न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १० गिरफ्तारी, व ३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १० गिरफ्तारी, व ३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Friday, December 11, 2009
०९ आदतन अपराधी एवं ०६ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०९ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०९ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
जुऑ/सट्टा खेलते हुए पॉच युवक गिरफ्तार
पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को ग्राम रिगनोदिया से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले इन्दौरीलाल पिता रामाजी कुमावत, जितेन्द्र पिता लक्ष्मणसिह, जसवन्त पिता दूलीचन्द्र कुमावत, शान्तीलाल पिता कमलसिह कों पकडा तथा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये है। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को अपना होटल के पास सरवटे बस स्टेण्ड के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त पंचम की फैल इन्दौर के रहने वाले अजय पिता रमेश पाठक (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३८० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुॅआ/ सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब सहित ०७ गिरफ्तार, ५० हजार से अधिक की शराब बरामद
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १० दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते व ले जाते हुए मिले ०७ लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से १ हजार ६४५ क्वाटर देशी व अग्रेजी शराब तथा १०५ लीटर देशी कच्ची शराब ५१ हजार ९.० रूपये की बरामद की है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को लोकमान्य नगर स्टेशन के पास इन्दौर से मारूती वेन एमपी-०९/केसी/९३७९ में २० कट्टो में रखी हुई ९२० क्वाटर अवैध शराब कीमती २७ हजार ६०० रूपये तथा अन्नपूर्णा चौराहा इन्दौर से मोटर सायकल एमपी-०९/जेएफ/६७८३ पर १९२ क्वाटर अग्रेजी शराब कीमती ७ हजार ६०० रूपये की ले जाते हुए चन्द्रप्रकाश पिता रामबाबू निवासी स्कीम नं० ७१ इन्दौर तथा इसके साथी सन्नी पिता बालकिशन निवासी सुदामानगर इन्दौर को पकडा। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को आराधनानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेच रहे यही के रहने वाले संतोष पिता सूर्यपाल जो कि पुलिस को देखकर भाग गया, पुलिस ने इसके ठिकाने से १० हजार रूपये कीमत की ३८४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को हतूनिया फाटा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले लोकेश पिता देवीलाल जाट को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २० रूपये कीमत की १०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को गोतमपुरा नाका देपालपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही भोई मोहल्ला देपालपुर निवासी महेश पिता नानू भोई (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से दो हजार ६०० रूपये कीमत की ७५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को ग्राम काकंरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले पंकज पिता रमेश चौकसे तथा मनोज पिता विशाल तिवारी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २५० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २००९ को नयापुरा मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही हिन्दूसिह पिता मांगीलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २० रूपये कीमत की ३४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)