Monday, November 2, 2015

पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2015-आज दिनांक 2.11.15 को गुजराती इनोवेटिव कॉलेज इन्दौर में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में पुलिस-जनता जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सूरज वर्मा तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा शहर में अपराध पर नियंत्रण, बेहतर यातायात व्यवस्था एवं पुलिस कार्यप्रणाली के बेहतर संचालन हेतु, वर्तमान की पुलिसिंग में आम नागरिको की महत्वपूर्ण भूमिका के बारें में बताते हुए, नागरिको द्वारा जागरूक बनकर, पुलिस का सहयोग करने का आव्हान किया गया। अधिकारियों द्वारा वहां पर उपस्थित जन समुदाय की समस्यओं को सुना व उनके शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया।

            कार्यक्रम में उपस्थित नागरिको द्वारा इन्दौर पुलिस द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यो की प्रशंसा भी की गई।






महिला थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा स्कूल-कॉलेज चैकिंग के दौरान एक मनचले युवक को पकड़ा गया


इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2015- महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ज्योति शर्मा, थाना जूनी इन्दौर के उप निरीक्षक श्री गोयल की टीम व महिला पीसीआर की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 02.11.15 को शहर में स्कूल-कॉलेज की चैकिंग के दौरान कॉलेज के सामने से एक मनचले युवक को पकड़ा गया।  

            पुलिस टीम द्वारा शहर में चैकिंग के दौरान ओल्ड जीडीसी कॉलेज के सामने से लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले व संदिग्धों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए, महिलाओ से छेड़छाड़ करने वाले युवक शिवा पिता राजाराम (19) निवासी 36 अर्जुन नगर को पकड़ा गया, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इन्दौर के सुपुर्द किया गया है।


पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा मोबाईल चोर गिरोह के पांच व दो साईकिल चोर सहित कुल सात आरोपी गिरफ्‌तार, आरोपियों से 5 मोबाईल फोन एवं एक साईकिल सहित कुल किमती 39,950 रूपये का माल बरामद।


इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2015-इन्दौर शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्रो में प्रभावी गश्त करने व अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त बनाते हुए, चोरी की घटनाओं की शीघ्र पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्‌तारी के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही लगातार मोबाईल चोरी की घटनाओं को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी कल्याण चक्रवर्ती एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनीलपाटीदार व थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी की गई।
            पुलिस टीम को पतारसी के दौरान दिनांक 01.11.15 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक महिला व दो पुरूष मोबाईल बेचने के लिये मोबाईल की दुकानों पर घूम रहे है, जिनके पास मोबाईल का बिल नही है व कम रूपयों में बेचने की बात कर रहे है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा उक्त महिला व पुरूषो को पकडा गया, जिनके पास से एक माईक्रोमेक्स कंपनी का मोबाईल मिला, जिसके संबंध में तीनों से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। पुलिस टीम द्वारा तीनों को थाने लाकर पुछताछ करने पर उक्त मोबाईलथाने के अपक्र.1162/15 धारा 379 भादवि में चोरी गया मोबाईल फोन होना पाया गया। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने अपने नाम 1. मनीष पिता नेमीचंद्र गुर्जर निवासी ऋषि पैलेस इंदौर, 2. अशोक पिता नारायण गोस्वामी निवासी अहीरखेडी इंदौर तथा महिला ने 3. रंजना पति सोनी पारदी निवासी ऋषि पैलेस इंदौर की होना बताया। तीनो ने उक्त मोबाईल चोरी करना बताया तथा अन्य मोबाईलों के संबंध में पुछताछ करते, उन्हे चोरी कर घर पर रखना एवं बेचना बताया। आरोपी मनीष से दो मोबाईल जप्त किये तथा इनसे चोरी के मोबाईल खरीदने वाले मोहित उर्फ टीकू पिता राजेन्द्र सिधी निवासी क्रांतिकपलानी नगर इंदौर एवं कमल पिता गिरदारीलाल निवासी द्वारकापुरी इंदौर से भी पृथक-पृथक एक-एक मोबाईल जप्त किये। इस प्रकार पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा उक्त पांचो आरोपियों से थाना चंदन नगर इंदौर के अपराध क्रमांक 1160/15 ,1162/15, 1163/15 ,1164/15 धारा 379.411 भादवि. व सिलसिला क्रमांक 5/15 धारा 41-4-102 जाफौ. 379 भादवि. में चोरी गये 5 मोबाईल फोन जप्त किये गये। पुलिस द्वारा सभी पांचो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, अन्य प्रकरणों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
            पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक और प्रकरण में दो साईकिल चोरों को गिरफ्‌तार किया हैं। पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक.28.10.15 के दिन 2.30 बजे करीब पोस्टमेन रतन सिह पिता मांगीलाल परमार निवासी 346 सी प्रजापत नगर इंदौर द्वारा अपनी साईकिल से डाक वितरण करते समय साईकिल मल्टी के वाहर खडी कर डाक देने उपर मल्टी में गया उसी समय कोई अज्ञात बदमाश उक्त डाक रखी साईकिल चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिसथाना चंदन नगर पर अपराध क्रमांक 1156/15 धारा 379 भादवि. का पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की साईकिल व डाक बेग सहित दो व्यक्ति को पकडा गया जिनसे पूछताछ करते अपना नाम 1. सुनील लगडा पिता राजू बारेला निवासी झोपड़ पट्टी स्कीम 71 इंदौर तथा भैरू उर्फ सुभाष पिता मांगीलाल भील निवासी झोपड़ पट्टी स्कीम 71 इंदौर बताया। पुलिस द्वारा दोनों साईकिल चोरों को गिरफ्‌तार कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
            इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि अशरफ अली अंसारी, उनि एस.एस. राजपूत, उनि. बी.एस. सिकरवार, उनि पदम सिंह कायत, सउनि कैलास जाट, आर. मनीष, आर. आरिफ तथा आर. पकंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


बांये से दांये- सुनिल, सुभाष, अशोक, कमल, मोहित, मनीष, रंजना 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 78 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 02 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानतीवारन्टी, 09 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को 10 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिलें 17 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को 02.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुनील सोनकर का मकान कलाली मोहल्ला इंदौर से ताश-पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले जितेन्द्र पिता कैलाश, राकेश पिता देवराज, सनी पिता राजेश सिलावट, रमण पिता राधेश्याम यादव, शक्ति पिता गोवर्धन जादौन, अजहर पिता कम्मुखान, गंजु पिता वीरेन्द्र, सुनील पिता वदीपचंद, राजेश पिता पंक्षी वर्मा, रवि पिता गुरूचंद जितेन्द्र पिता मुन्ना सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7970 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थानाबाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को 13.30 बजे, बाणगंगा कलाली के पीछे नाले के किनारे इंदौर से ताश-पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले संजय पिता गणेश शर्मा तथा मुकेश पिता लालजी केथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना से. कोतवाली द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को 20.30 बजे, नार्थतोडा बी गली के इंदौर से ताश-पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मोह. आजाद पिता मोह. हनीफ अंसारी, असलम पिता मोह. हनीफ पठान, इमरान पिता इब्राहित उर्फ टीना अंसारी तथा धीरज पिता लालराम मोबिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 02 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 30 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्‌तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को 07 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्‌तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर रावजीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, 307 मरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी लोकेश उर्फ लोकू पिता कालू वर्मा तथा 216 जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी अशोक पिता परलराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 13 हजार 100 रूपये कीमत की 24 लीटर व 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को, 01.10 बजे 55/4 बी.के. सिंधी कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, यही के रहने वाले भारत पिता कौशलदास मंगवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को, बुद्धनगर द्वारकापुरी से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली बुद्धनगर झोपडपट्‌टी इंदौर निवासी आरती बाई पति राजू तथा सदर निवासी दुर्गाबाई पति राजेश मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2150 रूपये कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2015 को, 20.30 बजे अनमोल ढाबा बायपास रोड राऊ से अवैध शराब लेजाते/बैचते हुये मिले कमल नगर निवासी मुकेश पिता देवराम पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।