इन्दौर
05 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04
मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
10
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 12 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्च 2017 को
05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 68
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04
मार्च 2017 को 17.40
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवकी नगर खजराना इंदौर से सट्टे
की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 134 देवकी नगर इन्दौर निवासी लोकेश पिता
उदय रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5025 रूपयें नगदी
तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 मार्च
2017 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
एमआर-9 रोड़ सब्जी मंडी खजराना से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
88
देवकी नगर खजराना निवासी अशोक उर्फ बारिक पिता राजाराम भील को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04
मार्च 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
दीपमाला चौराहा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
153/3 गोविंद कालोनी इन्दौर निवासी आनंद पिता सुनिल वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 04 मार्च 2017 को 13.40 बजे, हाट
मैदान छावनी, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
92/4
कलाली मोहल्ला छावनी इन्दौर निवासी सुनिल पिता सुरेश सिलावट को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
05 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षकइंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 मार्च 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
02
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12
गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्च 2017 को
12 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 62
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 04
मार्च 2017 को 14.20
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राज नगर इंदौर से सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 363 सेक्टर ए राज नगर इन्दौर निवासी मनीष
पिता बन्सी पुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 530
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04
मार्च 2017 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम अटावदा अगराड़ी रोड़ एवं अंजदा रंगवासा रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, ग्राम अटावदा निवासी अर्जुन पिता लालसिंह यादव, ग्राम
अगराड़ी निवासी राधेश्याम पिता नानूराम गारी तथा ग्राम अंजदा निवासी दशरथ पिता
सेवसिंह कलोता कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3210 रूपयें कीमत की
60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 04
मार्च 2017 को 18.20 बजे, वैष्णव बाल मंदिर के पीछे हाट मैदान
महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने
वाले मदन नाथ पिता अमीर नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।