इन्दौर-दिनांक 21 मई 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना दिनांक 21.05.15 को 00.30 बजे मजरूह जुबेर पिता अब्दुल कादर निवासी दौलतगंज इंदौर को आरोपी शादाब उर्फ लाला, फौजा उर्फ सरफराज एवं सगीर अद्दा ने मजरूह को जान से मारने की नियत से फायर करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिससे पुलिस थाना रावजीबाजार मे आरोपियों के विरूद्ध अप. क्र. 186/15 धारा 307,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। फरार आरोपी फौजा उर्फ सरफराज पिता अब्दुल सत्तार उम्र 28 वर्ष निवासी साउथ तोडा इंदौर को गिरफ्तार करने के लिये उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर द्वारा 15,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
उक्त प्रकरण के फरार आरोपी शादाब उर्फ लाला पिता सफदर उम्र 27 वर्ष निवासी साउथ तोडा इंदौर एवं फरार आरोपी सगीर अद्दा पिता अब्दुल सत्तार उम्र 35 वर्ष निवास साउथ तोडा इंदौर को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा पृथक-पृथक 5000-5000 रूपये कुल 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।