डी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सजन पिता फत्तू बंजारा , मुकेश पिता ताराचन्द्र तथा सन्तोष पिता छोगालाल को पकडा तथा इनके कब्जे से ३२० रूपये व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रानीपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त जबरन कालोनी इन्दौर निवासी रशीद पिता हनीफखान (५०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५१५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले हीरालाल पिता गुरूदयाल (५०) तथा गोटू महाराज की चाल इन्दौर निवासी छोटे पिता मरमठ (३०) को पकडा तथा इनके कब्जे से ४३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को ग्राम देवली से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही यही के रहने वाले रामसिह पिता मल्लाजी (४९) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरौेल द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को ग्राम बाई से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले भवॅरसिह पिता लालसिह (३४) को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २००९ को ग्राम आवलीपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले यशवन्त पिता भगवानसिह (३१) को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।