इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा आज दिनांक 2.10.15 को दो शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह
द्वारा सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करते हुए, थाना क्षेत्रो में प्रभावी गश्त करने एवं चोरी की घटनाओं के
आरोपियों के पतारसी के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा क्राईम ब्रांच
इन्दौर के सहयोग से दो शातिर नकबजन 1. परशुराम पिता बद्रीप्रसाद नायक निवासी ईदरिस नगर इन्दौर तथा 2. ओमप्रकाश पिता मनोहर परमार निवासी संजय गांधी
नगर पालदा इन्दौर को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियो से पूछताछ की गई तो
उन्होने बताया थाना क्षेत्रान्तर्गत मयूर नगर गली नं. 7 इन्दौर में रहने वाले राजेश रंजन मिश्रा की दुकान से करीब
दो माह पूर्व 2 एलईडी टीवी व 2 होम थियेटर चुरा कर ले गये थे, जिसमें थाने पर
अप. क्रं. 459/15 धारा 457,
380 भादवि पंजीबद्ध है तथा
दिनांक 21.09.15 को मयूर नगर से
राजकुमार मटेरिया के घर से दो गैस की टंकीया चुराकर ले गये थे, जिसका अपराध क्रं. 546/15 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा उक्त अपराध के आरोपियों की लगातार पतारसी
की जा रही थी, जिसमें आज सफलता
प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा इनसे 2 एलईडी टीवी व 2 होम थियेटर एवं दो गैस की टंकीया सहित लगभग 45 हजार रूपयें का मश्रुका बरामद किया गया है। पुलिस
द्वारा दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही
है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री अरविंद सिंह तोमर के नेतृत्व में
क्राईम ब्रांच एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।