Wednesday, January 13, 2021

वन्य जीव की सहायक बनी डायल-100, घायल अवस्था में मिले राष्ट्रीय पक्षी मोर को किया वन विभाग के सुपुर्द

 


 

दिनाँक 13-01-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर के थाना विजय नगर के अंतर्गत एक मोर घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.10 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक- अभय सिंह चौहान और पायलेट- हरी सिंह सेंगर द्वारा घटनास्थल विजय नगर पर पहुँचकर बताया मोर अज्ञात कारण से घायल  हो गया है , जिसे डायल-100 सेवा द्वारा घायल मोर को उपचार हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया ।




घर से निकलकर रास्ता भटकी 02 बच्चियों को डायल-100 सेवा ने परिजन से मिलवाया

 

दिनाँक 13-01-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर के थाना राजेन्द्र नगर के अंतर्गत राऊ गोल चौराहे पर कॉलर को दो बच्चियाँ मिली है, जो घर का रास्ता भटक गयी है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.28 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ए.एस.आई. - गोपाल दास गंगराडे और पायलेट- लोकेश बरोड़ द्वारा घटनास्थल राऊ गोल चौराहे पर पहुँचकर बच्चियों को संरक्षण मे लिया गया। बच्चियों को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बच्ची के घर की जानकारी मिली। जब तक बच्चियों के परिजन थाने पहुँच गए थे। एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा बच्चियों को लेकर थाने पहुँचे। जहाँ बच्चियों द्वारा परिजन की पहचान व सत्यापन उपरांत दादी के सुपुर्द किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा बताया गया की दोनों बच्चियाँ खेलते खेलते घर से बाहर निकलकर रास्ता भटक गई थी ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 111 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 13 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 111 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


09 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


13 गेैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 31 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2021 को 13 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 31 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 को 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीस्टील फेक्ट्री के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 104 जगन्नाथ नगर इंदौर निवसी बाॅेंकेलाल यादव , पिन्टू यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 14900 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 को 21.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिल्या पल्टन शासकीय स्कुल के पास इंदौर से ताशं पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिलें, अकिंत, सन्नी , जितेन्द्र , भागीरथ , राज रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1570 रूपयें नगदी व ताश ं पत्ते  जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना गांधीनगर  द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरुबाबा मंदिर के पास गोम्मटगिरी  से ताशं पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिलें, राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से रूपयें नगदी व ताश ं पत्ते  जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना किशंनगंज  द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 को 17.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेशपुरी कालेानी उमरिया से ताशं पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिलें, मदन, दशरथ, ़ऋषि, योगेन्द्र, राजेश, अरुण, राजू, महावीर, नरहरि, विशाल, विनिप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से रूपयें नगदी व ताश ं पत्ते  जत्त कियें गयें।




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें कैलाश, गोदूसिंह रावत, शांतिलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 900 रुपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्याज गांेदाम के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 450 रूपयें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना तुकेांगज द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 कांे 12.25 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पचम की फेल साई मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 238 पंचम की फेल निवासी समीर माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से चाकु अवैध जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 कांे 11.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली रोड मानपुर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ईमली रोड मानपुर निवासी मोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  अवैध तलवार जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2021 को 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना पास खाली मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 115 नार्थ हरसिध्दि निवासी सादिक, जाकिर, इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।