इन्दौर-दिनांक
01 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 113 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 69
आरोपियों, इस प्रकार कुल 182 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
48
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 31 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 48 आदतन व 21 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
15
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 01 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को
15 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 90
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए
मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 फरवरी 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31
जनवरी 2018 कों 20.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
सरकारी स्कुल के पीछे निपानिया काकड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, विकास पिता श्यामलाल भालके, मुकेश
पिता बाबूलाल अहिरवार, लोकेश पिता रमेश सोनाने को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 31 जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
झोपड पट्टी मैदान अनुराधा नगर और सरकारी स्कुल भावना नगर लिम्बोदी पट्टी से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता रमेश
गुसाई, गज्जु पिता जगन और दुर्गेश पिता कमल सावंले, संजू पिता
रामेश्वर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद
किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 फरवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31
जनवरी 2018 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा
किराना के पास जगजीवन राम नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
307
जगजीवन राम नगर इंदौर निवासी कमलेश पिता तुलसीराम लाखरें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31
जनवरी 2018 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
बाणेश्वरी कुड नाले के किनारे पुलिया इंदौर से अवैध शराबले जाते/बेचते हुये मिलें,
70
वृदांवन कालोनी इंदौर निवासी रूपेश पिता कैलाश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1250 रूपयें नगदी व 25 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 00.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्काय हाइट्स अपार्टमेंट के पास
लिम्बोदी गेट के सामने खंडवा रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, स्काय
हाइट्स अपार्टमेंट के पास लिम्बोदी गेट के सामने खंडवा रोड इंदौर निवासी जगदीश
पिता सरदार सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 फरवरी 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 31 जनवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी हनुमान मंदिर के पास शिवाजी नगर
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम मगरखेडा
सांवेर इंदौर निवासी तुजपालंिसह पिता अम्बाराम चौहान को पकडा गया।पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक पिस्टल जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31
जनवरी 2018 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
कुशवाह नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 55/2
भगतसिंह नगर इन्दौर निवासी रवि उर्फ मायकल पिता घनश्याम बौरासी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र
में की गयी कार्यवाही -
26
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 31 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 17 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 01 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को
03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 95
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 फरवरी 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
31 जनवरी 2018 कों 20.00 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास बालदा कालोनी इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 84 बडवाली चौकी इन्दौर निवासी विजय पिता
राजेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 फरवरी 2018- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 31
जनवरी 2018 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिंग
रोड प्रतिक्षा ढाबेके पीछे मैदान से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
पिपल्यापुरा थाना धरमपुरी जिला धार निवासी सोहन पिता जगदीश बुंदेला को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 31 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हरिजन मोहल्ला बिजलपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 624
हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी प्रकाश पिता स्व. काशीराम जाटव और 500
चमार मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी जगदीश पिता काशीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 31
जनवरी 2018 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहू
मंडलेश्वर रोड फाटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बेरछा
निवासी विपिन पिता चुन्नीलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 फरवरी 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31
जनवरी 2018 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
सुखदेव नगर चौराहा 60 फीट रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, रोहन पिता सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त की गई।
पुलिस द्वारा
आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर
कार्यवाही की गयी है।