Tuesday, May 7, 2019

· पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अपहृत बच्ची का बलात्कार कर, हत्या की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार। · आरोपी गिरफ्तार अपहृता के पडोस की झोपडी में रहता था।




इंदौर - 07 मई 2019- पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 05/06 मई की दरम्यानी रात बीमा अस्पताल के पास कुष्ट सेवा समिति के खेत में झोपडी बनाकर रहने वाले आदिवासी दंपत्ति की चार साल की बच्ची का अपने माता पिता के पास सोते हुये अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया था। जिसके माता पिता ने थाने आकर सूचना दी थी कि जब दोनो पति पत्नि के साथ करीब 10.30 बजे बच्ची सो गई थी, करीब 2 बजे बच्ची का पिता सोकर उठा तो उसने देखा कि बच्ची वहां नही है आसपास तलाश किया नही मिलने पर थाना हीरानगर आकर रिपोर्ट किया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र 362/19 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
                इस सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन श्री वरुण कपूर द्वारा बताया गया की इस दर्दनाक तथा गंभीर घटना को चुनोती के रूप में लेते हुए पुलिस के द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हर संभव प्रयाश करते हुए 24 घंटे में ही खुलाशा एवं आरोपी कीगिरफ़्तारी की गयी।
उक्त घटना एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ हुई थी इसकी गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री वरूण कपूर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर, आरोपियों कीे गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मों युसुफ कुरेशी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 3 डॉ. प्रशान्त चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में तीन पुलिस टीमो का गठन कर अलग अलग टास्क देकर स्वयं भी मौके पर लगातार पतारसी कर एक विस्तृत अभियान प्रारम्भ किया गया।  
एडीजी श्री वरूण कपुर ने बताया कि उक्त घटना के संज्ञान मे आतें ही लगभग 1-2 कि.मी. की परिधि मे सर्चिंग की गई जिसमें एसपी, एएसपी सीएसपी व तीन निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ लगभग 150-200 जवानों ने गहन सर्चिग की। जिसमें कुएं, बावडी, मैदान, खेत, खडंहर, भवन इत्यादि की विस्तृत सर्चिंग की गई, बाद मे कुएं की सर्चिग हेतु लाइट इत्यादि का प्रबधंन कर एसडीआरएफ की टीम को आमंत्रित कर, बालिका के शव को निकाला गया। इस सर्च में स्नाइपर डॉग की भी मदद लीगई।
इस दौरान लगभग 120 संदेहियों को राउंडअप कर पुछताछ की गई। पुछताछ मे वैज्ञानिक व मनोवैज्ञानिक प्रविधियों का प्रयोग किया गया। पुछताछ में एडीजी, एसएसपी, एसपी, एएसपी, सीएसपी, टीआई व एफएसएल व अन्य आधिकारियों के द्वारा गहन व विस्तृत पूछताछ कर अपराध का खुलासा करनें मे अपनी संपुर्ण ताकत झोक दी।
पुलिस टीम द्वारा बच्ची को जीवित माननें की संभावनाओं को ध्यान मे रखतें हुए शहर के लगभग 100-150 सीसीटीवी कैमरें खंगालें गयें। सैकडों लोगों से पुछताछ की गई। पेपर प्रकाशन कराया गया, सोशल मिडिया का सहारा लिया गया, जगह-जगह फोटा चस्पा किये गये।
घटना स्थल पर एफएसएल के विशेषज्ञ अधिकारियों का दल बुलाकर विस्तृत फांरेसिंक जांच कराई गई। विभिन्न साक्ष्य एकत्रीकरण मे वैज्ञानिक प्रविधियों व फोरेसिंक का प्रयोग किया गया।


     उक्त विस्तृत सर्च के परिणाम स्वरूप अपहृत बालिका का शव घटना स्थल के पास बने हुये कुएं से दिनांक 6 मई 2019 की देर शाम बरामद हुआ, शव के पंचनामा एवं पोस्ट मॉर्टम से बच्ची के साथ बलात्कार के साथ हत्या किये जाने की पुष्टि होने पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस की टीम द्वारा लगातारदिन-रात घटना स्थल एवं उसके आस पास रहने वाले करीब 200 संदेहियों से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई तथा कुछ वैज्ञानिक परिक्षण भी किये गये जिससे आरोपी नन्दू पिता शंभू गामड जाति भील उम्र 30 साल नि ग्राम धतूरिया चौकी झगनावदा थाना रायपुरिया जिला झाबुआ ने पूछताछ से टूटकर अपना अपराध स्वीकार किया।े आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा शराब के नशे में रात्रि में मां बाप के पास सो रही बच्ची को उठाकर पास में ही खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया तथा बच्ची उसे पहचान कर उसके बारे मे घर वालो को बता न दे इसलिये उसके गले में पहने हुये धागे तथा अपने हाथ से उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को पास के ही कुएं में डाल दिया था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता - नन्दू पिता शंभू गामड जाति भील उम्र 30 साल नि ग्राम धतूरिया चौकी झगनावदा थाना रायपुरिया जिला झाबुआ
उक्त प्रकरण काफी सामाजिक संवेदनाओं से जुडा हुआ था जिसमें इन्दौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से लेकर थाना स्तर के सभी कर्मचारी पूरे मनोयोग से जुटे हुये थे। जिसके परिणाम स्वरूप थाना प्रभारी हीरानगर श्री राजीव भदौरिया, थाना प्रभारी परदेशीपुरा सुधीरअरजरिया एवं थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमणी पटेल एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों तथा प्र आर 2527 राकेश चौहान थाना हीरानगर जो कि आरोपी के निवास के थाने मे पदस्थ रहा है एवं उसकी स्थानीय बोली को काफी अच्छे से जानता व समझता है जिससे आरोपी से पूछताछ में काफी मदद मिली एवं इस जघन्य एवं संवेदनशील हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने शव बरामद होने के 24 घंटो के अन्दर कर दिया, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस हत्याकांड के खुलासे मे लगी टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने का घोषणा की है।



इन्दौर पुलिस द्वारा नित नये नवाचार के माध्यम से, किये जा रहे है इन्दौर शहर में ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के प्रयास



इंदौर - 07 मई 2019-  श्री वरूण कपूर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर झोन इन्दौर, श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर के निर्देशानुसार एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस की बेहतरी के लिए नवाचार कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 07.05.2019 को शहर में हुऐ विभिन्न कार्यक्रमों में श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की 1500 आमजन को '' शपथ '' दिलाई गई- इसी श्रंखला में 01 जनवरी से अभी तक 97500 लोगो को प्रत्यक्ष में ''शपथ'' दिलाई गई है।
1. डॉ भारत रावत द्वारा चरक हास्पीटल में व्ही.एल.एस. की ट्रेनिंग दी गई तथा हार्ट से संबंधित बिमारीयों के बचाव के टिप्स दिये गये कार्यक्रम में श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह व श्री महेन्द्र जैनअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व,इन्दौर उपस्थित थे जिनके व्दारा उपचार के तरीको लाभ लिया एंव का सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु उपस्थित लगभग 400 पुलिस कर्मचारयों/अधिकारी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु ''शपथ '' दिलवाई गई।
2. प्रेस क्लब में इलेक्ट्रानिक एंव प्रिंट मिडिया के सम्मानित पत्रकार प्रेस क्लब के 300 पदाधिकारी एंव सदस्यों को प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी की उपस्थिति में यातायात पुलिस के श्री महेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व,श्री संतोष
उपाध्याय उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर व्दारा एक परशुराम जयंती एंव अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बेहतर ट्राफिक बेहतर इंदौर, वर्ष 2019 में इंदौर को नम्बर 1 बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने हेतु ''शपथ'' दिलवाई गई।
3. इसी प्रकार आज बडागणपति पर भगवान परशुरामजी की जयंती एंव अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजक परशुराम के अनुरोध पर उपस्थित लगभग 800 आमजन को श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर व्दारा समाज के लोगो से अपील की गई की यातायात नियमों का पालन करने से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओंको कम किया जा सकता है, श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर व्दारा समाज को ''बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर'' के लिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने की ''शपथ'' दिलाई गई,
अनुरोध है कि आम जनता, स्वयंसेवी, संस्थाओं, कोचिंग,स्कूल कॉलेज, कार्यालय, बैंक,शासकीय कार्यालय, उपक्रम इस मिशन में शामिल होकर वर्ष 2019 में बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर को नम्बर-1 बनाने की शपथ (शंकल्प ) ले।
नवाचार शपथ कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा,





लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर पुलिस की प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही*




*चुनाव आचार संहिता के तहत दिनांक 10 मार्च 2019 से आज दिनांक 07 मई 2019 तक इंदौर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 31762 (गुंडे/ बदमाशों/ अपराधियों /असामाजिक तत्वों/ व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।*

▪ *अवैधानिक रूप से ले जाई जा रही 1,42,28,010 /- रुपये की नगदी FST एवं SST की टीम ने की जप्त।*
▪ *16, 635 गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई है विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।*
▪ *1,09,49,641/- रुपये कीमत की 20532 लीटर  अवैध शराब पुलिस ने की जप्त।*
▪ *4033 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए।*
▪ *216 शातिर बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर की एवं 10 बदमाशों के विरुद्ध की गई रासुका की कार्यवाही।*
▪ *बंधपत्र का उल्लंघन करने वाले 77 बदमाशों को भेजाबाउंड ओवर की शेष अवधि के लिए जेल।*


इंदौर पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों के लिये किया गया ’’स्वस्थ हृदय-स्वस्थ जीवन’’ कार्यशाला का आयोजन।




इंदौर - 07 मई 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, के निर्देशन में पुलिसकर्मियों में अनियमित जीवनशैली के चलते बढ़ रही तनावग्रस्तता तथा अस्वस्थता पर अंकुश पाने, स्वास्थ संबंधी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा उन्हें स्वस्थ रहकर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिये, बीमारी होने के कारण, इनसे बचाव तथा इनके उपचार हेतु जागरूक किये जाने के लिये पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.05.2019 दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे चरक हास्पिटल के पास संतोष सभागृह में हृदयाघात तथा विचाराघात के संबंध में कार्यषाला आयोजित की गई जिसमें देश के प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डा0 भारत रावत (एमडीए डीएम कार्डियोलॉजी) द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई। डा0 भारत रावत वर्तमान में कार्डियोलाजिस्ट के रूप में मेदांता अस्पताल इंदौर में कार्यरत् है जिन्होंनें हृदयरोग के उपचार तथा हृदयरोग से बचाव के संबंध में विश्व प्रसिद्ध ख्याति हासिल की है।

डा0 भारत रावत ने पुलिसकर्मियों को हृदयाघात, रक्तचाप, एवं मधुमेह की बीमारी होने पर उसके बचाव, सावधानियां तथा उपचार के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिये जिसमें उन्होंनें बताया कि आधुनिक परिदृशय में पुलिस की कार्यशैली अनियमित होने से कई बीमारियां पुलिसकर्मियों को घेर लेती हैं जिसके लिये यदि आप जागरूक हैं तो बीमारी को स्वयं पर हावी होने से आसानी से रोका जा सकता है। डा0 रावत ने बताया कि मरीजों के ईलाज के दौरान चिकित्सक अगर दवाओं/ऑपरेशन के अलावा यदि उसे नियमित व्यायाम, प्राणायाम, और ध्यान करने हेतु प्रेरित करें तो आसानी से रोगों पर अंकुश पाया जा सकता है। डा0 रावत ने कहा कि यदि नियमित ध्यान किया जाये तो पुलिसकर्मियों को तनावग्रस्तता से पार पाने में आसानी होगी उन्होने बताया के अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने भी हृदयाघात से बचाव के लिये प्राणयाम को स्वीकार किया है। 
डा0 रावत ने कार्यक्रम में आगे ह्दयाघात होने के कारण, सीने में जलन, सीने में अकस्मात दर्द होने आदि के संबंध में पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण बातें बताई। डा0 रावत ने बताया कि हर बार सीने में दर्द का कारण हृदय सं संबंधित नहीं होता है। डा0 रावत ने हृदयाघात से बचने के लिये कई बार खुलकर हंसने की सलाह भी दी साथ ही उन्होने कहा कि छोटी छोटी चीजों से खुशीप्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए जिससे निर्मल मन , शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होगा।

डा0 भारत रावत द्वारा मूर्च्छित व्यक्ति को कैसें जीवित करें? के संबंध में भी पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गई। पुलिस बल ने लाइव डमी पर डा0 भारत द्वारा बताये गये हथकण्डे अपना कर जाना कि किसी मूर्च्छित व्यक्ति को कैसें पुर्नजीवित किया जाता है तथा तत्समय की जाने वाली कार्यवाही में कौन सी बातें ध्यान रखने योग्य हैं? डा0 भारत रावत द्वारा बताई गई कार्यप्रणाली मैदानी पुलिस बल के अधिकारियों/कर्मचारियों को उन परिस्थितियों में काफी मददगार साबित होगी जब कोई व्यक्ति अथवा पीड़ित किसी रोड एक्सीडेण्ट, लडाई झगड़ें में मारपीट का शिकार हो जाता है या फिर नदी/तालाब के भराव में डूबकर मूर्च्छित हो जाता है। ऐसी स्थिति में मौके पर पुलिस द्वारा पीड़ित की उपचार के संबंध में त्वरित तौर पर क्या मदद की जा सकती है इन बिंदुओं पर विस्तार से की गई चर्चा में पुलिसकर्मियों ने रोचक सवाल-जबाव के माध्यम से अनेंकों महत्वपूर्ण जानकारियां ज्ञात की।

आयोजित किये गये सेमीनार में मौजूद पुलिस बल का शारीरिक चेक अप भी निः शुल्क किया गया इसमें जिन पुलिसकर्मियों का शुगर, ब्लड प्रेशर, का मापदण्ड कम-ज्यादा पाया गया उनको बचाव के तरीके तथा उसके उपचार के संबंध में जानकारी प्रदाय कर प्रशिक्षित किया गया। उपरोक्त कार्यशाला का आयोजन इंदौर पुलिस के सौजन्य से किया गया। क्रार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारीगण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमति मनीषा पाठक सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री महेन्द्र कुमार जैन सहित इंदौर पुलिस के समस्त थानों के अधिकारी/कर्मचारी, यातायात, महिला थाना, क्राईम ब्रांच तथा जिला रक्षित केन्द्र के 300 से अधिक पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 180 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 07 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 07 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 180 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

29 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 गैर जमानती(स्थायी), 55 गिरफ्तारी एवं 147 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई 2019 को 25 गैर जमानती(स्थायी), 55 गिरफ्तारी एवं 147 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौराकुंड चौराहा और लाल अस्पताल के पीछे सब्जी मंडी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 साधन नगर एरोड्रम निवासी उषाकांत पिता लीलाधार गेहलोत और ग्राम उमरिया किशनकंज निवासी महेश पिता कडवासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैन हास्पीटल के सामनें बाजार चौक सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अजय पिता सत्यानारायण सोनी, बाबूखान पिता रमजान खान, सजंय पिता मोहनलालसोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 13000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका निरजंनपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चौधरी ढाबा एबी रोड निवासी अमर पिता जयपाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इमरान पिता बाबू पटेल, शाबिर पिता अनीस खान, दीपक पिता बुधन पाटील, मोहन पिता डोंगरचंद खांडेकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, जितेंद्र पिता किशोरीलाल, सचिन पिता संतोष, संतोषसिंह पिता छाजुलाल सिंह, सजंय पिता दिलीप सिवदें, इरशाद पिता सलीम खां, गोलू उर्फ रितेश पिता किशोरीलाल सिंगनाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पीछे पीठ रोड मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 302 देवपुरी कालोनी गुजरखेडा निवासी अरविंद पिता बालकिशन शेल्के को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप के पास रोड किनारें से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 46 हरिओम नगर निवासी रोहित पिता अमोलचंद राठौर को पकडा गया।
पुलिस थाना सेट्रल कोतवालीद्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड रानीपुरा चौराहा से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, लाल मुनिया का मकान नार्थतोडा निवासी दीपक उर्फ कालू पिता लाला गुजरा को पकडा गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रपस्थ टावर चौराहा एमजीरोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, श्रीजीवैली बिचौली मर्दाना निवासी सजंय पिता पुरूषोत्तम को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 56 दुकान आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 43 न्यु पलासिया हरिजन मोहल्ला निवासी धीरज उर्फ बट्‌टा पिता विनोद सारवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर देशी कलाली के सामनें नवलखा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दुर्गा नगर पालदा थाना आजाद नगर निवासी हेमंत पिता बंसीलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बी खिजराबाद कालोनी खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बी खिजराबाद कालोनी खजराना इंदौर निवासी इरफान उर्फ सोनी पिता अब्दुल कादिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी राम मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 126 लाहिया कालोनी निवासी गणेश पिता रामप्रसाद शिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुलेलाल नगर गणेश मंदिर के पास राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शिव पार्वति नगर नई बस्तीपालदा निवासी विक्रम पिता सरदार सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटीकोठी सब्जी मंडी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 506 अहिरखेडी निवासी बबलू पिता मनोज पंवार और अहिरखेडी नई बस्ती द्वारकापुरी निवासी गंजानंद पिता बंगाली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के पास और तोपखाना आम रोड मंहु से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, छोटी कलाली के पास मंहू निवासी शिवा पिता मधु ठाकुर और खान कालोनी कचंन विहार कालोनी मंहू निवासी रफत पिता शौकत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 09.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अगरबत्ती कारखानें के पास विदुर नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 81 सी सुर्यदेव नगर निवासी देंवेद्र पिता नानकराम मिणाको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैशरीपुरा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भैसलाई निवासी रमेश पिता रामकिशन सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर रोड ग्राम उषापुरा सरदार जी के ढाबें के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर निवासी दिलीप पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।