इन्दौर-
दिनांक 15 अप्रेल 2018-पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर द्वारा जमीन संबंधित धोखाधड़ी के मामलों मे
फरारउद्घोषित ईनामी आरोपियों को पकड़ने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया
है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ
कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र
सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित
निर्देश दिये गये ।
क्राईम
ब्रांच की टीम को इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए थाना खजराना के प्रकरण क्र 53/18 धारा
294,386,452,506 भादवि के प्रकरण में विगत 4
महीने से फरार व ईनामी आरोपी शादब लंगडा पिता कादिर खान उम्र 33
साल निवासी 16 तंजीम नगर खजराना इंदौर के बारे में मुखबिर के
माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच टीम द्वारा
पुलिस थाना खजराना के साथ मिलकर शादाब पिता कादिर खान को एक पिस्टल व जिंदा कारतूस
एवं आरोपी के मामा के लड़के इरफान पिता नवाब खान निवासी खामोद थाना सांवेर को चाकू
के साथ पकडा गया। आरोपी शादाब ने बताया कि वह अपने मामा के लड़के इरफान के साथ उसकी
बलेनो गाड़ी से राजस्थान भागने वाला था।
आरोपी ने बताया कि उसके परिवार मे माता पिता व
एक भाई मोहसिन व03 बहनें हैं। आरोपी वर्तमान में अपनी पत्नी
रुबीना बी व उसके ससुर रईस खान निवासी सोमराखेड़ी उज्जैन के अलावा उसके चार बच्चों
के साथ तंजीम नगर थाना खजराना में रहता है और वह प्रापर्टी ब्रोकिंग का काम करता
है। आरोपी एक शातिर बदमाश है जिस पर शहर के थाना खजराना, रावजी बाजार,
सदर
बाजार आदि विभिन्न थानों में अवैध हथियार रखने, मारपीट, अवैध
वसूली, जुआ एक्ट आदि जैसे कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध चल रहे है। आरोपी ने
थाना खजराना क्षेत्र में रहने वाले छोटा करीम को मारपीट करते हुए, उसे
पिस्टल दिखाकर अवैध वसूली के लिये धमकाया था बाद में उक्त घटना पर से पंजीबद्ध
प्रकरण में आरोपी फरार हो गया था। आरोपी ने बताया कि वह फरारी के दौरान राजस्थान व
अजमेर शरीफ की दरगाह, एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर घूम फिर कर फरारी
काटता रहा। आरोपी ग्राम रावेर थाना सांवेर क्षेत्र में उसके चाचा गूड्डू मुल्ला के
लड़के टीपू की शादी मे आया था इसी दौरान आरोपी अपने मामा के लड़के इरफान के यहां
खामौद कमलिया थाना सांवेर मे रुका हुआ था तथा शादी के बाद अपने मामा के लडके इरफान
के साथ फरारी काटने के लिये अजमेर जाने का प्लान बना रहाथा। आरोपी के मामा के लडके
इरफान खान ने पूछताछ मे बताया कि ग्राम खामौद मे अपने परिवार के साथ रहता हूं तथा
गांव मे खेती व दुग्ध व्यवसाय का काम करता हूं। आरोपी ने बताया कि पूर्व मे उस पर
थाना सोनकच्छ जिला देवास मे मारपीट व लूट के प्रकरण दर्ज है जिसमें वह जेल
भी जा चुका है। इरफान ने बताया कि शादाब लंगडा उसकी बुआ का लड़का है जोकि मेरे घर
पर 4-5 दिनो से रुका हुआ था तथा थाना खजराना के प्रकरण में फरार चल रहा था।
इसी दौरान दोनों आरोपी शादाब एवं इरफान को क्राईम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर धरदबोचा
। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनको पुलिस
रिमाण्ड पर लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी ।