इन्दौर - दिनांक १४ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १६ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Tuesday, December 14, 2010
५१ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक १४ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को ५१ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५१ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक १४ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टाल मोहल्ला महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अताउल रहमान पिता अब्दुल रहमान (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को १६.१० बजे ग्राम गिरोडा देपालपुर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरपत पिता गंगाराम कलोता (५२) तथा ग्राम खजराया निवासी जीवन पिता गब्बूलाल परमार (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की १७ क्वाटर, ०४ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को १८.१० बजे ग्राम जामली रोड बडगौदा से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजा पिता बाबूलाल बलाई (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ०८ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १४ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को १४.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार मराठी मोहल्ला बिजलपुर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले विनोद पिता कन्हैयालाल खरे (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार २० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को २०.०० बजे ग्राम अजनोद सांवेर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले कमल पिता रामेष्वर खाती (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई। पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को १८.३० बजे आदर्ष बिजासन नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नितेष पिता मुकेष तथा संजू पिता हीरालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को १६.३० बजे फोरलेन रोड महेन्द्रा शोरूम के पीछे ग्राम केवटी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आषिक, अफसर, फिरोज तथा मुस्ताक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)