Thursday, September 2, 2010

फर्जी निकली हवाला की लूट

फरियादी ने ही रचा था षड़यंत्र ।
फरियादी के पास से निकले हवाला के रूपये ।

इन्दौर -दिनांक ०२ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि दिनांक ३१/०७/१० को एम.जी. रोड़ के थाना क्षैत्रांतर्गत रहने वाले पियूष पिता कांजीभाई पटेल उम्र २३ साल निवासी प्रशांत होटल के पास पुराणिक प्लाजा जेलरोड़ इंदौर ने शाम के वक्त उसके घर में ३ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर उसको बाथरूम में बंद करने और लूट करने की कोशिश की तथा पैसा नहीं होने पर लूट नहीं कर सकने की रिपोर्ट की थी । जिस पर से थाना एम.जी. रोड़ पर अपराध क्रमांक ३८५/१० धारा ३९३ भादवि पंजीबद्व किया गया ।
    मामला संदेहास्पद होने से क्राईम ब्रांच अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी को मामले की सही स्थिति मालूम करने हेतु निर्देश दिये गये इस पर से अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक सोमा मलिक एवं उनकी टीम के प्र.आर. जगदीश मालवीय ,आर. सुरेश मिश्रा ,आर. अरविन्द द्विवेदी ,आर. जीतेन्द्रसिंह परमार को लगाया गया । जिस पर टीम ने फरियादी पर संदेह होने से फरियादी पियूष पिता कांजीभाई पटेल को क्राईम ब्रांच लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने बताया कि घटना की योजना स्वयं ने बनाकर उक्त घटना की रिपोर्ट थाना एम.जी. रोड़ पर की थी एवं उसने यह भी बताया कि यह कंपनी अहमदाबाद के रहने राजेश भाई की है जो रतनपोल ,तालूपोल जेवरी वार्ड में स्थित है और उसका इंदौर में ऑफिस पिछले नौ माह पूर्व से खुला है । कंपनी द्वारा उसे हेड बनाकर तीन अन्य स्टाफ के साथ भेजा गया था जो विगत आठ माह में पियूष द्वारा कंपनी का १९ से २१ लाख रूपया स्वयं ही खर्च लिया गया था जो उसे ३१/०८/१० को साल भर का हिसाब लेकर व २१ लाख रूपये लेकर अहमदाबाद जाना था परंतु उसके द्वारा स्वयं ही पैसा खर्च कर लिया गया था इसलिए उसने यह कहानी बनाई कि उसके एक अन्य साथी अंकित द्वारा उसे बाथरूम में बंद कर बाजार चला गया तब पियूष द्वारा बचाओ-बचाओ की आवाज कर चिल्लाने लगा । जब दूसरा स्टाफ वापस कमरे में लौटा तो उसने आवाज सुनकर उसे बाहर निकाला व आसपास व कंपनी में व पुलिस में बताया ताकि घटना सत्य लगे । उसके बाद प्रार्थी व उसके स्टाफ अंकित व छोटा पियुष से एम.जी. रोड़ में पूछताछ होती रही सभी अधिकारियों की पूछताछ में प्रार्थी द्वारा घटना उसके साथ घटित होना बताया गया ।
    प्रार्थी आरोपी पियूष पटेल द्वारा अपनी कंपनी में पूर्व में मुंबई भुवनेश्वर में अप्रेल २०१० को ११ लाख ५० हजार रूपया ,सूरत में दिनांक २९/०३/१० को ५१ लाख ८० हजार ,अहमदाबाद अदालत चौकड़ी में अप्रेल २०१० में ५७ लाख रूपये व पूना में जुलाई २०१० के अंतिम सप्ताह में १२ लाख रूपये की लूट आटो रिक्शा में लोगों द्वारा की जाने से प्रेरित होकर इस घटना को करने का प्लान आया कि घटना में आरोपी का पता नहीं चलने पर वह बच जायेगा । परंतु क्राईम ब्रांच की पूछताछ पर आरोपी फरियादी पियूष टूट गया व उसने स्वयं के द्वारा घटना घटित करना व हवाला का ५४८००० रूपया कमरे में छिपाकर रखना बताया ।     जिस पर पुलिस द्वारा उसके कमरे से रूपये लिए जाकर मय मुलजिम पियूष पिता कांजीभाई पटेल उम्र २३ साल निवासी धामवन तहसील विशनगर महषाणा गुजरात हाल प्रशांत होटल के पास पुराणिक प्लाजा जेलरोड़ इंदौर व अंकित पिता रमेशभाई पटेल उम्र १९ साल निवासी धामवन तहसील विशनगर महषाणा गुजरात हाल प्रशांत होटल के पास पुराणिक प्लाजा जेलरोड़ इंदौर को मय ५ लाख ४८ हजार रूपये के थाना एम.जी. रोड़ को अग्रिम कार्यवाही हेतु दिया गया ।     

टीवी, एलसीडी चुराकर ले जाते आरोपी रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को १४.३० बजे फरियादी जेनिस पिता सनत झांझरी (३५) निवासी १४३ गोयल नगर इंदौर की रिपोर्ट पर १७/१ साउथ तुकोगंज इंदौर निवासी रामचंद्र पिता रामनाथ यादव (३५) के विरूद्व अपराध धारा ४५४,३८० भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कंचनबाग स्थित दिगम्बर जैन मंदिर की प्रातः ०९.०० बजे सफाई करने के लिये रामचंद्र यादव आया जिसने मौका पाकर मंदिर में रखी टीवी, एलसीडी चुराकर ले जाने लगा। फरियादी द्वारा देख लेने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपी को रंगे हाथो पकडा गया ।
        पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी रामचंद्र पिता रामनाथ यादव (३५) निवासी १७/१ साउथ तुकोगंज इंदौर को गिरफ्‌तार कर उसके कब्जे से एलसीडी किमती १३ हजार ९९० रूपये की बरामद कर ली गई है। प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन अपराधी एवं २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, २४ गिरफ्तारी व ८६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०२ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, २४ गिरफ्तारी व ८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, २४ गिरफ्तारी व ८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल ३२ प्रकरण कायम किये गये, करीब २८ हजार २६५ रूपये किमत की शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक ०२ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत्‌ कुल ३२ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से करीब २८ हजार २६५ रूपये किमत की ७९१ क्वाटर देशी शराब बरामद की।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
       

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २१ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी के सामने सब्जी मंडी से जुऑ खेलते सोनू, अमर, नितीन, मोहम्मद जाकिर, गौरीशंकर, गुड्डू, राजेश को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार ३१५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को १६.०० बजे अमानत कॉलोनी के मैदान से जुऑ खेलते विष्णु, जितेन्द्र, मोहन, रमेश, माखन, बद्री को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार ९५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को २१.०५ बजे उषा फाटक जेलरोड से जुऑ खेलते समीर, जाकिर, राजेश, अंकित, संदीप, कैलाश, गुरू उर्फ आनंद को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        इसी प्रकार पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१०  को २०.०५ बजे गणेश नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही के रहने वाले मोतीराम पिता गंगाराम तेली (५०) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित चार युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी खजरानी मस्जिद के सामने आमरोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १८-१९ दौलतबाग खजराना इंदौर निवासी अमन पिता हबीब रहमान (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को १३.३० बजे जबरन कॉलोनी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मरीमाता बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी हनुमान उर्फ संदीप पिता गणेश मराठा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को ११.१० बजे महूनाका रिक्शा स्टैण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २०० ऋषि पैलेस बिहार कॉलोनी इंदौर निवासी बिट्टू पिता चमनलाल (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को १९.३० बजे सब्जी मंडी कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधीपुरा निवासी डैनी पिता अमृतलाल लोधी (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।