Sunday, March 5, 2017

पांच किलो अवैध गांजे सहित, दो आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पांच किलो गांजे के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
इंदौर शहर में हाल ही में अपराध शाखा द्वारा संबंधित थानाक्षेत्र की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अवैध नशे के कारोबार के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि थाना एरोड्रम क्षेत्र में लेक पैलेस कालोनी में अन्नू उर्फ अनिल यादव अपने घर से गांजा बेच रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर दबिश दी जाकर आरोपी अन्नू उर्फ अनिल यादव पिता रमेशचंद्र यादव (33) निवासी 29 लेक पैलेस कालोनी इन्दौर एवं आरोपी दिव्य उर्फ बंटू पाठक पिता प्रदीप पाठक निवासी 17 वंदना नगर इन्दौर को पकड़ा गया और आरोपी के घर से पांच किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी दिव्य व् इसके पिता प्रदीप पाठक आदतन अपराधी है, आरोपी का पिता प्रदीप पाठक रासुका में भोपाल जेल में निरुद्ध है । दोनों पिता पुत्र पर हत्या, हत्या का प्रयास व् मादक पदार्थो की तस्करी के अपराध पूर्व में पंजीबद्ध है। इस वर्ष में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे इंदौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर लगभग 92 किलो गांजा, डेढ़ किलो अफीम एवं 12 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां सहित आरोपियों को पकड़ा गया है। उक्त पकडे गये आरोपियों अन्नू उर्फ अनिल एवं  दिव्य उर्फ बंटू पाठक से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर और बड़ी कार्यवाही होने की सम्भावना है।


पुलिस थाना खजराना द्वारा 13 जुआरी गिरफ्तार


इन्दौर 05 मार्च 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुऑ खेलते हुए मिलें 13 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 05.03.17 को थाना क्षेत्रान्तर्गत अशरफी कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें निम्न 13 आरोपियों को पकड़ा गया।
(1) मो.जाहिद पिता मो.अजीज नि.14 बाबा फरीद नगर
(2) शौकत पिता जुम्मा खान नि. हिना पैलेस कालोनी
(3) नूर मो. पिता अ. करीम नि.10, बाबा की बाग
(4) आफ़ताब पिता अ. सत्तार नि. 34,राजीव नगर
(5) सलीम पिता अमिउद्दीन नि. 84,राजीव नगर
(6) मो. शफी पिता अ. करीम नि. 10, बाबा फरीद नगर
(7)मो.अकबर पिता मो.नासिर नि. 114, अशर्फी नगर
(8)मो.साहिद पिता मो.शब्बीर नि. 104,राजीव नगर
(9)उजेफापिता अ. रहीम खान नि. 10,बाबा फरीद नगर
(10)अरमान पिता अय्यूब खान नि.मोमिनपुरा
(11)सलीम पिता गुलफाम पटेल नि. 82,बाबा की बाग़
(12)आसिफ पिता मेहराज खान नि. सुपर पैलेस
(13)जाहिद पिता नवाब खान नि. अशरफी कालोनी

उक्त आरोपियों के कब्जे से लगभग 15 हजार रुपये नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना कमलेश शर्मा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

जुऑ खेलते हुए मिलें 18 आरोपी, 52 हजार 70 रूपयें नगदी सहित, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 05 मार्च 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुऑ खेलते हुए मिलें 18 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बाणगंगा की टीम को थाना क्षेत्रान्तर्गत गणेश धाम कालोनी मे कई दिनो से अवैध रुप से जुऑ खेलने संबधी शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिस पर से मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो आज दिनांक 05.03.17 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम, मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर गणेश धाम कालोनी पहुची जहां पक्के औटले पर ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें 18 आऱोपियो को पकड़ा गया। जिनका नाम पता पूछने पर  अपना नाम-
1-भागीरथपिता रामूलाल कोरी निवासी धर्मराज नगर इन्दौर
2-विनोद पिता आसाराम निवासी 36 सुखलिया इन्दौर
3- रामू पिता परमसिह लोधी निवासी 5 गणेश धाम कालोनी इन्दौर
4- गंधर्व पिता अमृतसिह लोधी निवास 40/4 गणेश धाम कालोनी इन्दौर
5-रामबाबू पिता प्रेमसिहनिवासी अखण्ड नगर इन्दौर
6- गोविन्द पिता सग्राम सिह यादव निवासी जागेश्वर धाम छोटा बागंड़दा इन्दौर
7- जगदीश पिता धीरेन्द्र सिह पाल निवासी 78/6नन्दा नगर इन्दौर
8-सुभाष पिता अमला दुरपाई निवासी 15/1 गोविन्द कालोनी
9-कैलाश पिता भेरुलाल पारेकर निवासी गली न. 1 गणेश धाम कालोनी
10- बबलू पिता बालाराम साहू निवासी 323/3 शीतल नगर
11- विशाल पिता परशराम त्रिवेदी निवासी 22 गुरुगोविन्द कालोनी
12- अक्षय पिता गोपाल छाबड़ा निवासी गली न. 2 सुरभि नगर
13- सोदान पिता पूरनसिह लोधी निवासी गणेश धाम कालोनी
14- धीरज पिता जवाहर सिह लोधी निवासी गणेश धाम कालोनी
15- भानू पिता भगवंत सिह यादव निवासी अखण्ड नगर इन्दौर
16- प्रभाकर पिता वित्त्ल दाबी निवासी 117 गणेश धाम कालोनी
17- भोला पिता धनसिह लोधी निवासी नरवल इन्दौर
18- गोलू पिता श्यामलाल लोखड़े निवासी 117 गणेश धाम कालोनी का होना बताया। आरोपियो के पास से 52 हजार 70 रुपये नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये है। पुलिस द्वज्ञरा आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनि राजललन मिश्रा, उनि मोहम्मद अली, उनि शैलेन्द्र पटैया, सउनि केशर सिह, प्रआऱ. 3531 ओमप्रकाश, आर. 2029 अमित, आर. 3008 बादल की सराहनीय भूमिका रही।


14 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 05 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा आज दिनांक 05.03.17 को एक प्रकरण में 14 वर्षो से फरार स्थायी वांरटी चुन्नीलाल पिता रंगाजी भील निवासी जवाहर टेकरी झोपड़पट्‌टी इन्दौर को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना संयोगितागंज के अप. क्रं. 1014/2003 धारा 451,323,506,34 भादवि के प्रकरण में आरोपी वर्ष 2003 से ही फरार था, जिस पर आरोपी का स्थायी वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। उक्त आरोपी की हरसंभव तलाश की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा अपनी पुलिस टीम को उक्त आरोपी के बारें में पतारसी कर हर संभावित स्थान पर भेजा गया, जिसमें आरोपी के घाटाबिल्लोद जिला धार में होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कंसाना फाटा, घाटाबिल्लोद जिला धार से  आज दिनांक 5.03.17 को पकड़ा गया। आरोपी अपराध करने के बाद से फरार होकर, पुलिस से बचने के लिये गुजरात चला गया था, फिर वहां से घाटाबिल्लोद में आकर ड्रायवरी का काम कर रहा था, लेकिन पुलिस की नजरों से बच न सका। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में सउनि सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रआर. 1616 महेश चौहान, आर. 140 संजय चावड़ा तथा आर. 1360 किशोर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 05 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
10 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्च 2017 को 05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2017 को  17.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवकी नगर खजराना इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 134 देवकी नगर इन्दौर निवासी लोकेश पिता उदय रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5025 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2017 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-9 रोड़ सब्जी मंडी खजराना से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 88 देवकी नगर खजराना निवासी अशोक उर्फ बारिक पिता राजाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 153/3 गोविंद कालोनी इन्दौर निवासी आनंद पिता सुनिल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2017 को 13.40 बजे, हाट मैदान छावनी, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 92/4 कलाली मोहल्ला छावनी इन्दौर निवासी सुनिल पिता सुरेश सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 05 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षकइंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्च 2017 को 12 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2017 को  14.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राज नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 363 सेक्टर ए राज नगर इन्दौर निवासी मनीष पिता बन्सी पुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2017 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अटावदा अगराड़ी रोड़ एवं अंजदा रंगवासा रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम अटावदा निवासी अर्जुन पिता लालसिंह यादव, ग्राम अगराड़ी निवासी राधेश्याम पिता नानूराम गारी तथा ग्राम अंजदा निवासी दशरथ पिता सेवसिंह कलोता कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3210 रूपयें कीमत की 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2017 को 18.20 बजे, वैष्णव बाल मंदिर के पीछे हाट मैदान महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले मदन नाथ पिता अमीर नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।