इन्दौर- ५ मार्च २०१०-पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पकंज पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पलासिया अरविन्द खरे व उनकी टीम के सउनि आर.सी.एस.परिहार, प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र, आरक्षक राममिलन, कृष्णकुमार, जितेन्द्र, मनीष, श्याम पटेल, लखन, रामलखन, रमेश, व भगवानसिह द्वारा अवैध कट्टो का व्यापार करने वाली गेंग का पर्दाफॉश करने वाले ६ आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कट्टे बनाने का सामान भी बरामद किया है तथा पॉच हजार रूपये के इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इससे चार सोने की चैने भी बरामद की है। पुलिस पलासिया द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक ५ मार्च २०१० को शहर मे आपराधिक घटनाओं में आग्नेय शस्+त्रो की खरीद फरोख्त करने वालो पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था , पुलिस द्वारा व कोबरा स्क्वॉड के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खजराना का फरारी ५००० रूपये का ईनामी बदमाश अवैध देशी पिस्तोल लेकर घूमता है व अन्य बदमाशो के सम्पर्क मे भी है, उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पकंज पाण्डें व थाना प्रभारी पलासिया अरविन्द्र खरे के नेतृत्व में कोबरा स्क्वॉड व थाना पलासिया की टीम का गठन किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीखक महेशचन्द्र जैन द्वारा स्पष्ट बिफ्रिंग देकर कार्य निर्धारित किये गये, पुलिस टीम द्वारा धर्मेन्द्र भील केग्राम मेण्डल सिमरोल स्थित पहाडी पर बने निवास स्थान की घेराबन्दी की गई धर्मेन्द्र भील जैसे ही अलसुबह मोटर सायकल से अपने घर आया, वैसे ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया, धर्मेन्द्र भील के पास से एक देशी पिस्तोल व एक लोहे का फालिया मिला। आरोपी के ईनामी बदमाश व आग्नेय शस्त्र से लैस होने की सूचना के मध्येनजर रातभर से लगी पुलिस टीम ने हथियार सहित पकडने मे सफलता अर्जित की। पुलिस थाना पलासिया मे आरोपी धमर्ेैन्द्र भील को लाकर देशी पिस्टल के बारे मे पूछने पर सिकलीगर भीमसिह पिता अटलसिह से अवैध पिस्टल खरीदना बताया। पुलिस टीम द्वारा भीमसिह सिकलीगर के घर पर छापा मारा गया तो अवैध कट्टे बनाने का सामान व एक तैयार कट्टा पकडा गया। भीमसिह से पूछताछ पर चार अन्य लोगो को देशी कट्टा बेचना बताया, उसकी सूचना पर रोहित उर्फ मुंगीविजय गिरी ,कोमल ठाकुर, यशोवर्धन गुर्जर, से भी कट्टा जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी धर्मेन्द्र भील की हुलिया, प्रयुक्त मोटर सायकल का मिलान थाना पलासिया क्षैत्र मे घट रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं से हो रहा था, पुलिस द्वारा धर्मेन्द्र भील से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ चैन स्नेचिंग की ६ वारदाते करना स्वीकार किया है, उसने कुछ चैने पंकज पिता गोपाल को बेचना बताई है, अभी तक चार चैने जप्त की जा चूकी है। पुलिस द्वारा पंकज पांचाल को भी लूट का माल खरीदने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही हैं तथा अभी इनसे और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
Friday, March 5, 2010
०३ आदतन अपराधी एवं २२ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
३५ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३५ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३५ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार
पुलिस सदरबाजार द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०४ मार्च २०१० को वक्षीबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले भागीरथपुरा इन्दौर निवासी सन्जू पिता गुलाबसिह (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये की ३४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस सदरबाजार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक ०४ मार्च २०१० को मधुमिलन टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले फईम खान पिता मोहम्मद नईम खान (१८) निवासी घोर नगर दरगाह के पास इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर व दो कारतूस व एक तलवार बरामद की गई। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर ०५ मार्च २०१०- दिनांक ०४ मार्च २०१० को महिला थाने पर ग्राम दतोदा सिमरोल निवासी श्रीमती रूखसाना पति शहजाद मुलतानी की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति शहजाद मुलतानी पिता काशम खान मुलतानी के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३२३ ,५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती रूखसाना की शादी दिनांक २९ अप्रेल २००९ को हुई थी शादी के समय रूखसाना के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी आरोपी महिला का पति शहजाद मुलतानी, दहेज मे एक लाख रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता था। पुलिस महिला थाना द्वारा आरोपी शहजाद मुलतानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)