इन्दौर-दिनांक
04 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 03 जून 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 38 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 36
आरोपियों, इस प्रकार कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03
जून 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 04 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जून 2018 को
01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 44
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 जून 2018 -पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03
जून 2018 को 14.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सिमेंट के गोडाउन के पास देवास नाका से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते
हुए मिलें, अनिल पिता जितू राठौर, दीपक पिता
दामोदर ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 660 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराबसहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 जून 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03
जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 24 कलाली मोहल्ला
इंदौर निवासी आनंद पिता मन्नूलाल सिलावट और ग्राम भंगिया इन्दौर निवासी नितेश उर्फ
नूतन पिता शिव चौकसें और चितावद काकंड 239 पालदा इन्दौर निवासी भीम उर्फ भीमराव
और 151 ग्राम भांगिया इन्दौर निवासी सुरेश पिता देवजी और भगतसिंह नगर
इन्दौर निवासी राहूल पिता बनतेराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 जून 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03
जून 2018 को 11.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल पुलिया के पास आम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 229 अमर टेकरी नानी का बाडा इन्दौर निवासी सुनील
उर्फ सुन्या पिता प्रकाश सरदार को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03
जून 2018 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सरकारी स्कूल के पास विनोबा नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
अमत
पैलेस कालोनी टी चौईथराम मंडी के सामनें इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता सुनिल
विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03
जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तमन्ना इलेक्ट्रीक के पास और
दरगाह रोड खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रोशन
नगर इन्दौर निवासी उस्मान पिता अय्युब खान और 325 रोशन नगर
खजराना इन्दौर निवासी जाकर पिता अय्युब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक चाकू व एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03
जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड शमशान घाट और प्रफुल्ल
टाकीज के पास आदर्श इंदिरा नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
एबीरोड
शमशान घाट के पास इन्दौर निवासी आसिफ पिता अब्दुल लतिफ और 2/2
लोकनायकनगरइन्दौर निवासी जीतू उर्फ काचू पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू व एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
07
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 13 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 04 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जून 2018 को
02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 24
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 जून 2018 -पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03
जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पीछे तलाईनाका
और तिंछापाल रोड से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सोनम
पिता रामलाल मिलाने, राहूल पिता रामेश्वर परमार, प्रजवल
पिता दिनेश बामनिया, मुक्कदर पिता प्रकाश भागोरे और गौरव पिता किशोर
खराडी, अभिषेक पिता मनोज वासुनिया, शैलेंद्र पिता दर्शनसिंह भाबर, अमित
पिता बाबू बामनिया, आकाश पिता प्रकाश भाबर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 1890 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 जून 2018- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03
जून 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी की दुकान ग्राम गुरान इंदौर से अवैधशराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
गुरान सांवेर इंदौर निवासी छगन पिता रामलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।