Friday, December 4, 2009

चेन स्नेचिंग करने वाले पॉच बदमाश गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर विट्टू सहगल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनीइन्दौर आनन्द यादव व उनकी टीम के उप निरी सीनिया सिंगार , राजेश साहू स.उ.नि. पी.एस.चौहान, आरक्षक पुस्पराज , तेजसिह व ओमप्रकाश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पॉच संदिग्ध बदमाशो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई, तो इन्होने अपना नाम राजू पिता केशरसिह (२४) निवासी लावरियाभेरू इन्दौर , छोटेलाल पिता मांगीलाल भील (२२) निवासी पवनपुत्र नगर इन्दौर, सकील खान पिता सलीम खान (२३) निवासी विजय पैलेश इन्दौर , मुन्ना उर्फ सईद पिता रशीद खान (२३) निवासी गुलाब बाग कालोनी इन्दौर तथा जावेद पिता मो० सलीम (२३) निवासी विजय पैलेश कालोनी इन्दौर बताये। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा सभी आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह खुलासा हुआ कि आरोपी राजू व छोटेलाल द्वारा मोटर सायकल से आकर दिनांक ०७/०९/०९ को जयरामपुर कालोनी इन्दौर मे काटजू कालोनी इन्दौर निवासी कलावती पुत्री हितेश (२२) के गले से एक सोने की चेन छीनकर फरार हो गये थे। इसी तरह दिनांक ०५/०९/२००९ को महक अपार्टमेंट के पास स्कीम १०१ माणिकबाग रोड इन्दौर से कविता पति लक्ष्मणदास (६०) निवासी स्कीम १०१ इन्दौर के गले से आरोपी सकील व मुन्ना उर्फ सईद द्वारा एक सोने की चेन छीनकर फरार हो गये थे। इसी प्रकार दिनांक ०१/११/२००९ को आरोपी जावेद द्वारा बैराठी कालोनी इन्दौर से कमला पति छगनलाल हार्डिया (४८) निवासी खातीवाला टेंक इन्दौर के गले एक सोने की चेन छीनकर भाग गया था। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा सभी पॉचो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निशादेही पर उपरोक्त छीनी गयी ६० ग्राम बजनी तीनों सोने की चेने इनके कब्जे से बरामद कर ली है तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल हीरोहोन्डा पैशन प्लस एमपी०९/एमसी/७८६१ भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा सभी पॉचो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी चेन स्नेचिंग की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment