वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ल के नेतृत्व मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महू मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महू दोलतसिह व उनकी टीम के स.उ.नि. आर.पी.एस जादोन व स्टाफ द्वारा दिनांक १८/११/०९ को किशनगंज नाका के पास महू मे जावेद खॉ पिता मो. शफी मुसलमान (३०) निवासी सिल्वर कालोनी खजराना इंदौर की गोली मारकर की गयी हत्या का पर्दाफॉश कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक १८/११/२००९ को महू मे एस आर केवल के लिए काम करने आये व्यक्ति की वापस जाते समय मृतक जावेद की हत्या की गयी थी ,मृतक जावेद वाहन मारूति वेन एमपी०९/टी/ ४५३६ मे चालक महेन्द्र रघुवंशी ,सुनील कहार तथा इमरान के साथ बैठा था शाम करीब पोने सात बजे जावेद के सिर मे बांये तरफ गोली लगने के बाद वेन मे बैठे सुनील द्वारा घटना की जानकारी आगे चल रहे राहुल व शमी को दी गई जिनके द्वारा मृतक जावेद को अस्पताल ले गये जहां जावेद को मृत घोषित किया गया । घटना की जानकारी पुलिस को न देकर आरोपीगण सीधे मृतक को चोइथराम अस्पताल ले गये और वहां बिना किसी प्रविस्ठी कराते हुए अस्पताल से गायब हो गये ,और मृतक के परिजनो को सूचना भी नही दी गयी । पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गयी जिस पर से मृतक के पिता द्वारा थाना महू पर अपराध ७९८/०९ धारा ३०२,३४ भा.द.वि. का पंजीबद्ध कराया गया । प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना के समय जिस वाहन से घटना हुई थी उसकी तलाश की गई, चालक महेन्द्र रघुवंशी से पूछताछ कर उक्त मारूति वेन जप्त की गयी, जिसका बॉये तरफ का फिक्स कॉच फूटा हुआ था एवं वाहन मे फेला हुआ खून ,सीट व उसके उपर बिछी हुई दरी को चालक द्वारा धो दिया था, उसके द्वारा ऐसा सुनील कहने पर किया था एवं सुनील तथा महेन्द्र व मुन्ना खां द्वारा आज्ञात मोटर सायकल पर आये व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर घटना घटित करना एवं उसी मे कॉच फूट जाना बताये थे, उपरोक्त जप्त शुदा मारूति वेन तथा मोका मुआयना ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा किया गया , जिनके द्वारा घटना का पुनर्स्थापन करने पर मारूति वेन के वाहर से गोली नही चलने का अन्देशा व्यक्त किया गया था ,घटना संदिग्ध प्रतीत होने से मृतक जावेद की लाश का पोस्ट मार्टम तीन डाक्टरों की टीम से कराया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी घटना मे गोली काफी नजदीक से चलने की बात स्पस्ट हुई थी , घटना के सम्बन्ध मे एफ.एस.एल. सागर से बैलेस्टिक बिशेषज्ञ की रिपोर्ट प्राप्त की गई , जिनके द्वारा घटना मे दो फीट की दूरी से वाहन के अन्दर से गोली चलने की पुष्ठी हुई है। घटना मे मृतक के साथ मे मुन्ना,महेन्द्र सुनील तथा शमी के द्वारा तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस को नही दी गयी साथ ही अस्पताल से भागकर शाजापुर जाना शंका उत्पन्न कर रहा था । इसी आधार पर घटना मे मुख्य रूप से संदेही मुन्ना खां एवं साक्ष्य बिगाड़ने वाले महेन्द्र व सुनील से सांईटिफिक तरीके से बारीकी से पूछताछ की गई जिससे घटना घटित करना मुन्ना खां द्वारा कबूल किया गया , मुन्ना को जावेद के पिता द्वारा लगभग १५ दिन पूर्व जावेद को शराब पिलाने की बात पर से मारपीट की गई थी, इस बात की शिकायत मुन्ना ने जावेद से की थी , मुन्ना ने सुनील को धमकी देकर डराया एवं इसी कारण सुनील द्वारा महेन्द्र को कहकर खून से बिगड़ी गाड़ी धुलबा दी थी। प्रकरण की विवेचना एवं परिस्थिती जन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी मुन्ना उर्फ इमरान उर्फ हिजड़ा पिता इशाद खॉ (२२) निवासी ७२/२ रानीपुरा दोलतगंज इन्दौर ,महेन्द्रसिह पिता तौफानसिह रघुवंशी (३७) निवासी कैलाश का भट्टा भमोरी इन्दौर तथा सुनील पिता कन्हैयालाल कहार (३०) निवासी ११२ नन्दानगर इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मे प्रयुक्त पिस्टल मुन्ना खॉ द्वारा एक व्यक्ति को दिये जाने का बताया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment