इन्दौर -दिनांक २६ जून २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि आज दिनांक २६ जून २०१० को थाना लसूडिया पर फरियादी जितेन्द्र चौहान पिता गोवर्धनलाल चौहान (२०) निवासी २६ भाग्यश्री कालोनी इन्दौर मूल निवासी खटीक मोहल्ला भानपुरा जिला मन्दसौर ने बताया कि मैं आज दिनांक २६ जून २०१० के रात्री २ बजे आर्बिटमाल के टैलीफर्मेन्स कम्पनी में काम करने वाले अभिषेक पाण्डे पिता आर.एफ. पाण्डे (२५) निवासी जसवाडी रोड खण्डवा हाल आर्बिटमाल के साथ अपनी हीरोपुक से अपने घर जा रहे थे तभी नर्मदा क्वाटर के पीछे स्लाईज नं० ४ स्कीम नं० ७८ के पास दो अज्ञात आरोपियो ने मोटर सायकल से आकर हमे रोका तथा चाकू अडाकर मेरे साथी अभिषेक पाण्डे से एक हाथ घडी व नोकिया कम्पनी का मोबाइल फोन छीन लिया व चाकू से प्रहार कर घायल कर भाग गयें। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अरमेन्द्रसिह, थाना प्रभारी लसूडिया व्ही.एस.द्विवेदी, द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए गस्तीदल के उप निरीक्षक आई.एस०जमरे, व इनके हमराह पुलिस के गस्तीदल के जवानो द्वारा घायल अभिषेक पाण्डे को उपचार के लिये तत्काल अस्पताल भिजवाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के पश्चात् नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह व अन्य कर्मचारीगण अपराधियो की पतारसी करने मे लगे थे कि इसी दौरान आरोपियो ने बंगाली कालोनी चौराहा रिंग रोड वायपास पर फरियादी यशवन्त पिता कन्हैयालाल विश्वकर्मा (२६) निवासी ११९ आशानगर खजराना का अपने साथी राजएक्सपे्रस के प्रोटेक्शन मैनेजर नितिन श्रीवास को अपनी मोटर सायकल टीवीएस विक्टर एमपी०९/एमजी/ ५४८७ से संचार नगर छोडने जा रहा था जिसे भी उक्त अज्ञात दो आरोपियो ने मोटर सायकल अडाकर फरियादी की मोटर सायकल को रोककर चाकू व रिवाल्वर अडाकर बोले कि जो तुम्हारे पास है निकाल कर हमे दे दो, इस पर नितिन श्रीवास ने अपने पास का नोकिया कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती ९५०० रूपये का, १२०० रूपये नगद, वेन्डेक्स की चैन जिसमे सोने का लॉकेट लगा था, पेनकार्ड, ड्रायविंग लायसेन्स, परिचय पत्र आदि छीन लिया इसके बाद मुझे चाकू अडाकर दोनो बदमाशो ने मेरे पास से एक नोकिया कम्पनी का मोबाइल फोन १२०८ मॉडल, मेरा पर्स जिसमें ९२०० रूपये नगद व एटीएम, लायसेन्स व परिचय पत्र रखा था जिसे छीन कर बायीं जाघं पर व सीने मे चाकू से मारकर चोट पॅहुचाई व पिपल्या हाना की और मेरी मोटर सायकल एमपी-०९/एमजी/ ५४८७ लूट कर भाग गये। इसके पश्चात् उक्त दोनो अज्ञात आरोपियो ने कमला नेहरू स्कूल के पास छोटीग्वालटोली क्षैत्र में मजरूह अवनीश पिता उमाशंकर शर्मा (२३) निवासी १२१ शिवजीनगर उज्जैन हाल जी-२ अनुज अपार्टमेन्ट सांकेतनगर इन्दौर को रोककर चाकू से वारकर इसके कब्जे से एक पर्स जिसमें १२०० रूपये नगद व पेनकार्ड, ड्रायविंग लायसेन्स आदी लूट कर भाग गये।इसी बीच पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षैत्रान्तर्गत यू.को.बैंक एटीम के पास सेफी होटल के सामने जवाहर मार्ग इन्दौर से अपनी मोटर सायकल एमपी०.९/एमएक्स/७३९१ से जा रहे रामप्रसाद पिता माताबदल चौहान (४५) निवासी १७९ लोकनायकनगर इन्दौर को उक्त अज्ञात दोनो आरोपियो ने रोककर चाकू व रिवाल्वर अडाकर इनके कब्जे से मय पर्स जिसमें १५ हजार रूपये नगद एक मोबाईल फोन लूट लिया।इस प्रकार एक के बाद एक लगातार हो रही लूट की घटनाओं का पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर आरोपियो का पीछा कर रहे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह ने वायरलेस द्वारा गस्त कर रहे कर्मचारियो/अधिकारियो को अपराधियो की घेराबन्दी करने के निर्देश दिये एवं स्वंय मय स्टॉफ के अपराधियो का पीछा किया, इस दौरान पुलिस कन्ट्रोल रूम मे तैनात उप निरीक्षक रूपसिह चौहान, प्रधान आरक्षक राकेशसिह चौहान, आरक्षक दीपक चांचर, यशवन्त सिकरवार, व देवेन्द्र सिकरवार ने कन्ट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक सुभाषसिह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह द्वारा वायलेस पर दिये जा रहे दिशानिर्देशो के अनुसार पुलिस थाना लसूडिया, खजराना, पलासिया, छोटी ग्वालटोली, व सेन्ट्रल कोतवाली के गस्ती दलो के कर्मचारियो/ अधिकारियो के साथ तालमेल बिठाकर अपराधियो की घेराबन्दी करवाई गई उक्त घेराबन्दी के दौरान दोनो अपराधी राजकुमार ब्रिज के उपर घेर लिये गये थे, किन्तु अचानक चकमा देकर अन्घेरे का फायदा उठाकर कुछ मिनटो के लिये गायब हो गये थे, किन्तु पुलिस दल द्वारा अपनी कार्यवाही मे लापरवाही न बरतते हुए अपराधियो को पकडने के लिये सत्त घेराबन्दी जारी रखी, जिसके परिणाम स्वरूप घटना का मुख्य एक अपराधी अमित आदिवाल पिता अशोक आदिवाल निवासी रानीपुरा थाना परदेशीपुरा इन्दोर को लूटे गये माल सहित पकडा गया किन्तु दूसरा आरोपी लखन जाट पिता रमेश जाट निवासी परदेशीपुरा इन्दौर का अपनी मोटर सायकल छोडकर अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया, पुलिस द्वारा पकडे गये आरोपी से लूटे गये कुछ पर्स, व उनमे रखे रूपये तथा सामान आदि बरामद कर लिया है, पुलिस द्वारा इस आरोपी से रक्त युक्त चाकू भी बरामद किया गया है।पुलिस थाना लसूडिया, खजराना, छोटीग्वालटोली व सेन्ट्रल कोतवाली पर दोनो अपराधियो के विरूद्ध क्रमशः ३०२,३९७,भादवि, ३९४.३९७,भादवि, ३९४,भादवि, एवं ३९२,३९४,५०६ भादवि की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। पुलिस द्वारा इसके फरार साथी लखन जाट की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा फरार अपराधी लखन जाट को पकडने हेतु १५ हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई है, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा पुलिस टीम के कर्मचारियों को ५००-५०० रूपये तथा अधिकारियों को एक-एक हजार रूपये के इनाम दिये जाने की घोषणा की गई है। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा घटना घटित करने वाले अपराधी को तत्परतापूर्वक पकडने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों को शाबासी दी है तथा गस्तीदल के अधिकारियो/कर्मचारियो एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम के कर्मचारियो के मध्य बेहतर तालमेल बिठाकर कार्य करने की प्रशंसा की है।
Saturday, June 26, 2010
फ्रेण्ड्स क्लब के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों का पर्दाफाश
इन्दौर- दिनांक २६ जून २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर व्दारा इंदौर तथा मध्यप्रदेश के अन्य कई शहरों मे समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले फेण्ड्स क्लब के लुभावने विज्ञापन जिनके प्रलोभन में आकर कई लोगों ने लाखों रूपये दिये हुए मोबाईल नम्बरों पर बात कर उनके बैंक खातों में जमा करवा दिये किन्तु उन्हें धोखे के अलावा कुछ नहीं मिलता है,शर्म के मारे व्यक्ति किसी से शिकायत भी नही कर पाता । एैसे ही विज्ञापनों व्दारा झॉसा देकर रूपये ऐंठने वाले लोगों के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश अति.पुलिस अधीक्षक अपराध अरविन्द तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को दिये गये थे एैसे ही विज्ञापन का शिकार जब क्राईम ब्रांच के पास पहुॅचा तो अधिकारियों व्दारा जॉच हेतु वी.केयर फॉर यू प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिन्दे को सौंपा गया । उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दीपिका शिन्दे एवं उनकी टीम व्दारा दिल्लगी,तमन्ना,प्रिया,लव आजकल,अन्य कई नामों से पेपर में प्रकाशित होने वाले लुभावने विज्ञापनों को प्रकाशित करवा कर फोन पर लड़कियों से बात करवाकर अपने बैंक खातों में पैसे जमा करने वाले मुख्य आरोपी भविष्य पिता देवनारायण जोनवाल निवासी व्यंकटेश नगर इंदौर तथा उसके साथी जितेन्द्र पिता दुर्गा प्रसाद सोनी निवासी गोमा की फेल इंदौर को पलासिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्री गायकवाड़ एवं उनकी टीम की मदद से गिर. किया गय,जिनके विरूध्द थाना पलासिया पर कार्यवाही की जा रही है । भविष्य व्दारा लोगों से बातें कर प्रतिमाह १० से १५ हजार रूपया कमाने का लालच लोगों को दिया जाता था,और क्लब में मेम्बर बनने के लिये उनसे यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में रूपया डलवाया जाता था,जब कोई व्यक्ति इनके खाते में पैसा डाल देता तो यह उससे बात करना बंद कर देते थे । जितेन्द्र व्दारा पेपर में विज्ञापन प्रकाशित करने के नाम पर भविष्य से कमिशन लिया जाता था,और विज्ञापन समाचार पत्र में प्रकाशित कराये जाते है इनके व्दारा उपयोग में लाये जा रहे बैंक खाते किसके है,इस सम्बन्ध में जॉच की जा रही है। जॉच में यह तथ्य भी सामने आये है इन लोगों का फ्रेण्डशिप क्लब के नाम पर चलने वाला नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है,जहॉ ये अलग-अलग नामों तथा अलग-अलग मोबाईल नम्बरों का उपयोग कर लोगों के साथ धोखधड़ी करने का प्रयास करते है। उक्त आरापियों की गिरफ्तारी में वी.केयर फॉर यू में पदस्थ आरक्षक बालकृष्ण,रविन्द्र,प्रशान्त,माया,एवं पुष्पलता का विशेष योगदान रहा ।
दुकान से मोबाइल चुराते हुए आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २६ जून २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २५ जून २०१० को १३.४५ बजे ऋषीकुमार पिता सीताराम (३०) निवासी रेल्वे स्टेशन महू की रिपोर्ट पर यही ग्राम गुर्जरखेडा महू निवासी अनूप पिता राजाराम मेहरा के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि कल दिनांक २४ जून २०१० को १५.३० बजे फरियादी की रेल्वे स्टेशन महू स्थित ऑटो इलेक्ट्रिक की दुकान से टेबल पर रखा एक नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती पॉच हजार १०० रूपये का चुराकर ले गया था। पुलिस महू द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी अनूप पिता राजाराम मेहरा निवासी गुर्जरखेडा महू को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का चुराया गया उक्त नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
प्रतिबंधित फिल्मो की नकली सीडियां बेचते हुए दुकानदार गिरफ्तार,
इन्दौर -दिनांक २६ जून २०१०- पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २५ जून २०१० को २०.१० बजे वैभव पिता सुदामाप्रसाद शर्मा (३२) निवासी ५६ पागनीसपागा इन्दौर की रिपोर्ट पर अजय पिता श्रवण कुमार (३०) निवासी जनता कालोनी बडागणपती इन्दौर के विरूद्ध धारा ५१,५२ए,६४,६८ए कापीराईट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि आरोपी अजयकुमार अपनी अजीज टावर खातीपुरा स्थित जैन इलेक्ट्रानिक की दुकान पर प्रतिबंधित फिल्मो की नकली सीडियां बेच रहा था, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से प्रतिबंधित फिल्मो की कुल ५८१९ सीडियां कीमती दो लाख ३६ हजार ८५ रूपये की बरामद की गई। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा आरोपी अजयकुमार पिता श्रवणकुमार को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
०१ आदतन अपराधी एवं ०७ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २६ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०२ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २६ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १२३, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १२३, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ जून २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २५ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महावरनगर हीरोहोण्डा शोरूम के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही अन्नपूर्णा मन्दिर के पास स्थित झोपडपट्टी इन्दौर निवासी शंकरसिह पिता नरसिह भील (३३), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ जून २०१०- पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २५ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांवेर रोड मांगलिया चौराहा क्षिप्रा से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही मांगलिया निवासी संजय उर्फ प्रिन्स पिता राजेन्द्र मेहता (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार १०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस क्षिप्रा द्वारा आरोपी का गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ जून २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २५ जून २०१० को २३.५५ बजे श्रीरामनगर मैन डी.पी. के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही श्रीरामनगर इन्दौर निवासी रमेश पिता अर्जुन बलाई (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा एवं तीन जीवित कारतूस बरामद किये गये।पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के दो मामलो मे ०६ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २६ जून २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २६ जून २०१० को १४.३० बजे श्रीमती कामनी वर्मा पति संदीप वर्मा (२५) निवासी हाथीपाला कलाली के पीछे रावजीबाजार इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति संदीप पिता बाबूलाल वर्मा, ससुर बाबूलाल, मनदीप, धीरज, तथा नीलम के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया का पति संदीप पिता बाबूलाल वर्मा, ससुर बाबूलाल, मनदीप, धीरज, तथा नीलम द्वारा दहेज मे दो लाख रूपये नगद लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति संदीप पिता बाबूलाल वर्मा, ससुर बाबूलाल, मनदीप, धीरज, तथा नीलम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २६ जून २०१० को १४.०५ बजे श्रीमती मोनिका पति अमीतकुमार (२७) निवासी अग्निहोत्री कम्पाउण्ड इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति अमीतकुमार पिता अम्बाराम के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया की शादी २७ मई २००८ को अमीतकुमार के साथ हुई थी तभी से फरियादिया का पति अमितकुमार द्वारा दहेज मे १० लाख रूपये नगद लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस चन्दननगर द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति अमीतकुमार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)