इन्दौर-दिनांक 10 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 10 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 29 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती एवं 11 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसबंर 2020 को 03 गैर जमानती एवं 11 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2020 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहा भेरू बाबा मंदिर के पास और रसोमा चैराहा कालका माता मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 128 धीरज नगर इन्दौर निवासी कल्याणसिंह पिता छोटेलाल और 138 गणेश नगर शिव मंदिर के पीछे इन्दौर निवासी विजय कुमार पिता जगन्नाथ जागडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2020 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पीछे धार रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अकील शेख, रईश, माजिद, हनीफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 237 रूस्तम का बगीचा और शीतला माता मंदिर के पास लाला का बगीचा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 237 रूस्तम का बगीचा इन्दौर विजय और 67 विकास नगर इन्दौर निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2150 रूपयें कीमत की 35 देशी क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीआरपी तिराहा बिचैली हप्सी रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 36 चदंु प्रापर्टी ब्रोकर आफिस के पास चदंन नगर इन्दौर निवासी इमरान कुरैशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2020 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज रिंग रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रिजवान पिता युसूफ पठान, जुबेर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 20000 रूपयें कीमत की 288 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2020 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना स्वीट्स के सामनें विजय नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 91 रवि जाग्रति नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता सूरज करोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 09 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के सामनें रिंग रोड और तीन ईमली ब्रीज के नीचे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, मदिना नगर आट्टा चक्की के पास आजाद नगर इन्दौर निवासी शादाब पिता शाकीर अली और प्रेम उर्फ बारिक राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।