Thursday, June 24, 2021

· शातिर साइकिल चोर, पुलिस थाना तिलक नगर की गिरफ्तर मे ।

 ·        आरोपी के कब्जे से 15 साइकिल जप्त।

·        आरोपी ने थाना तिलक नगर ,कनाडिया एवं खजराना क्षेत्रों में की थी साइकिल  चोरी।      

 

इंदौर -दिनांक 24 जून 2021- शहर मे वाहन चोरी  की घटनाओ  पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो की धरपकड कर चोरी का मश्रुका बरामद करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशो के  तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) श्री आशुतोष बागरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( पूर्व ) झोन क्रमांक  02 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना जिला श्री अनिल सिंह राठौर के मार्गदर्शन में कार्रवाई कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया है।

 

            पुलिस थाना तिलक नगर पर दिनांक 23.06.2021 को फरियादी प्रज्ज्वल शर्मा पिता अमित शर्मा उम्र 23 साल निवासी – 49 वंदना नगर मेन इंदौर ने थाने पर अपनी साइकिल जिसका कलर ब्लेक एवं  न्यून- आरेन्ज कलर में अंग्रेजी में NEWTRON लिखा हुआ है एवं फ्रेम नं SK2014427072 है अपने घर की पार्किंग से चोरी जाना बताया था, जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 203/21 धारा 379 भा द वि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

          थाना प्रभारी तिलक नगर द्वारा साइकल चोरों की पतारसी हेतु टीम को लगाया। टीम को इलाका भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि स्कीम नम्बर 140 मे एक व्यक्ति ऑनडोर के पास खड़ा है जिसके पास चोरी की साइकिल है । इस सूचना पर उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर मौके पर पहुंचकर वहां खड़े  संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, नाम पता पूछते  मोहम्मद नजीर पिता फज्जू शाह उम्र 35 साल निवासी न्यू खिजराबाद कालोनी (गली नं 05 ) खजराना इंदौर इन्दौर का बताया । आरोपी के पास मिली साइकिल में पूछताछ करते दिनांक 23.06.2021 को वंदना नगर इंदौर से चोरी करना स्वीकार किया गया जो थाना तिलक नगर के अपराध क्रमांक 203 / 2021 धारा 379 भा.द.वि. का मश्रुका होने से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

            आरोपी नजीर पिता फज्जू शाह उम्र 35 साल निवासी न्यू खिजराबाद कालोनी (गली नं 05 ) खजराना इंदौर इन्दौर से पूँछताछ करते अन्य 14 साइकिल भी अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी करने बताया जिन्हे भी जप्त किया गया है । उक्त चोरी की साइकिलो के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

 

 आरोपी से जप्त साइकिलो का प्रकार निम्न है-

                                             

(1) GANG  साईकिल जिसकी फ्रेम न sk2014427072

(2)काले रंग हिरो कम्पनी की साईकिल फ्रेम नं. N8K42456

(3) हिरो कम्पनी कि साईकिल  फ्रेम नं. Y18F57746

(4)पेरेड ग्रीनरंग पिरो कम्पनी कि जिसका  फ्रेम नं.Y19FD14995 है

(5) एक काले रंग कि PROMUNT-TOUR B RMDPA जिसका फ्रेम नं. LT170525 है।

(6)एक काले रंग कि हरी गुलाम (HERCULES) कम्पनी कि जिसका फ्रेम नं.BAP12616 है।

(7)एक काले रंग कि साईकिल(SKYROCK) कम्पनी कि जिसका फ्रेम नं. SK17B520509 है।

(8)एक काले रंग कि साईकिल बितविन कम्पनी कि जिसका फ्रेम नं.N20574046 है।

(9) एक काले रंग कि साईकिल (BTWIN) कम्पनी कि साईकिल जिसका फ्रेम नं. Tl 117020096 है।

(10) एक हिरो(sprint) कम्पनी कि साईकिल जिसका फ्रेम म नं.jko101774 है।

(11) एक हिरो (nuke)कम्पनी कि जिसका फ्रेम नं. 192483008 है।

(12) एक (honey) avon कम्पनी कि जिसका फ्रेम नं.el63461 है।

(13)एक (jaspkr) कि कम्पनी कि साईकिल जिसका फ्रेम नं. El 63461 है।

(14) एक (rockr) कम्पनी साईकिल जिसका फ्रेम नं.  K101227357  है

(15) एक( hercues )कम्पनी साईकिल जिसका फ्रेम नं. Xmo7815 है

 

उक्त कार्यवाही मे  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तिलक नगर श्रीमती मंजू यादव व उनकी टीम के स उ नि प्रदीप कुमार बर्वे , स उ नि गणेश मुझाल्दा , आरक्षक 604 राहुल शुक्ला,  आरक्षक 1535 अनिल ,आर 1498 हेमन्त की सराहनीय भूमिका रही ।



शातिर नकबजन, पुलिस थाना संयोगितागंज की गिरफ्त में

 आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के और बर्तन सहित करीब 1,30,000 रूपये का सामान बरामद।

 

इंदौर - दिनांक 24 जून 2021- शहर में चोरी/ नकबजनी, वाहन/मोबाइल चोरी, संपत्ति संबंधी अपराधों आदि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती पूर्ति तिवारी   द्वारा थाना क्षेत्रों में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसके अनुक्रम में  कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा एक शातिर नकबजन को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

            दिनांक 29.05.2021 को फरियादी दीपक पिता हरीश गोयल निवासी 304 - ए संस्कृति परिसर आईडीए बिल्डिंग संवाद नगर रोड इंदौर एवम् दिनांक 14.06.2021 को फरियादी हितेश पिता मोहन लाल बोकाड़िया निवासी फ्लैट नंबर 213-214 बृजेश्वरी टॉवर प्रकाश नगर नवलखा इंदौर द्वारा थाना संयोगितागंज पर रिपोर्ट किया की कोई अज्ञात बदमाश घर का नकुचा तोड़कर घर की अलमारी में रखे चांदी की रकम , बर्तन , बैंक लॉकर की चाबिया एवम् नकदी चोरी करके ले गया है । रिपोर्ट पर थाना संयोगितागंज पर अपराध क्रमांक 171/21 धारा 457,380 भादवि एवम् अपराध क्रमांक 187/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

            थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा प्रकरण में आरोपी व माल मुलजिम की पतारसी हेतु टीम का गठन कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।  विवेचना के क्रम में घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखते दो व्यक्ति हाथ में टामी लिए घर के मुख्य द्वार का नकुचा तोड़कर अंदर जाते हुए एवम् चोरी कर बाहर निकलते हुए दिखे।  उक्त फुटेज के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई की दोनों नकबजन हुलिए अनुसार सिकलीगर है और आकाश नगर इंदौर में सिकलीगर रहते है । पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करते दोनों नकबजन की पहचान 1. बलवीर सिंह उर्फ गोलू पिता राजू सिंह पटवा जाति सिकलीगर निवासी 39 आकाश नगर इंदौर एवम् उसके जीजा 2. अमल पिता करतार सिंह सिकलीगर निवासी 556 आकाश नगर इंदौर के रूप में हुई । पुलिस द्वारा दबिश दी जाकर बलवीर सिंह उर्फ गोलू को पकड़ा, जिसने इन दोनों घटनाओ को अपने जीजा अमल सिंह के साथ अंजाम देना बताया।

           पुलिस द्वारा आरोपी बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है एवं उसके कब्जे से दोनों प्रकरण में चोरी गया मश्रूका - चांदी के सिक्के 83 , चांदी का डिनर सेट 1, सोने की अंगूठी , सोने का पेंडल  , चांदी की बिछुड़ी 16, चांदी की पायल 21 जोड़ , चांदी कटोरी , प्लेट ,चम्मच । चांदी के गिलास 3 कुल मश्रुका कीमती करीबन 1 लाख 30 हजार रुपए का जप्त किया है। प्रकरण का अन्य आरोपी अमल सिंह फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।  आरोपी से अन्य चोरी की वारदात आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

 

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम के उप निरीक्षक दीप सिंह परमार , आरक्षक कालीचरण , आरक्षक रिंकू सिंह तथा थाना तेजाजीनगर के आरक्षक कृष्ण चंद शर्मा आरक्षक चालक पन्ना लाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 87 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 24 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 24 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 87 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

34 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती, 1 गैर जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2021 को 03 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती , 01 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 को 0.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता कालोनी गली नं 01 के पास इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, जगदीश , गुडडु , को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे ताश पत्तें व 350 रुपयें जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 को 20.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग चैराहे कालका माता मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, 14/3 सुतार गली नगर निगम निवासी कमल पिता मदनलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे ताश पत्तें 350 रुपयें जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 24 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंयक हास्पिटल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  सिल्वर कालोनी के पास निवासी शाकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शोैचालय के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भालेकरीपरुा भौई मोहल्ला निवासी अर्जुन पिता मांगीलाल सेनवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 लाख रूपयें कीमत की 22 बाटल व 750 एमएल विस्की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 को , 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास मोहल्ला खजराना से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रविदास मोहल्ला खजराना  निवासी अमृत बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300 रुपयें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सावेंर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 कों 23.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम वालोदा टाकुन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम वालोदा टाकुन सावंेर निवासी भेरु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 कों 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जे आर जी गर्ग के पास ग्राम अर्जुन बरौदा से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 24 महादेश नगर इटावा हाल मुकाम देवास नाका निवासी मिलन निरानिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 25000 रूपयें कीमत की 12 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 कों 20.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुवाल झील के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गवालू झील के पास निवासी भूरु पिता मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 750 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडेैल द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 कों 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  हरिजन मोहल्ला निवासी पप्पू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 कों 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जलोदिया कंटिंग फाटा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम खडी निवासी अखलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1955 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रामकन्याबाई ,शुभम, शायरबाई, पातोबाई, नादाबाई, लक्ष्मी, रीना, कमला, लक्ष्मी बाई,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लखन, भेजु, नवीन, बहादुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 हजार रुप्ेयं कीमत की 18 लीटर व 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 कों 11.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  गंगाजी गांेयाजी रंगवासा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गंागाजी गायोजी राऊ निवासी मेहता बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 हजार रुप्ेयं कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 कों 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी काकड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 365 अहीरखेडी निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 हजार रुप्ेयं कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 कों 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम लखन विसनावदा निवासी लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 हजार रुप्ेयं कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खुडैल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, खुडैल निवासी अजय कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,विशाल, रिंकु, संजु, सुरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 को 20.55 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंकन्दरा बाद पुल के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नावेद मो. युनुस खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना तुकेांगंज द्वारा कल दिनांक 23 जून 2021 को 20.30 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शैल्वी अस्पताल के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें हरीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।