इन्दौर - दिनांक १० जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, June 10, 2011
०३ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व १११ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक १० जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ जून २०११ को ०३ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व १११ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले १० आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १० जून २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद चांद, नईम, आसिफ, सत्तार, शाकिर तथा युनुस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९१० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०११ को १३.४८ बजे महारानी रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अकरम, शाबिर, नईम तथा इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक १० जून २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अनाज मंडी के पुल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी मनोज पिता देवीलाल (२४) तथा नारायण पटेल का बगीचा निवासी कैलाष पिता फूलचंद्र (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१०० रूपये कीमत की १८० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०११ को १२.३५ बजे ऋषिनगर मेन रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सत्यसाई बाबा कॉलोनी निवासी सन्नी पिता ओमप्रकाष (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६१० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक १० जून २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०११ को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दुर्गानगर एबी रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आनंद नगर इंदौर निवासी बल्लू पिता रमेष चौहान (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०११ को १७.४५ बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रोहित पिता बाबूलाल (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ खुकरी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)