Thursday, November 2, 2017

शातिर वाहन चोर, चोरी की दो मोटर सायकल सहित, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदतों पर नियंत्रंण हेतु तथा उक्त अपराधों में संलिप्त अपराधियों की पतारसी कर, उनके विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी केमार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में कार्य करने हेतु लगाया गया। इस संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच द्वारा प्रयास किये जा रहे थे।
         इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई कि, थाना कनाडिया क्षेत्र का निवासी सुदरलाल पिता राधेश्याम कोहरे नि. 141 बिचोली मर्दाना इंदौर जो क बिचोली अंडरपास के पास चाय एवं पंचर की दुकान चलाता है। इंदौर शहर से दो पहिया वाहन चुराकर उनकी खरीद फरोखत भी करता है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम जब आरोपी की तलाश करने उसकी दुकान बिचोली मर्दाना पर पहुॅची तो, आसपास में पूछताछ करने पर पता लगा कि सुंदरलाल कोहरे किसी काम से अभी थोडी देर पहले मोटर सायकल से पिपल्याहाना चौराहे तरफ गया है क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा इसकी सूचना पुलिस थाना तिलकनगर को दी गयी व क्राईम ब्राच टीम द्वारा सुंदरलाल की तलाश करते हुए उसका पीछा गया, और सांची पाईट स्कीम 140 चेकिंग पोईट के पहले सुंदरलाल कोहरे को, मोटर सायकल सहित पकडा गया। टीम द्वारा उक्त मोटर सायकल हीरोएचएफ डिलक्स क्रं एमपी-09/एमजी-5361 के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और कोई कागजात का नहीं होना बताया गया। टीम द्वारा मोटर सायकल पर लिखे रजिस्ट्रेशन नं. को चेचिस नं. से मिलान करने पर दोनों अलग अलग पाये गये ।

     मोटर सायकल पर गलत नंम्बर लिखे होने के कारण सुंदरलाल से पूछताछ की गई तोउसने बताया कि यह मोटरसायकल उसने बंगाली चौराहे के पास से चोरी की थी। आरोपी से सखती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उसके पास एक और बिना कागजात की चोरी की गई मोटरसायकल का होना बताया गया। जो कि उसके बताये स्थान से दूसरी मोटरसायकल हीरो होण्डा स्प्लेंडर बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया की वह इंदौर से गाडिया चोरी कर उन्हे कम दामों पर देहात क्षेत्र में दूसरे नं. डालकर बेच देता था। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमे अन्य चोरी की गाडियां बरामद होने की संभावना है। आरोपी सुदरलाल पिता राधेश्याम कोहरे को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तिलकनगर के सुपुर्द किया गया है।


इन्दौर तथा उज्जैन मे चोरी करने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, अपने ही बडे पापा के घर पर अपने साथियों के साथ मिलकर,दिया था चोरी की घटना को अंजाम, आरोपियों के कब्जे से, सोना-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी, लेपटाप, वीडियो केमरा सहित कुल चार लाख रुपये का मश्रुका बरामद


इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे चोरी व नकबजनी जैसे अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देद्गाों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये ।
         क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि तीन लडके गोम्मटगिरी के पास सस्ते दाम मे सोने चांदी के जेवरात बेचने के लिये खडे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच एवं पुलिस थाना गाँधीनगर की टीम व्दारा संयुक्त रुप सेत्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर तीन संदिग्ध लडको को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर, उन्होने अपने नाम 1. दुष्यंत द्गिान्दे पिता चेतन द्गिान्दे नि.स्कीम नं 78 इन्दौर, 2. अजीत उर्फ नानू पिता गुलोब गोधरिया नि. भगत सिंह नगर बाँणगंगा इन्दौर, तथा 3. रोहित सहाय पिता मोतीराम सहाय नि. अरुणोदय कुष्ट आश्रम जम्बूरी हप्सी इन्दौर का होना बताये। आरोपीगणों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सोने का एक मंगलसूत्र का पेंडेल, एक जोड़ कान की झूमकी व एक मंगलसूत्र रखा मिला जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया कि यह माल उन्होने पितृ पर्वत के पास स्थित कालोनी के एक मकान से चोरी किया था उक्त सोने के जेवरात तीनों आरोपीगणों से जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया बाद आरोपीगणों को थाने ले जाकर विस्तृत पूछताछ की गयी।
         आरोपी दुष्यंत शिन्दे ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्तमान मे नेटवर्किंग का काम करता है तथा ग्रेजुएट हैं। वह जुऑ, सट्टा खेलने का आदी हो गया था जिसके चलते उस पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज को चुकाने के लिये उसने अपने साथी हरीश, रोहित, नानू उर्फ अजीत के साथ मिलकर चोरी करना शुरुकर दिया। सबसे पहले उसने अपने बडे पापा ताराचन्द द्गिान्दे नि. 235 महावीर बाग कालोनी नानाखेडा उज्जैन के घर पर ही चोरी की। उसके बड़े पापा ने फोन पर बताया था की वह मई माह 2017 के पहले सप्ताह मे पुणे जाने वाले हैं घर पर कोई नही रहेगा, इस बात का पता चले ही दुष्यंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही बडे पापा के घर चोरी की तथा उनके घर से चार सोने के कंगन, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, चाँदी की पायल, 10 जोड बिछुड़ी, चार चाँदी के गुच्छे व नकदी चोरी किये थे जो पुलिस व्दारा जप्त कर लिये गये हैं।शेष नगदी राद्गिा से उसने अपना जुए सट्टे का कर्जा चुका दिया था।
उक्त घटना के बाद इनके हौसले और बुलंद हो गये तथा उन्होने अगस्त माह के पहले सप्ताह मे महाशक्तिनगर नानाखेडा थाना क्षेत्र उज्जैन के एक घर से एक पेनासोनिक कंपनी की टीवी व नकदी चोरी किये थे। पेनासोनिक कंपनी की टीवी आरोपीगण से जप्त कर ली गयी है। आरोपीगण ने उजैन थाना क्षेत्र मे अलग अलग मकानों से एक डेल कंपनी का काले रंग का लेपटाप, एक एल.जी. कंपनी का मॉनिटर एवं एक पेनासोनिक कंपनी का विडियो कैमरा भी चोरी किया था जो कि उन्होनें अपने साथी राजबिहारीको बेचने के लिये दिया था, जिसे धारा 41 (1-4)/102 जा.फौ. के तहत जप्त कर लिया गया है तथा आरोपी राजबिहारी कनोजिया पिता श्रीलालचंद कनोजिया उम्र 25 साल नि. वृंदावन कालोनी गिरनार मल्टी बाँणगंगा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है।
         आरोपी नानू उर्फ अजीत ने पूछताछ पर बताया की वह वर्तमान मे कोई काम नही करता है तथा हरीश के साथ रहता है । उसने हरीश, दुष्यंत, रोहित के साथ मिलकर उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र एवं इन्दौर मे चोरी करना बताया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया गया। आरोपी रोहित सहाय वर्तमान मे आटो चलाने का काम करता है तथा 8वी कक्षा तक पढा है । उसने हरीश, दुष्यंत, रोहित के साथ मिलकर उज्जैन के नानाखेडा थाना क्षेत्र एवं इन्दौर मे चोरी करना बताया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया गया। आरोपी राजबिहारी कनोजिया ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्तमान मे मेहनत मजदूरी करता है तथा उसने हरीश, दुष्यंत एवं रोहित व्दारा चोरी किया हुआ माल अपने पास बेचने के लिये रखा था। उसके पास से एक लेपटाप डेल कंपनी का, एक वीडियो केमरा पेनासोनिक कंपनी का, एक एल.जी. कंपनी का मोनिटर जप्तकिया गया है। आरोपी हरीश वर्तमान मे चोरी नकबजनी के अपराध मे जेल मे निरुध्द है आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। आरोपी हरिश से पूछताछ करने पर अन्य चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा हो पायेगा।

                क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपीगण के कब्जे से सोने के करीब 60 ग्राम के जेवरात, लगभग एक किलो चांदी के जेवरात ,एक पेनासोनिक कंपनी की एलईडी टीवी, एक लेपटाप डेल कंपनी का, एक वीडियो केमरा पेनासोनिक कंपनी का, एक एलजी कंपनी का मॉनिटर सहित  करीबन चार लाख रुपये का मश्रुका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 145 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 नवंबर  2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 94 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
23 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को 08 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर  2017 को 17.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सबनीस बाग शिव मंदिर छत्री के पास इन्दौर से सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 118 छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी रमेश पिता बाबुलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर  2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरियाबादशाह इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, टिगरिया बादशाह इन्दौर निवासी दनलाल पिता अमराजी सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी व 3.5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घटैय्या बाबा मंदिर के पास नार्थ तोडा और दौलतगंज उर्दु स्कुल के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 2/9 सरकारी क्वाटर बक्षीबाग इन्दौर निवासी रितेश पिता कन्हैयालाल और 21/1 भाटनगर इन्दौर निवासी श्रीकांत पिता मदनलाल उमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराजा स्कुल के पास सबनीस बाग इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 68 कुम्हार मोहल्ला इन्दौर निवासी पप्पु पिता चम्पालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1890 रूपयें नगदी व 27 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर काली टंकी के पास बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 391 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी दुर्गेश उर्फ लक्की पिता श्याम बमनेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी व 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सामुदायिक भवन के पास श्यामाचरण शुक्ल नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 65 श्यामाचरण शुक्ल नगर इन्दौर निवासी अजय पिता घीसालाल चितावलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदेशी वाईप के वाय एन रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 71 नया बसेरा छोटी खजरानी के पास इन्दौर निवासी मोनु पिताशम्भू बामनें और 131/2 सुरज नगर नारायण कोठी इन्दौर निवासी दिलीप पिता चंदर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर स्कीम न. 134 पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गौहर नगर खजराना इंदौर निवासी असलम उर्फ मच्छी पिता शेख रमजान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पत्थर गोदाम रोड राजकुमार ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 356 आजाद नगर हुसैनी चौक इंदौर निवासी आरिफ उर्फ काटो पिता मो. हासीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया़ द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को 11.00 बजें,मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कालका माता मंदिर के सामनें खटिक मोहल्ला बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 325 खटीक मोहल्ला बडी ग्वालटोली विक्रम सोनकर का मकान इंदौर निवासी सुधीर पिता हरीश अड़गलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 85/77 खोजा की सराय उ.प्र. हाल मुकाम संजय ट्रेवल्स इंदौर निवासी जावेद पिता सलिम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 02 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 नवंबर  2017 का 03 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01नवंबर  2017 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महावर नगर माता मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नारायण पिता रामदयाल, प्रकाश पिता शांतिलाल सोनी, सजंय पिता बजरंग दास, संतोष पिता इन्दरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4440 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर  2017 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिलने के ढाबे के पीछे सिमरोल इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, उत्तमराव पिता राघवाराम राजपुत, दिनेश पिता अमृतलाल रमानी, कपिल पिता नंदलाल लोहानी, जय पिता मोहनदास सिंधी, पारस पिता रमेश रेके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1590 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परग्राम जामोदी वकील चौकीदार के घर के सामनें पुलिया के पास और ग्राम मल्हारगंज खेडा तालाब कें पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सोलसिंदी क्षिप्रा इन्दौर निवासी बलराम पिता देवीसिंह चौहान और ग्राम मल्हारगंल खेडा इन्दौर निवासी तवंरसिंह पिता बहादुरसिंह सोनगरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 01 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पालाखेडी फाटा सुपर कॉरिडोर और खेडापती हनुमान मंदिर गांधी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, खजराना बडला नाडे वाले सरकार की गली इंदौर निवासी मो. समीर पिता मो. सलीम और 316 नैनोद मल्टी गांधीनगर इन्दौर निवासी आशीष पिता रमेश बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
               पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।