इन्दौर-दिनांक
02 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 94
आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
23
आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 01 नवंबर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 20 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को
08 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 52
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टें की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 नवंबर 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को 17.05
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सबनीस बाग शिव मंदिर छत्री के पास
इन्दौर से सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 118 छोटी ग्वालटोली
इन्दौर निवासी रमेश पिता बाबुलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर टिगरियाबादशाह इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, टिगरिया बादशाह इन्दौर निवासी दनलाल पिता अमराजी सिसोदिया को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी व 3.5
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घटैय्या बाबा मंदिर के पास
नार्थ तोडा और दौलतगंज उर्दु स्कुल के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, 2/9 सरकारी क्वाटर बक्षीबाग इन्दौर निवासी रितेश पिता कन्हैयालाल और 21/1
भाटनगर इन्दौर निवासी श्रीकांत पिता मदनलाल उमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
महाराजा स्कुल के पास सबनीस बाग इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
68
कुम्हार मोहल्ला इन्दौर निवासी पप्पु पिता चम्पालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 1890 रूपयें नगदी व 27 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर काली
टंकी के पास बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
391
बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी दुर्गेश उर्फ लक्की पिता श्याम बमनेल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी व 24
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सामुदायिक भवन के पास श्यामाचरण शुक्ल नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, 65 श्यामाचरण शुक्ल नगर इन्दौर निवासी अजय पिता घीसालाल चितावलें को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 नवंबर 2017-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर विदेशी वाईप के वाय एन रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें
हुए मिलें, 71 नया बसेरा छोटी खजरानी के पास इन्दौर निवासी
मोनु पिताशम्भू बामनें और 131/2 सुरज नगर नारायण कोठी इन्दौर निवासी
दिलीप पिता चंदर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध
आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 नवंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर स्कीम
न. 134 पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
गौहर
नगर खजराना इंदौर निवासी असलम उर्फ मच्छी पिता शेख रमजान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पत्थर
गोदाम रोड राजकुमार ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
356
आजाद नगर हुसैनी चौक इंदौर निवासी आरिफ उर्फ काटो पिता मो. हासीम खान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया़ द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को 11.00 बजें,मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कालका
माता मंदिर के सामनें खटिक मोहल्ला बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 325 खटीक मोहल्ला बडी ग्वालटोली विक्रम सोनकर का
मकान इंदौर निवासी सुधीर पिता हरीश अड़गलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर नवलखा
देशी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 85/77
खोजा की सराय उ.प्र. हाल मुकाम संजय ट्रेवल्स इंदौर निवासी जावेद पिता सलिम खान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 02 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 51आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 01 नवंबर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 नवंबर 2017 का 03 गैर जमानती,
20
गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 नवंबर 2017-पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 01नवंबर 2017 को
22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महावर नगर
माता मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, नारायण पिता रामदयाल, प्रकाश पिता शांतिलाल सोनी, सजंय
पिता बजरंग दास, संतोष पिता इन्दरसिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 4440 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये
गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को 17.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिलने के ढाबे के पीछे सिमरोल
इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, उत्तमराव
पिता राघवाराम राजपुत, दिनेश पिता अमृतलाल रमानी, कपिल
पिता नंदलाल लोहानी, जय पिता मोहनदास सिंधी, पारस पिता रमेश
रेके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1590 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 नवंबर 2017-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार परग्राम जामोदी वकील चौकीदार के घर के सामनें पुलिया के पास और ग्राम
मल्हारगंज खेडा तालाब कें पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
सोलसिंदी क्षिप्रा इन्दौर निवासी बलराम पिता देवीसिंह चौहान और ग्राम मल्हारगंल
खेडा इन्दौर निवासी तवंरसिंह पिता बहादुरसिंह सोनगरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 नवंबर 2017-पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 01
नवंबर 2017 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पालाखेडी फाटा सुपर कॉरिडोर और
खेडापती हनुमान मंदिर गांधी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
खजराना
बडला नाडे वाले सरकार की गली इंदौर निवासी मो. समीर पिता मो. सलीम और 316
नैनोद मल्टी गांधीनगर इन्दौर निवासी आशीष पिता रमेश बंजारा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा
आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
करकार्यवाही की गयी है।