इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी अपराध शाखा जितेंद्रसिंह को शहर मे बढ़ती हुई वाहन चोरी को रोकने हेतु निर्देषित किया था। जिस पर निरीक्षक जयंत राठौड़ की टीम को पाबंद किया तथा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति वाहन चोरी कर एवज में फरियादी से रूपयों की मांग कर वाहन लौटाने की शर्त रखता है। सूचना की तस्दीक व बताये गए हुलिये के व्यक्ति पर टीम द्वारा नजर रखी गई तथा पूर्ण तस्दीक कर एक व्यक्ति को पूछताछ हेतु क्राइम ऑफिस लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित जैन पिता रामेषचंद्र उम्र २४ साल निवासी दमोह हाल मुकाम ३/९ मुराई मोहल्ला इंदौर का रहना बताया एवं घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक ०८/११/११ को अपने ही दोस्त सुरेन्द्र जैन की बजाज डिस्कव्हर मोटर सायकल एमपी.०९/एम.क्यु ४७८१ को रेफील टावर की पार्किंग से दोपहर के समय चोरी कर भंवरकुंआ क्षेत्र में टॉवर चौराहा पर होटल के पास खड़ी कर दी थी तथा दुसरे दिन सुरेन्द्र के मोबाइल नंबर पर आरोपी ने अपना सिम नंबर बदल कर एसएमएस कर मेसेज करता है कि अगर तुम्हे मोटर सायकल चाहिये तो तनमय श्रीवास्तव के बैंक खाता नं. ५२०२०२०१००१२३६९ में १२००० रूपयें डाल दो और मोटर सायकल ले जाओ। टीम द्वारा थाना पलासिया पर घटना तस्दीक की गई जो सही पायी गई। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी को थाना पलासिया के सुपुर्द किया। आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है।
Saturday, November 26, 2011
११ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को ०३ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १५.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नवलखा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हितेन्द्र, शहजाद, मोहम्मद रफीक तथा रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९ हजार ४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महेष पिता हीरालाल (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३४० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को २२.४० बजे जिंसी हाट मैदान इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नेताजी सुभाष मार्ग इंदौर मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद गनी (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महेष पिता हीरालाल (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३४० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को २२.४० बजे जिंसी हाट मैदान इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नेताजी सुभाष मार्ग इंदौर मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद गनी (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजपुर गड़बड़ी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले न्यू प्रकाष नगर इंदौर निवासी जीवन पिता बाबूलाल (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १९.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बिचोली हप्सी इंदौर निवासी पवन पिता लालचन्द्र (२९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को ११.०० बजे बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुस्तकीम पिता नूर मोहम्मद नायता (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १२.०० बजे ई सेक्टर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले आषिक पिता मेहबूब (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को ११.०० बजे बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुस्तकीम पिता नूर मोहम्मद नायता (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०११ को १२.०० बजे ई सेक्टर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले आषिक पिता मेहबूब (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)