इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०१० को २०.३० बजे सचिन पिता विमलचंद्र जैन (५४) निवासी ३२/१ साउथ तुकोगंज इंदौर की रिपोर्ट पर अपनी ही दुकान के नौकर सचिनचंद्र पिता घीसालाल पारीख निवासी २५२ अंजनीनगर इंदौर के विरूद्व धारा ३८१ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी सचिन जैन की गोवर्धन चौक १४९ कपडा मार्केट में विमल साडी के नाम से कपडो की दुकान है जहॉ पर आरोपी सचिनचंद्र पारीख नौकरी करता था। आरोपी सचिनचंद्र पारीख मौका पाकर फरियादी की दुकान से ६ साडिया चुराकर ले जा रहा था। जिसे फरियादी द्वारा देख लेने पर रंगे हाथो पकड लिया गया। पुलिस सराफा द्वारा फरियादी के नौकर सचिनचंद्र पिता घीसालाल पारीख निवासी २५२ अंजनीनगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त ६ साडिया कीमती ५ हजार ४५० रूपये की बरामद की गई है तथा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, September 18, 2010
जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०१० के ११.३० बजे रामकृष्णबाग कॉलोनी निवासी भीमसिंग पिता बाबूलाल यादव (३६) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी भीमसिंग पिता बाबूलाल यादव एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी भीमसिंग पिता बाबूलाल यादव (३६) निवासी रामकृष्णबाग कॉलोनी १७ सितम्बर २०१० को १०.५० बजे वेलोसिटी टॉकिज के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस खजराना द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
यातायात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा शिक्षा अभियान
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०१०- यातायात पुलिस इन्दौर के द्वारा विगत तीन माह से शहर के विभिन्न स्कूल/कॉलेज में सडक सुरक्षा शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक इस क्रार्यक्रम में ३ से ४ हजार छात्रो को सेव लाईफ फाउंडेशन के सहयोग से प्रशिक्षित किया जा चुका है।
इसी क्रम को आगे बढाते हुए सेव लाईफ सायकल व यातायात पुलिस इन्दौर शहर के माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्व स्कूलो में आगामी दिवसो में जाकर इस विषय के संबंध में समुचित जानकारी व प्रशिक्षण विद्यार्थियो को देगी।
प्रशिक्षण के साथ ही संबंधित विद्यालयों के वाहन चालको, शिक्षकों व विद्यार्थियों के वाहन व लायसेन्स के निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश भी दिये जायेगें। शहर के सभी स्कूल संचालको/प्राचार्यो से अपेक्षित सहयोग की आकांक्षा है।
Labels:
यातायात
४ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
३६ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३६ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०१० के २१.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना कालका मंदिर के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते हुये १२१ तनजीमनगर इंदौर निवासी इमरान पिता मोहम्मद जुहूर (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये किमत की ५६ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ६ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मथुरावाला मैदान आजाद नगर इंदौर से जुऑ खेलते रिजवान तथा निजामुद्दीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०१० को कालिका मंदिर के सामने परदेशीपुरा से जुऑ खेलते संतोष तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०१० को १२.२५ बजे क्षिप्रा क्षेत्रांतर्गत से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त यही के रहने वाले शरद पिता रणछोड (२२) तथा रंजन पिता घनश्याम शर्मा (२२) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)