इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2012- थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 13.15 बजे फरियादी डॉ. शरद पिता किद्गान यादव (25) निवासी 218 तिलक नगर इंदौर की रिपोर्ट पर अजय उर्फ मोटा पिता कमल निवासी ग्वालटोली के विरूद्ध धारा 382, 511 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी डॉ शरद यादव की बजाज पल्सर मोटर साइकिल उनके घर के बाहर खड़ी थी। आरोपी अजय उर्फ मोटा ने मोका पाकर चोरी करने की नियत से उक्त मोटर साइकिल का लॉक खोलने का प्रयास किया, फरियादी द्वारा देख लेने पर आरोपी को मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी अजय उर्फ मोटा पिता कमल निवासी ग्वालटोली को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार थाना एम.आई.जी. क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 17.30 बजे फरियादी महमूद पिता अल मोहम्मद अंसारी (23) निवासी 194/202 अनूप नगर इंदौर की रिपोर्ट पर बंटी उर्फ योगेद्गा पिता बबलू निवासी 42 मंगल नगर सुखलिया के विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिसको दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी महमूद अमलतास होटल के सामने से जा रहा था तो आरोपी बंटी उर्फ योगेद्गा ने फरियादी का पर्स चुरा लिया जिसे फरियादी द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया। पुलिस एम.आई.जी. द्वारा आरोपी बंटी उर्फ योगेद्गा पिता बबलू निवासी 42 मंगल नगर सुखलिया को गिरफ्तार कर फरियादी का पर्स जिसमें नगदी 200 रूपये बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी डॉ शरद यादव की बजाज पल्सर मोटर साइकिल उनके घर के बाहर खड़ी थी। आरोपी अजय उर्फ मोटा ने मोका पाकर चोरी करने की नियत से उक्त मोटर साइकिल का लॉक खोलने का प्रयास किया, फरियादी द्वारा देख लेने पर आरोपी को मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी अजय उर्फ मोटा पिता कमल निवासी ग्वालटोली को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार थाना एम.आई.जी. क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 17.30 बजे फरियादी महमूद पिता अल मोहम्मद अंसारी (23) निवासी 194/202 अनूप नगर इंदौर की रिपोर्ट पर बंटी उर्फ योगेद्गा पिता बबलू निवासी 42 मंगल नगर सुखलिया के विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिसको दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी महमूद अमलतास होटल के सामने से जा रहा था तो आरोपी बंटी उर्फ योगेद्गा ने फरियादी का पर्स चुरा लिया जिसे फरियादी द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया। पुलिस एम.आई.जी. द्वारा आरोपी बंटी उर्फ योगेद्गा पिता बबलू निवासी 42 मंगल नगर सुखलिया को गिरफ्तार कर फरियादी का पर्स जिसमें नगदी 200 रूपये बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।