इन्दौर -दिनांक ११ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० के १४.१५ बजे क्रेस्ट्रल ऑइल कम्पनी के क्षैत्रीय सर्वेवेयर सूर्यकान्त पिता सुभाराव रावत (३२) निवासी नन्दानछल नानेवाडी मुम्बई महाराष्ट्र की रिपोर्ट पर ९/२ छोटी ग्वालटोली स्थित सचदेवा ऑटो डेकोर दुकान के मालिक खूबचन्द्र सचदेवा पिता सेवाराम सचदेवा (६२) निवासी ४५८ सिंधी कालोनी इन्दौर, तथा २/२ छोटी ग्वालटोली स्थित सोनी ऑटो स्पेयर नामक दुकान के मालिक सुरेश सोनी पिता गोविन्द राम सोनी (५२) निवासी १४६ जय जगत कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा प्रतिलिपिया अधिकार संशोधन अधिनियम १९८४ एवं १९९४ की धारा ५१.६३ कॉपी राईट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि आरोपीगण अपनी दुकान पर ऑइल की बाटलो पर नाम गिरामी कॅम्पनियों के लेबल लगाकर लोकल (नकली)ऑइल को कम्पनी का बताकर बेच रहे थे, पुलिस द्वारा दोनो दुकान मालिको को पकड कर इनके कब्जे से २७६ बाटल नकली ऑइल जिसपर के्रस्ट्रॉल कम्पनी का लेबल लगा था, बरामद किया गया हैं। पुलिस द्वारा जप्त शुदा ऑइल की कीमत ५७ हजार रूपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरणदर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर प्रकरण मे पूछताछ करते कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, July 11, 2010
अवैध रूप से गांजा ले जाते दो गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ११ जुलाई २०१०- पुलिस बाणंगगा द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० को १८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवनगर चौराहा सावेंर रोड इन्दौर से मोटर सायकल क्रंमाक एमपी-०९/एमव्ही/३१९५ पर अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए आरोपी ललित जोशी पिता धूलचन्द्र (२३) निवासी उदयपुर राजस्थान हाल मुकाम ४७ संतनगर खण्डवा नाका रोड इन्दौर, तथा इसके साथी प्रदीप पिता मदनलाल कहार (२२) निवासी टिमरनी जिला हरदा हाल मुकाम ४७ संतनगर खण्डवा नाका रोड इन्दौर को रोककर इनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से थैले मे रखा ५ किलो ७०० ग्राम गांजा कीमती ८ हजार ५०० रूपये का बरामद किया गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही हेै।
Labels:
गिरफ्तारी
कॉम्बिंग गश्त के दौरान आदतन,संदिग्ध,एवं कई वारन्टी पुलिस हिरासत मे
इन्दौर -दिनांक ११ जुलाई २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि कल दिनांक १० जुलाई २०१० की रात्री शहर में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के मार्गदर्शन मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको व सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियो को हमराह लेकर शहर मे प्रमुख-प्रमुख चौराहो पर, कॉलोनियो मे एवं छोटी-छोटी गलियां में तथा शहर से बाहर आने-जाने वाले मार्गो पर पुलिस द्वारा संघन चैंकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा शहर मे घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियो एवं आदतन अपराधियो तथा वारन्टियों की घेराबन्दी करते हुए ०४ स्थाई वारन्टी, १२४ गिरफ्तारी वारन्टो के साथ-साथ १३ आदतन अपराधियो सहित १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया इनके व्यक्तियो के अलावा एक आदतन अपराधी एक चैन स्नेचर को भी हिरासत में लिया गया है।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए ११ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ११ जुलाई २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० को २०.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिल्सी कारखाने के पास इन्दौर से ताशपत्तें का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कृष्णा, राजू, जगदीश, महेश, आशिष, अनिल, विकास, मुकेश,तथा कमलकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ६८० नगद व तास पत्ते बरामद किये गये। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० को ग्राम बनेडिया देपालपुर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यहीके रहने वाले रामदयाल पिता जगन्नाथ, तथा अनिल पिता मदनलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित आठ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ११ जुलाई २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० को २२.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत शिवनगर मूसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाले सरस्वतीबाई पति सुंरेश (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ए२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० को २१.४५ बजे लाबरिया भैरू, तथा सेठी नगर नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २५८ माली मोहल्ला इन्दौर निवासी मुन्नालाल पिता शंकर राव मराठा (५७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० को १० बजे मरीमाता चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले ५६२ भागीरथपुरा इन्दौर निवासी राजू भदौरिया पिता राजेन्द्रसिह (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० को १९.४५ बजे डी सेक्टर प्रजापत नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोवर्धनदास पिता चन्दनलाल प्रजापत (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार रूपये कीमत की २३ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० को १५ बजे ग्राम खामोंद आजना से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता हरीराम (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० को २०.३० बजे ग्राम खजराया एवं जालोदिया देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जीवन पिता गब्बीलाल (२४), तथा ग्राम मूरखेडा निवासी लोकेश पिता शंकरलाल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४०० रूपये कीमत की ३७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)