Tuesday, May 16, 2017

सास की हत्या करने वाला लालची जमाई गिरफ्तार


इन्दौर 16 मई 2017- पुलिस थाना आजादनगर मे कल दिनांक 15.05.17 को आरोपी धनसिंह पिता रामलाल जाति चिराड उम्र 40 नि शिव नगर ने अपनी ही सास विमला बाई की हत्या करके उससे बचने के लिये एम व्हाय लेक के गया। और वहा पर बाथरुम मे गिरने से मरना बता करके बचने का प्रयास किया गया। लेकिन वह पुलिस से बच नही पाय और उसको पुलिस ने गिरफ्त मे ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव नगर मे म्रतिका विमला बाई पति रामपाल जाति चिराड उम्र 80 वर्ष रहती थी। उनके एक ही लडकी सब्बती बाई होकर के जमाई भी उसी कालोनी मे रहता था। म्रतिका के पति की भी तीन साल पहले म्रत्यु हो गयी थी। वह अकेली ही अपने मकान मे रह रही थी लेकिन पिछले 15 दिनो से उकी हालत ठीक नही रहने के कारण से वह अपनी एकमात्र लडकी सिब्बती के साथ मे रहने आ गयी थी, जहां पर वह रह रही थी । जिसकी देखरेख उसकी लडकी व जमाई दोनो ही कर रहै थे लेकिन कल दिनांक 15.05.17 को शाम को आरोपी के मन मे विचार आया कि मै इसकी सैवा कहा तक करुंगा और म्रतिका के पास मे करीब एक-दो लाख रुपये थै वह उसके द्वारा किसी पडौसियो को उधारी से दे रखा था वह आरोपी लेना चाहता था। लेकिन म्रतिका द्वारा वह पैसा देने से मना कर दिया। इसी बात पर आरोपी के मन मे विचार आया कि देखरेख मे कर रहा हु और पैसा कोई और के पास मे है इसी बात पर उसने घर पर जब कोई नही था तो म्रतिका को गला दबाकरके मार दिया । और वहां से बचने के लिये अस्पताल लेकर के बताया कि बाथरुम मे गिरने से मर गयी है। जिसको पी एम के समय स्थिति स्पस्ट होने पर कडी  पुछताछ करने पर आऱोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार कर लिया है जिसको राउंड अप करके पुलिस गिरफ्त मे लिया गया। प्रकरण मे हत्या का अपराध दर्ज करके अनुंसंधान किया जा रहा है।




युवक का अपहरण कर ले जा रहे चार बदमाश मय हथियार के, चन्द मिनटों मे पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में,


इन्दौर 16 मई 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा युवक का अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों को मय हथियारों के चंद मिनटों में पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आज दिनांक 16.05.17 को दोपहर करीब 13.35 बजे कन्ट्रोल रुम एवं 100 डायल के माध्यम से जानकारी मिली की बजरंग नगर काकंड लसुडिया से कुछ अज्ञात बदमाश एक सफेद रंग की स्कार्पियो जिसका नम्बर 9999 है, मै एक युवक को हथियारो के बल पर अपह्‌त कर ले गये है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत करवाया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक पूर्व, अति. पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी विजयनगर के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा समस्त बीट पार्टियो दो एफ.आर.वी तथा थाना मोबाईल व पुलिस टीमों को क्षेत्र में लगाकर नाकेबंदी कर उक्त वाहन की तलाश की गयी। कुछ मिनट बाद ही पुलिस पार्टी मे शामील उऩि. राजकुमार मालवीय, पीएसआई अनुराग लाल, पीएसआई हेमन्त, सउनि. के.के.मिश्रा, सउनि. अनिल सिलावट ने एफ.आर.वी 13 के चालक एवं आर.शेखर चौधरी की मदद से उक्त वाहन को धरदबोचा। वाहनमे अपह्‌त संदीप पिता जगदीश राय उम्र 22 साल निवासी बजरंग नगर काकंड इन्दौर मिला। गाड़ी में चार लोग जिनके नाम 1. राहुल पिता बलराम यादव उम्र 25 साल निवासी देपालपुर इन्दौर, 2. समीर पिता ललीत उम्र 22 साल नि. इकलेरा राजस्थान, 3. मानक पटेल पिता जगन्नाथ पटेल उम्र 28 साल निवासी सागर तथा 4. इन्द्राज पिता प्रेमसिहं दांगी उम्र 25 साल नि. ग्राम मुण्डला विदिशा मौजूद थे जो अपह्‌त संदीप को किसी अज्ञात जगह पर ले जा रहे थे। दो आरोपियो के हाथ मे 02 बारह बोर बन्दुके थी एवं तीन जिन्दा कारतुस भी थे, जो पुलिस द्वारा जप्त किये गये।
फरियादी संदीप से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक दुसरे इनोवा वाहन मे अर्जुन, शैलेन्द्र जायसवाल तथा दीपक जायसवाल भी थे जो पुलिस को देखकर भाग गये थे। संदीप ने बताया की ये सभी लोग जब वह अपनी किराने की दुकान पर बैठा था तो दोपहर करीब 01.30 बजे उसके यहाँ आये और बन्दुक अडा के उसे स्कार्पियो मे डाल कर ले गये थे और रास्ते मे शराब ठेकेदार उससे पूछ रहे थे की किसकी शराब बेचता है। संदीप द्वारा बताया गया की उसने विगत कई दिनो से शराब बेचना बंद कर दिया है लेकिन व नही माने और उसे कही अज्ञात स्थान पर ले जारहे थे की पुलिस ने रास्ते मे ही पकड लिया। फरियादी के अपह्‌त होने की सूचना 100 डाँयल पर मिलीं, जिस पर पुलिस थाना लसुडिया द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जाकर आऱोपियो को हथियार समेत गिरफ्तार कर अपहरत को मुक्त करवाया जा सका। उक्त घटना पर पुलिस थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 327/17 धारा 365,34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।    प्रकरण मे चार आऱोपी राहुल, समीर, मानक पटेल तथा इऩ्द्राज को पुलिस हिरासत मे लिया जा चुका है तथा तीन आरोपियो को क्रमशः अर्जुन, शैलेन्द्र जायसवाल एवं दीपक जायसवाल की गिरफ्तार के प्रयास किये जा रहे है।

उक्त त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उऩि. राजकुमार मालवीय, पीएसआई अनुराग लाल, पीएसआई हेमन्त, सउनि. के.के.मिश्रा, सउनि. अनिल सिलावट, आर.शेखर चौधरी तथाएफ.आर.वी-13 के चालक की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।





लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे दो कुखयात बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, लूट का माल खरीदने वाला भी गिरफ्तार इंदौर एंव आसपास के जिलो की घटनाओ का भी खुलासा, लूटी गयी चेन सहित लाखो का माल बरामद


इन्दौर 16 मई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र ने सम्पत्ति संबंधी अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया था, इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर द्वारा क्राइम ब्रांच को ऐसे बदमाशो की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया था।
अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीमों ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लागाने हेतु अपने मुखबीर मामूर किये तथा वर्तमान समय के सक्रिय बदमाशों की जानकारी हासिल की। साथ ही इंदौर शहर व आसपास के जिलो खण्डवा, रतलाम. धार में होने वाली वारदातों का भी विश्लेषण क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा किया गया। इसी दौरान क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी की संदेही संजय चौकसे पिता ब्रजमोहन चौकसे (42) साल नि. 99 तिल्लोर खुर्द बावन टेकरी इंदौर एंव संदेही सुनील इंदौर एंव आस पास के जिलो में चेन लूट की वारदाते कर रहे है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा संदेहियों पर नजर रखी गयी। संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को हिरासत में ले कर पुछताछ करने पर कुल 09 लूट की घटनाओ का खुलासा करने में क्राईम ब्रांच और पुलिस थाना कनाडिया की टीमों को बडी सफलता मिली है।
आरोपी संजय चौकसे से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह वर्तमान में 99 तिल्लोर खुर्द बावन टेकडी इंदौर में रह रहा है तथा आटो रिक्शा चलाता है। आरोपी ने बताया की इंदौर, रतलाम, खण्डवा, धार आदि जिलों में साथी सुनील पिता राजेन्द्र प्रसाद बसौरे (40) निवासी शनि मंदिर के पास विक्रम के मकान में कुलकर्णी का भट्टा इंदौर के साथ मिलकर सभी जगह ये वारदात कीहै। लूट की वारदात काले रंग की मोटर साईकिल जिसका न.  एमपी-09/क्यूसी-2067 से करते थे, जो सुनिल बसौड चलाता था। आरोपी संजय मोटर साईकिल में पीछे बैठकर किसी महिला के गले की चैन खींच लेता था। घटना के बाद आरोपी संजय व उसका साथी सीधे वापस इंदौर आते थे व लूटी गई चैन को सराफा में अपने पुराने परिचित विपिन पिता नर्मदा प्रसाद मिश्रा (35) निवासी 69 नंदानगर स्टेडियम ग्राउण्ड इंदौर को बेच देता था। आरोपी सुनिल व विपिन पूर्व में सर्वहारा नगर में किराये से एक ही मकान मे रहते थे। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से लूट की चैन बरामद हो चुकी है, जिनसे पूछताछ जारी है। दोनों आरोपी वारदात करते समय उक्त मोटर साईकिल के साथ कैमरों में कैद भी हुए है। पूलिस द्वारा लूट के माल को खरीदने वाले विपिन मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है

आरोपी संजय चौकसे एक शातिर और कुखयात अपराधी है, आरोपी जिस भी जिले में वारदात करता था वहा के स्थानीय समाचार को भी पढता था। आरोपी संजय के बारें में जानकारी निकाली तो पता चला कि वह सन्‌  1994 से लूट की वारदाते करता आ रहा है। आरोपी संजय का थाना परदेशीपुरा, कोतवाली, संयोगितागंज,तुकोगंज में एक दर्जन से अघिक आपराधिक अपराध  दर्ज है जिंसमे लुट और चोरी के भी कई मामले है। आरोपी संजय लूट के प्रकरण में धार जिले में भी सजा काट चुका है। आरोपी द्वारा वारदात मुखय रूप से शनिवार और मंगलवार को दोपरह 12 से 06 बजे के बीच करता था  
आरोपी सुनील के पास विक्रम के मकान में कुलकर्णी का भट्टा इंदौर का रहने वाला है तथा विगत 06 माह से संजय के साथ मिलकर लूट की घटनाओ को अंजाम दे रहा था। आरोपियो द्वारा इंदौर के अलावा खण्डवा, रतलाम, और धार जिले की चेन स्नैचिंग की घटनाओं को करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें और घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

 


व्हाटसअप ग्रुप में महिला का नंबर वायरल करने वाले, दो मनचले वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 16 मई 2017-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला का मोबाईल नंबर व्हाट्‌सअप ग्रुप में वायरल कर, परेशान करने वाले दो मनचले युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने अति. पुलिस अपराध शाखा इन्दौर के समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं एक इंस्टीट्‌यूट में टीचर हूं, मेरा पूर्व स्टूडेंट संजय त्रिपाठी द्वारा एक व्हाट्‌सअप ग्रुप पर मेरा मोबाईल नम्बर डाला गया व मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें की गयी, जिससे मेरे संबंध में ग्रुप के सदस्यों द्वारा मेरे मोबाईल पर कॉल आना शुरू हो गये है और संजय का मित्र श्रवण कुमार संतवाल द्वारा मेरे से काफी अश्लील बातें की जा रही है। उक्त शिकायत पर अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा वी केयर फोर यू को तत्काल प्रकरण में उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक 1. संजय त्रिपाठी पिता के.के. त्रिपाठी (28) निवासी 57-ए श्रीराम नगर धार नाका महूं एवं 2. श्रवण कुमार पिता जयभगवान सेतवाल (29) निवासी 25 शिवनगर धार नाका महूं जिला इन्दौर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी संजय ने बताया कि मेरे पिता आर्मी से रिटायर्ड हो गये है मैने 12 वीं की परीक्षा दी है। मेरी पहचान आवेदिका से एक साल पहले मंदसौर की एकेडमी में हुई थी, इसी दौरान हमने एक दूसरे को अपने मोबाईल नंबर दिये थे। मेरे द्वारा दो लड़को योगेश व शिवम से मर्चेंट नेवी में प्लेसमेंट संबंधित बात की थी और उनसे 240000 रू. की बात हुई थी, लेकिन उन लड़को से आवेदका ने बात की और कहा की यह रकम ज्यादा है, इस पर वे दोनों लड़के मेरे पास से नाराज होकर चले गये थे। इसी बात से नाराज होकर मेरे द्वारा आवेदिका का मोबाईल नम्बर एक व्हाट्‌सअप ग्रुप पर आवेदिका के संबंध में एक अश्लील बात लिखकर डाल दिया था।
इसी प्रकार दूसरे आरोपी श्रवण कुमार ने पूछताछ पर बताया कि संजय और मेरा घर पास में होने से हमारी दोस्ती है, कुछ दिन पहले संजय ने मुझे एकमोबाईल नम्बर दिया और प्लेसमेंट हेतु बात करने के लिये कहा गया, जिस पर बाद में मेरे द्वारा व्हाट्‌सअप मैसेज व कॉल किये गये। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना कनाड़िया के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपियो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 157 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 16 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
12 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 161 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 132 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 मई  2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मई 2017 को 06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 132 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2017- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 131 आदर्श मौलिक नगर इंदौर निवासी भवन पिता परमहंस यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2017- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी एवं जगजीवन राम नगर से अवैध शराबले जाते/बेचते हुये मिलें, छोटी खजरानी इंदौर निवासी श्याम पिता पप्पू खेड़े तथा जगजीवनराम नगर इंदौर निवासी राखी पिता भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6300 रूपयें कीमत की 76 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को 16.30 बजे, संजय सेतु के नीचे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलंीं, 106 नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी राहुल पिता नर्मदाप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1160 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को 12.10 बजे, सांई मंदिर के पीछे नाले के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 162 कालिंदी गोल्ड बाणगंगा इंदौर निवासी उदयभान पिता मीणाजी भटनागर तथा गौरी नगर इंदौर निवासी करण पिता विजय सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2017-पुलिस थानाखजराना द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को   20.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदूर चौक के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 17 सोमनाथ की चाल इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता रामनारायण बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       इन्दौर-दिनांक 16 मई 2017-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय सेतु पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम गुगरियाखेड़ी गोगांवा खरगोन निवासी लोकेन्द्र उर्फ रोहित पिता रामसिंह मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फिलाय जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 16 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 105 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

42 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 42 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 161 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मई 2017 को 06 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक15 मई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार नगर डीपी के पास गांव बांक से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, राजकुमार नगर गांव बांक इंदौर निवासी नासीर पिता इशाक तथा एहमद नगर गांव बांक धार रोड़ इंदौर निवासी सोनू उर्फ शमशाद पिता बाबू खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई  2017- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ गफूर खां की बजरिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 13 नार्थ गफूर खां की बजरिया इंदौर निवासी लोकेश पिता चन्दू कहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को 12.45 बजे, तलाई नाका सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रामपुरा जिला जालौन उप्र निवासी राकेश पिता नरेश सिंह कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को 15.30 बजे, आशापुरी ढाबे के पास एबी रोड़ राऊखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले अजय पिता रामदास बछाड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2017-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को   23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवश्री टॉकिज के पास लोहा मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 215 बी.के. हरिजन कालोनी इंदौर निवासी सुरेन्द्र डागर पिता रमेशचंद्र डागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 मई 2017 को 13.00 बजे, पीलीया खाल माताजी मंदिर के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 131 पीलीया खाल इन्दौर निवासी ललित पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।