Wednesday, August 19, 2020

शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुका” अभियान के तहत, सदरबाजार क्षेत्र का बदमाश रासुका में निरूद्ध




इंदौर दिनांक 19 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्धारा बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा थानास्तर पर आपराधिक रिकार्ड एवं बदमाशों की सक्रीयता के आधार पर रिकार्ड छंटवा कर सभी बदमाशों को सचेत कराया गया था कि वे अपनी आपराधिक गतिविधियां बंद कर शांतीप्रिय नागरिक की तरह अपना जीवन यापन करे । यदि किसी बदमाश ने कोई वारदात की या करने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध अपराध तो पंजीबद्ध किया ही जावेगा उसे रासुका के तहत कार्यवाही भी की जावेगी । इस हेतु जिला इंदौर (पश्चिम) मे शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान प्रारंभ किया गया जिसके तहत ऐसे बदमाश जो शहर में कही भी अपराध करते है उसके विरूद्ध उक्त अभियान के अंतर्गत रासुका की कार्यवाही भी सतत की जा रही है ।
                        थाना सदरबाजार क्षेत्र में दिनांक 17.08.2020 की रात्रि 22.30 बजे मो. जुबेर जो पैदल-पैदल अपने भांजे के घर मालवा मील जा रहा था सुभाषमार्ग राजश्री अस्पताल के सामने एक अज्ञात लडके ने सडक पर पडी थैली उठाकर उसे देने हेतु कहा गया जो मोहम्मद जुबेर ने थैली रोड से उठाकर देने से मना कर दिया तो उक्त अज्ञात लडके ने मो. जुबेर के पेट में दाहीनी तरफ उसे जान से मारने की नियत से चाकू मारकर प्राणघातक चोट पहुचाई जिस पर थाना सदरबाजार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 307 भादवि का अपराध पंजीयन कर अनुसंधान में लिया गया था ।
                   उक्त गंभीर घटना की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) द्धारा थाना प्रभारी सदरबाजार को दिशा निर्देश दिये गये जिसके अनुक्रम में थाना प्रभारी सदर बाजार द्धारा टीम बनाकर घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज चेक किये गये जिसके आधार पर आरोपी यश उर्फ यशू पिता सुरेश डागर निवासी 109 नार्थ कमाठीपुरा को पकडा गया । उक्त बदमाश के विरूद्ध शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर द्धारा रासुका के अंतर्गत निरोध आदेश जारी किया गया है बदमाश को थाना सदर बाजार द्धारा बापर्दा गिरफतार किया गया है जिसे केद्रीय जेल इंदौर दाखिल किया जा रहा है 
                        धारा 307 के अज्ञात मामले को पते मे लाने तथा उक्त बदमाश का रासुका प्रकरण तैयार करने एवं उसकी गिरफतारी मे मुख्या भूमिका निभाने वाले टीम में शामिल अधि./कर्म को पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेशचंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।


क्राईम ब्रांच व इंदौर पुलिस द्वारा लगातार मीडिया जगत के माध्यम से लोगों को ऑनलाईन ठगी से बचने के लिये जागरूक किया जा रहा है प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के अलावा सेमीनारों के आयोजन करने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को सायबर अपराधों तथा ऑनलाईन ठगी से बचाने के लिये इंदौर पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है परन्तु आये दिन, ठगी करने वाले बदमाश नई नई तरकीबों के प्रयोजन से लोगों को ऑनलाईन ठगी का शिकार बना रहे हैं।

            ऐसी ही शिकायत क्राईम ब्रांच इंदौर को पलासिया के रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र, तथा एक व्यापारी द्वारा की गई जिसमें ठगो ने नया तरीका अपनाया है। आवेदकों के पास अज्ञात मोबाईल नम्बर से व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आये, जिसे उन्होंने रिसीव कर लिया। कॉल रिसीव करते ही उन्होंने देखा कि वीडियो कॉल पर, सामने निर्वस्त्र नग्न युवति अश्लील बातें कर रही है। आवेदकों ने अज्ञात कॉलर का कॉल कुछ देर बाद डिसकनेक्ट कर दिया।

            थोड़ी देर बाद पुनः उनके पास व्हाट्सऐप मैसेज के जरिये  वीडियो आये जिसमें उन्होंने देखा कि कुछ देर पहले जिस युवति ने उन्हें वीडियो कॉल किया था उसी कॉलर ने स्क्रीन  रिकॉर्डर के जरिये वीडियो बना लिया था जोकि वह सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर छात्र को ब्लेकमेल कर रही थी।
            इस प्रकार की शिकायतों में जो नम्बर अब तक प्रकाश में आये है वह इस प्रकार हैं 9350726528, 8607835961, 8273758260, 9079577612, 9785012902

            अतः आमजन से अपील की जाती है कि सायबर अपराधों तथा ठगो से बचने के लिय समय समय पर जारी किये जाने वाले दिशा निर्देशों का पालन करें, साथ ही अधिक से अधिक लोगों कोे इस प्रकार से होने वाली ठगी के सम्बध में जागरूक करें।



· वाहन चोर गिरोह भँवरकुआ पुलिस की गिरफ्त मे।



·        आरोपियों के कब्जे से 6 दोपहिया वाहन जप्त।

·        आरोपियों ने थाना भवरकुआं सहित थाना संयोगितागंज] पलासिया] द्वारकापुरी] लसुडिया क्षेत्रों से भी चुरायी थी गाड़िया।
                               
इंदौर दिनांक 19 अगस्त 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर(पश्चिम) द्वारा शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, वाहन चोरों की पतारसी कर कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -1 / 2 / महू को निर्देशित किया गया था। जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री राजेश व्यास द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआ को टीम गठित कर वाहन चोरों की पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये ।
           थाना प्रभारी भँवरकुआ श्री इन्द्रेश त्रिपाठी द्वारा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था। इसी दौरान दिनाँक 18/07/2020 को मुखविर की सूचना पर तीन ईमली बस स्टैंड के पास आरोपी 1. अरविन्द पिता ओमप्रकाश परदेशी उम्र 20 साल नि. गली न. 2 मकान न. 90 साईनगर मुसाखेडी थाना आजादनगर इंदौर,  2. विजय पिता रामभरोसे तिलवारे उम्र 20 साल नि. मुकेश कोशल का मकान गली न. 2 विराट नगर मुसाखेडी इंदौर को गिरफ्तार कर थाना भंवरकुंआ के अप.क्रं. 468/20 धारा 379 भादवि में चोरी गई हीरो डीलक्स मोटर साईकल MP-40-MT-9109 जप्त कर उक्त आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की गई ।
            आरोपी अरविन्द एवं विजय द्वारा बताया कि दोनों ने मिलकर थाना संयोगितागंज, थाना पलासिया, थाना द्वारकापुरी, लसुडिया क्षेत्रों से भी वाहन चोरी किया है । आरोपियों के मेमोरेंडम पर उक्त थाना क्षेत्रों से चोरी गई 1- मोटर साईकल सी.डी. डिलक्स न.  MP-09-NR-2298, 2- मो.सा. डिलक्स MP-09-NA-1912, 3- बजाज मो.सा.  MP-- 09 -ML-3501,  4- मो.सा. सी.डी. डिलक्स MP-09-MU-8798 एवं 1 एक्टिवा बिना नम्बर की आरोपियों से जप्त की गई । आरोपियों से अभी तक 06 वाहन जप्त किये जा चुके है। पूछताछ की जा रही है और भी वाहन जप्त होने की संभावना है।
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में वाहन चोर गिरोह को पकडने व चोरी गए वाहन बरामद करने में थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री इंद्रेश त्रिपाठी, उनि बी.के.रघुवंशी, उनि जयेन्द्र दत्त शर्मा, सउनि रामप्रसाद मालवीय, प्र.आर. ओमप्रकाश, आर. कमल की मुख्य भुमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है।




5 वर्षीय अबोध बालिका के साथ दुष्कृत्य की घटना घटित करने वाले आरोपी को, पुलिस थाना हीरा नगर ने त्वरित कार्यवाही कर चंद घंटों में किया गिरफ्तार।




इंदौर- दिनांक 19 अगस्त 2020- थाना हीरा नगर क्षेत्र अंतर्गत गौरी नगर में 5 वर्षीय अबोध बालिका के साथ दुष्कृत्य की शर्मसार कर देने वाली घटना घटित करने वाले आरोपी भूपेंद्र सिंह पिता गोवर्धन सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ हाल गौरी नगर इंदौर को हीरानगर पुलिस ने घटना घटित करने के चंद घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में पहुंचा दिया है।      

            उक्त आरोपी के द्वारा कल दिनांक 18/08/ 2020 की शाम लगभग 6:00 बजे 5 वर्षीय अबोध बालिका को उसकी छत पर ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कर उसके साथ दुष्कृत्य किया। घटना की जानकारी बालिका के परिजनों को लगने पर उनके द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना हीरा नगर में दर्ज कराई गई, जिस पर थाना हीरा नगर में उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 376 एबी तथा पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई।  
             अबोध बालिका के साथ घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।   उक्त आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर उसकी सघन तलाश की गई व चंद घंटों उपरांत ही उक्त आरोपी को दबोच लिया गया। उक्त आरोपी भूपेंद्र सिंह को आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल कराया गया है।
        उक्त कार्यवाही में थाना हीरा नगर के उनि सुमन तिवारी, सउनि एच एच कुरैशी,आर चेतन एवं आर बृजेश यदुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।



चोरी की योजना बनाते हुये 06 सदस्यीय गिरोह, क्राईम ब्रांच व थाना खजराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।



आरोपियों से चोरी की घटना करने में प्रयुक्त होने वाले औजार सहित 29 मोबाईल बरामद।
सभी 29 मोबाईल थाना कनाड़िया, खजराना व लसूड़िया क्षेत्रों से चोरी करना बताया, तफ्तीश जारी।
कुछ आरोपियों का पूर्व से दर्ज है संपत्ति सबंधी वारदातों का आपराधिक रिकार्ड, नशा करने के भी है आदी।
गिरोह से पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना।
क्राइम ब्रान्च ने थाना बाणगंगा में दर्ज चोरी के प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर 02 आरोपियों को मश्रुका बरामद कर, बाणगंगा पुलिस के किया सुपुर्द, घटना में प्रयुक्त अपाचे वाहन भी जप्त।


इंदौर-दिनांक 19 अगस्त 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया था कि पूर्व से चोरी नकबजनी जैसी अनसुलझी लंबित वारदातों के पतारसी के प्रयास किये जायें, तथा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा द्वारा, क्राइम ब्रांच अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में घटित अपराध दैनंदिनी का पर्यवेक्षण कर सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की पतारसी हेतु टीम का गठन कर उसको आवश्यक कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सुचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना खजराना क्षेत्र में चोरी करने की योजना बना रहे हैं जिनके पास चोरी करने के लिये शटर/ताले तोड़ने में प्रयोग होने वाले औजार भी है तथा पूर्व से चोरी किया हुआ कुछ सामान है जोकि कहीं छुपाने की चर्चा कर रहे हैं।
सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर दविश दी जहां से 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंनें अपने नाम 1.दीपक पिता ज्ञानचन्द्र मोए उम्र 19 वर्ष निवासी राहुल गांधी नगर इंदौर 2. महेष पिता श्रवण सिंह चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी बाणगंगा इंदौर 3. दीपक पिता संजय रामचंदानी सिंधी उम्र 20 वर्ष निवासी 307 ओम हाईटस एरेाड्रम इंदौर 4. लोकेश पिता राकेश कुमायूं उम्र 18 वर्ष निवासी 252 कुम्हारखाड़ी बाणगंगा इंदौर 5. आकाष उर्फ भोला पिता राधेष्याम विष्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी 348 कृष्णबाग एयरपोर्ट रोड इंदौर 6. पुष्पेन्द्र पिता दामोदर लोधी, उम्र 25 वर्ष निवासी जयनगर पीथमपुर जिला धार स्थायी पता तेंदुखेड़ा जिला दमोह का होना बताये।आरोपियों के कब्जे से पेंचकस, रस्सी, नट बोल्ट खोलने का रिंच पाना, लोहे की टॉमी, चाबियों का गुच्छा, लोहा काटने की आरी ब्लेड तथा 29 मोबाईल फोन कुल मश्रूका कीमती करीबन 02 लाख रूपये बरामद हुये।

आरोपियों ने वहां पर चोरी की वारदात करने की नियत से, तथा पूर्व में चोरी किया हुआ मश्रूका छुपाने की नियत से एकत्रित होना बताया। सभी 06 आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर थाना खजराना में अपराध क्रमांक 739/20 धारा 401 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों से बरामद मोबाईलों में उन्होंनें कनाड़िया, खजराना, लसूड़िया आदि थाना क्षेत्रों के राहगीरों से छीनना, तथा चोरी करना बताया। आरोपीगण दीपक मोए, दीपक सिंधी तथा पुष्पेन्द्र लोधी के पूर्व के चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों के आपराधिक रिकार्ड भी ज्ञात हुये हैं। आरोपीगण नशा करने के आदी हैं तथा 02 अन्य आरोपियों के साथ चोरी की वारदातें करना बताया जिनके नाम ऋषभ यादव व लक्की बुन्देला जोकि पूर्व से क्रमशः थाना लसूड़िया और बाणगंगा की कार्यवाही में जेल में निरूद्ध किये गए हैं।
आरोपियों से थाना खजराना में दर्ज मोबाईल चोरी के 02 प्रकरणों में पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं जिनके खुलासा होने की संभावना है इसी प्रकार मोबाईल चोरी/गुम के संदंर्भ में सिटीजन कॉप पर दर्ज 02 शिकायतों के मोबाईल बरामद किये जा चुके है शेष माोबाईल चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस टीम द्वारा तस्दीक की जा रही है।
एक अन्य कार्यवाही में क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना बाणगंगा के चोरी के प्रकरण क्रमांक 147/20 धारा 379 भादवि का के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर उन्हें पकड़ने में सफलता अर्जित की है, जिसमें कुल 02 आरोपी शामिल हैं। आरोपियों से वारदात से सम्बंधित मश्रुका पर्स, तथा मोबाइल बरामद कर वारदात में प्रयुक्त दो पहिया वाहन अपाचे को जप्त किया गया है।














इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 55 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 19 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 55 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-              

17 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन एवं  17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जामानत ,03 जामानती, वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को 04 गैर जामानती, 03 जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को, 19.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंवर राम का बगीचा सिंधी कालोनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 18-19 परिवाहन नगर इंदौर निवासी तरुण खत्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 1800 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को बजें,15.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 314 चमार मोहल्ला निवासी सुमन बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02  लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना तिलकनगर कल दिनांक 18 अगस्त 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोबाईल टावर के पास औश्र स्कीम नं 140 इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 45/2 मिल्ल्त नगर निवासी सोनू उर्फ झाडु और 61 जबरन कालोनी निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना  बाणगंगा  द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को 21.55 बजें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुखलिया गा्रम मेन रोड इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलंे, सुखलिया निवासी संगीता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर  द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 कांे बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मरीमाता मंदिर के पास मोरोद माचला रोड और आन्नद विहार मोरोद माचला रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  ग्राम माचला इन्दौर निवासी गौरव तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रुपयें कीमत की 207 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उषा नगर शनि मंदिर इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 81 ओम विहार कालोनी निवासी अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को 11.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम बडी कलमेर बहादूर घर के पास इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई आबदी हातोद निवासी तेजकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुपयें  कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को 22.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपरसिटी गेट के सामनें गायकवाड इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अनिकेत, राहुल, छोटुका, राज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना बाणगंगा  द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को 0.10 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी मंदिर के पास नंदबाग बाणगंगा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, गीता चैक पाटनीपुरा निवासी सईद उर्फ नादिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध  छुरा जप्त किया गया।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं ूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,  रफीक, शुभम ठाकुर, मो. समद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी चैरहा के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 09 अर्जुन पल्टन इंदौर निवासी शाहीन बी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।