Saturday, June 16, 2018

थाना बाणगंगा का सूचीबद्ध बदमाश, मोटर सायकल पर जहरीली शराब ले जाते हुए, पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 जून 2018-शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं पूर्व अपराधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा मोटर सायकल पर अवैध जहरीली शराब ले जाते हुए मिलें, एक सूचीबद्ध बदमाश को अवैध शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बाणगंगा को सूचना मिल रही थी कि थाने का सूचीबद्ध बदमाश राधेश्याम उर्फ राधे पिता बद्रीलाल उम्र 26 साल निवासी 255 गोविन्द नगर खारचा इन्दौर,  जेल से छूटने के उपरांत थाना क्षैत्र मे अपराधिक गतिविधिया को संचालित कर रहा है एवं वह जहरीली शराब का व्यवसाय कर रहा है। उक्त जानकारी केआधार पर दिनांक 16.06.18 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश राधेश्याम उर्फ राधे पिता बद्रीलाल को कुशवाह नगर क्षैत्र से एक नई काले रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल पर अवैध रुप से जहरीली शराब एक सफेद कैन मे ले जाते हुऐ पकड़ा गया, जिस पर से थाना बाणगंगा पर अपराध क्र. 557/2018  धारा 49 क आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी राधेश्याम उर्फ राधे पिता बद्रीलाल थाना बाणगंगा का सक्रिय सूचीबद्ध बदमाश, जो अपने अपराधिक साथियो के साथ मिलकर वर्ष 2007 से लगातार थाना बाणगंगा क्षैत्र मे आपराधिक घटनांए घटित कर आमजन को जान व माल का नुकसान पहुंचा रहा है। बदमाश पर हत्या का प्रयास करना, अवैध वसूली करना व गंभीर चोट पहुचाने, बलवा करना जैसे कुल 12 विभिन्न प्रकार के अपराध थाना बाणगंगा पर पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। बदमाश के अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 14.12.2017 को एन.एस.ए मे निरुद्ध कर भोपाल जेल भेजा था। लेकिन आरोपी जेल से छूटते ही पुनः अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे धरदबोचा।



मोबाइल चोरी व वाहनों आदि की चोरी करने वाली, मामा भांजे की चोर गैंग, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में, § मामा लक्ष्मण देता था चोरी की वारदातों को अंजाम और भांजे मनीष व बादल करते थे चोरी के सामान को ठिकाने लगाने का काम।


§   
इन्दौर-दिनांक 16 जून 2018- शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों व संदिगधों पर कड़ी नजर रख,  प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एंव अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिमश्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना अन्न्पूर्णा द्वारा मोबाइल चोरी व वाहन चोरी को अंजाम देने वाली एक मामा-भांजों की चोर गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं पूर्व अपराधों में आरोपियों की पतारसी हेतु गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने के लिये, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी एल मण्डलोई व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी दौरान दिनांक 15.06.18 को थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी एल मण्डलोई को सूचना मिलीं कि, थाना क्षेत्र के आदित्य अस्पताल के सामने खडी एक्टीवा की डिक्की से जो चोरी मे फुटेज जारी किये गये थे उक्त हुलिये का एक लडका गोपुर चौराहा पर घूम रहा है जो ब्लू कलर की पेन्ट (लोवर) व आसमानी कलर की शर्ट पहना हुआ है। उक्त सुचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा एक टीम को मौके पर रवाना किया गया है, जहां पहुच कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लक्ष्मण विश्वकर्मा पिता रामलाल विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी मोती नगर खेतवाली देवी मंदिर के पास सागर हाल मुकाम 18 बी ऋषिपैलेस कालोनी थाना व्दारकापुरी इन्दौर को होना बताया। पुलिस द्वारा उसका उक्त फुटैज से मिलान करते थाने के अपराध क्रमांक 179/18 धारा 379 भा.द.वि. का आरोपी होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से एक छोटी सी प्लास्टीक की थैली मे एक सोने की चैन व एक सोने की अँगूठी तथा नगदी 2000/ रूपये व करिश्मा गाडी व कागज तथा  4 एटीएम कार्ड ( 02 एसबीआई, 1पीएनबी, 1 बंधन बैक) मिलें। आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने  मोबाइलों की चोरी करना भी बताया और उन्हे अलग अलग लोगो को देना बताया।  पुलिस टीम द्वारा आरोपी के द्वारा बताए गए स्थानों पर से 1. होण्डा एक्टिवा  क्र. MP-09/UG-0116 इंजन नंम्बर JF50EU5266796, चेचिस नम्बर ME4JF507EHU266739 कीमती करीबन 25000/ रूपये जो कि थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्र 183 /18 धारा 379 भादवि मे चोरी जाना पायी गयी, जिसे जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा बताये गये उसके साथियों 1. शुभम्‌ पिता संतोष राठौर उम्र 21 वर्ष निवासी 480 ऋषिपैलेस इंदौर, 2.मनीष पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी 443 रामकुमार नगर बांक, धार रोड इंदौर, 3.इदरीश पिता युनुस उम्र 53 साल निवासी सी 73 चंदन नगर इंदौर नाके वाला रोड4.बादल पिता रामलाल विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी सचिन टावर के पास प्रताप नगर इंदौर एवं आरोपी के कब्जे से चोरी के मोबाइल- 1. आसूस कंपनी का मोबाइल, 2. स्पाइस ब्लैक मोबाइल, 3. लिनोवो वीआईबी मोबाइल, 4. माइक्रोमेक्स ब्लैक, 5. एमआई सिल्वर मोबाइल, 6. लावा जैड-5 ब्लैक 7. माइक्रोमेक्स ए-69 ब्लैक 8. एमआई मोबाइल व्हाइट कलर, इस प्रकार कुल 8 मोबाइल जप्त किये गये है। आरोपी लक्ष्मण चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और उसके भांजे मनीष व बादल उक्त चोरी के सामान को ठिकाने लगाने का काम करते थे। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों व अन्य साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी. एल.मण्डलोई, उनि ब्रजमोहन सिंह, पीएसआई प्रेम सिह, प्रआर. 2641 ब्रजभूषण, प्रआर. 2983 लाखन रावत, आर .1522 रुपसिंह रावत तथा आर .चालक 2453 नवीन चोधरी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 117 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 16 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 66 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 51 आरोपियों, इस प्रकार कुल 117 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 36 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जून 2018 को 11 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 36 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2018 -पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानी धाम मंदिर के सामनें और भमौरी पुलिया के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धर्मेंद्र पिता रामचंद्र कुशवाह, मधु पिता प्रकाश पाटिल, प्रकाश पिता लक्ष्मण चौहान और हेमू पिता कमल प्रजापत, सतीश पिता कडवाजी योगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वाराकल दिनांक 10 जून 2018 को 16.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती बाबा का मंदिर के पीछे जनता क्वाटर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हितेश पिता लालचंद्र मनानी, नरेश पिता किशनचंद हेमवानी, धीरज पिता लालचंद्र मनानी, आशीष पिता ओमप्रकाश गुप्ता, दिनेश पिता बलीराम रास्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3030 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2018 को 16.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शकंर कुम्हार का बगीचा हनुमान मंदिर के सामनें मेन रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 58/2 शकंर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी मोनू उर्फ शिवराजसिंह पिता करणसिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 780 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जून 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर मजदुर चौक नवलखा और सुलभ काम्प्लेक्स नवलखा बस स्टेंड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 39 रतनदीप काम्प्लेक्स नवलखा इन्दौर निवासी मंगू पिता भेरूसिंह गुरजा और 49/4 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी राजू पिता दिनेश तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।   
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवी इंद्रा नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 60 देवीइंद्र नगर इन्दौर निवासी करण पिता ईश्वरीलाल पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15000 रूपयें कीमत की 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना और एम आर 9 रोड टावर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हाजी कालोनी खजराना इन्दौर निवासी जुबेर पिता सुलेमान शेख और बेकरी गली मालवा मिल शिव मंदिर के पास दयालू के मकान एमआईजी इन्दौर निवासी छोटु उर्फ राहुल पिता नंदकिशोर वैष्णव शर्मा को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 255 गोविंद नगर खारचा इन्दौर निवासी राधेश्याम पिता बद्रीलाल ठाकुर और गणेश धाम कालोनी इन्दौर निवासी अजय पिता मुकेश मालविय और सुखलिया इन्दौर निवासी ललीताबाई पति राकेश चौहान और 11 जयहिंद नगर इन्दौर निवासी जगदीश पिता रमेश सिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15000 रूपयें कीमत की 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जून 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को 12.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली नवलखा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नंदा नगर स्टेडियम ग्राउंड थाना परदेशीपुरा इंदौर निवासी राहुल पिता राजेश लोहिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकूजप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 9091 सावेर रोड शिव नगर चौराहा के पास बाणगंगा इंदौर निवासी भेरू पिता अम्बालाल मेहता और 267 नरवल सांवेर रोड इन्दौर निवासी प्रवीण पिता रूपसिंह कौशल और 146/1 सुदंर नगर बाणगंगा इन्दौर निवासी मोनू पिता विक्रम चौहान और सन्नी पिता राकेश वर्मा और 262 गोविंद कालोनी शांति किराना के पास इन्दौर निवासी योगेश उर्फ कालू पिता प्रेमनारायण और न्यु सुदंर नगर बाणगंगा इन्दौर निवासी शुभम पिता प्रेमकुमार कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

10 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराधके बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जून 2018 को 06 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जून 2018- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास ग्राम बदरखां से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बदरखां हातोद इंदौर निवासी रवि पिता चंद्रसिंह भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा साल्ट कम्पनी के सामनें एबी रोड ग्राम अर्जुन बरोदा और बिट्‌टु के ढाबे के सामनें एबी रोड मांगलिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कश्मीरी ढाबा ग्राम अर्जुन बरोदा इंदौर निवासी राजकुमार पिता मीरचंदानी और बिट्‌टु के ढाबे के सामनें एबी रोड मांगलिया इन्दौर निवासी बंटी पिता मुकुंदी जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2040 रूपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के सामनें आम रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 513 गायकवाड कालोनी मंहू इन्दौर निवासी दिलीप पिता छम्मुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सावेंर द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास बिसाखेडी और जैतपुरा चौराहा सांवेर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम लक्ष्मणखेडी इन्दौर निवासी दिलीप पिता प्रदीप राव औरमलखान पिता विक्रमंिसह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15000 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुसुमबाई के घर के पास ग्राम सुरतीपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुर्तीपुरा इन्दौर निवासी दुर्गेश पिता रामप्रसाद भुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 15 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांगर्तत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, खुडैल बुजुर्ग इन्दौर निवासी जंगु पिता दामू और राजेंद्र कुमार पिता कल्लू अहिरवार और ग्राम सिंधी बरोदा थाना खुडैल इन्दौर निवासी तेजुबाई पति संतोष जायसवाल और टापरा बस्ती सनावदिया थाना खुडैल इन्दौर निवासी महेंद्र पिता राजेंद्र और तिल्लौर खुर्द थाना खुडैल इन्दौर निवासी गोंविदं पिता पेमा सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15जून 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम खटवाडी पुलिया के नीचे इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम खटवाडी इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता कन्हैय्यालाल जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।