Wednesday, November 30, 2011

अरूण मोहते के अंधेकत्ल का पर्दाफाष, ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २४ नवम्बर २०११ को राजेन्द्र नगर क्षैत्रांतर्गत धनवंतरी नगर मोड़ के पहले मोटरसायकल पर आये अज्ञात दो व्यक्तियों ने पिस्टल से गोली चलाकर अरूण पिता पांडुरंग मोहते (५१) निवासी राजेन्द्र नगर इंदौर की हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर, पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा व उनकी टीम द्वारा घटना स्थल पर तुरंत पहुॅचकर सूक्ष्मता से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्यो का संकलन किया गया । फरियादी सुमित पिता जयसिंह हसांवत (३२) निवासी धनवंतरी नगर इंदौर की रिपोर्ट पर से थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध धारा ३०२ भादवि का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया।
        इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर तथा पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा मौका मुयाअना कर महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये थे। नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के निर्देषन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीपसिंह चौधरी द्वारा रणनीति तैयार कर अज्ञात आरोपियो की पतारसी बाबद विभिन्न बिन्दुओ पर कार्यवाही करना सुनिष्चित किया गया। हत्या में आरोपी अज्ञात होने से मुखबिर मामुर किये गये व कई संदिग्धो से लगातार पूछताछ की गई तो कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाष में आये। अनुसंधान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मृतक अरूण मोहते की जबरन कॉलोनी इंदौर में किराये की दुकान है, जो दुकान का मालिक खाली कराना चाह रहा था क्योकि उक्त दुकान काफी पुराने समय से मृतक के दादाजी द्वारा किराये से ली गयी थी तथा जिसका किराया भी मृतक अरूण मोहते द्वारा नाम मात्र का दिया जा रहा था। दुकान मालिक द्वारा कई बार दुकान खाली कराने के प्रयास किये गये थे। उक्त बिन्दु पर कार्य करते हुये पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध विक्की पिता महेष सिप्पी तथा अर्जुन पिता ललित पारवाल को पकडा गया।
        उक्त दोनो संदिग्धों से सख्ती से विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होने अरूण मोहते की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो १. विक्की पिता महेष सिप्पी (२३) निवासी जबरन कॉलोनी जूनी इंदौर तथा २. अर्जुन पिता ललित पारवाल (२३) निवासी सदर को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर .३२ बोर का एक पिस्टल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद कर ली गयी है तथा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

०३ वाहन चोर गिरफ्तार, ०२ मोटरसायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पूर्व जोन-१ श्री मनोज राय ने बताया कि कोबरा-२ टीम के सदस्य प्र.आर. राजकुमार भदौरिया, आर. श्याम पटेल, रमेश, कृष्णकुमार एवं रामलखन को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि महूॅ के कुछ लोग कम दामो पर मोटरसायकल बेचने की फिराक मे घूम रहे है जो संभवतः चोरी की हो सकती है। सूचना के आधार पर महू नाके पर सादा वर्दी में कर्मचारियों को लगाया गया तथा पीछा करते हुये राजकुमार मिल पुल के नीचे आरोपी (१) लखन यादव पिता कोमल यादव नि. धार नाका महू, (२) साहिल द्विवेदी पिता दिनेश द्विवेदी नि. श्रीराम नगर कालोनी महू (३) ईश्वर पिता बाबूलाल खाती तेलीखेडा महू इन्दौर को घेराबन्दी कर पकडा। आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा किराये का मकान लेकर रहना तथा चोरी की वारदाते करना कबूल किया गया। आरोपियों द्वारा किराये के मकान से ०२ मोटर साईकिलें जब्त कराई गई है।  पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा एम.जी.रोड क्षेत्र, महू कोतवाली, किशनगंज क्षेत्र से मोटर साईकिलें एवं साईकिलें चुराना स्वीकार्य किया गया है।  वाहनों के प्रकरण थाना किशनगंज पर अप.क्र. ६२३ धारा ३७९ भादवि, थाना महू का अप.क्र. ८८२ धारा ३७९ भादवि एवं थाना एम.जी. रोड का अप.क्र. ५०२ धारा ३७९ भादवि का पंजीबद्ध है।  आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब एवं संदिग्ध गतिविधियो में लिप्त रहे है पूछताछ जारी है, अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है ।

पुलिस संचार प्रशिक्षण विद्यालय (पीआरटीएस) में क्विज कांपीटिशन का आयोजन




इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- इंदौर में पुलिस की तकनीकी शाखा को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये पुलिस संचार प्रशिक्षण विद्यालय वर्ष १९४६ से निरंतर कार्यरत्‌ है । मध्यप्रदेश पुलिस की संचार शाखा व अन्य तकनीकी शाखा के कर्मचारियों को बुनियादी व विशेषज्ञ प्रशिक्षण यह संस्था प्रदान कर रहा है । इस अति महत्वपूर्ण क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए इस संस्था को ६५ वर्ष से उपर हो चुके है और अब यह संस्था इस क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है ।
    संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने बताया कि इस संस्था का उन्नयन जल्द ही जिला पुलिस बल के अधिकारियों को सायबर अपराध व अव्यवस्था प्रबंधन के क्षेत्र में सघन प्रशिक्षण प्रदान करने वाली एक उत्कृष्ट संस्था के रूप में की जा रही है । वर्तमान्‌ में इस संस्था की कुल प्रशिक्षण क्षमता ८०-१०० प्रशिक्षणार्थियों की है । इसके बावजूद यह संस्था वर्तमान्‌ में वृहद् पैमाने पर प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है । यह संस्था १८० नव आरक्षक व नव प्रधान आरक्षकों को संचार के क्षेत्र में बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है । इसके साथ ही साथ वरिष्ठ संचार कर्मियों के ६ माह के कोर्स भी इस संस्था में चल रहे है । इस प्रकार इस संस्था में लगभग २५० प्रशिक्षणार्थी वर्तमान्‌ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है जो कि इसकी मूल क्षमता से लगभग ढ़ाई गुना है । संस्था में बाह्‌य प्रशिक्षण व आंतरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक व अन्य रोचक गतिविधियों में भी प्रशिक्षणार्थयिों को हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सकें । इस दिशा में पहली बार संस्था के नव विकसित हरित प्रांगण में एक रोचक क्विज कांपीटिशन का आयोजन किया गया । इसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कई दिनों से चली चयन प्रक्रिया के उपरान्त ४ टीमें फायनल में पहुंची, जिसमें दिनांक २६.११.२०११ के सायंकाल कड़ा मुकाबला आयोजित किया गया ।
    श्री कपूर ने बताया कि इस आयोजन में कठिन संघर्ष व रोमांचक मुकाबले के उपरान्त यमुना टीम विजेता रही और उप विजेता के रूप में नीलगिरी की टीम रही । यमुना टीम के प्रतिभागी -१- नव प्रधान आरक्षक रेडियो संदीप मारन एवं २. नव आरक्षक रेडियो सूबेदार यादव स्वर्ण पदक एवं उप विजेता टीम के प्रतिभागियों -१- प्रधान आरक्षक रेडियो उदय सिसोदे एवं २. प्रधान आरक्षक रेडियो नारायण अग्निहोत्री को रजत पदक से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के सूत्रधार व संचालक उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण सुदीप गोयनका थे, जिन्होंने लगन व मेहनत से इस कार्यक्रम को आयोजित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती प्रांजलि शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक बाह्‌य प्रशिक्षण श्री के.के.नवीन व निरीक्षक रेडियो ऋषि कुमार निमोदा, निरीक्षक रेडियो वीर विक्रम सिंह सेंगर, उप निरीक्षक रेडियो इंदल सिंह पंडितिया एवं उप निरीक्षक रेडियो राजेंद्र कुमार स्वामी की भूमिका भी सराहनीय रही ।
    इस प्रतिस्पर्धा के आयोजन में उप पुलिस अधीक्षक रेडियो अशोक कुमार अहिरवार, निरीक्षक रेडियो एस.के.गुप्ता एवं मनीष रंगारी, प्रधान आरक्षक रेडियो शारदा प्रसाद तिवारी एवं संजीव तिवारी व आरक्षक राजेश कुमार जमरे ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया ।
    आगे भी इस प्रकार की सकारात्मक गतिविधियॉं इस संस्था द्वारा चलाई जाती रहेगी ताकि न केवल शारीरिक रूप से दक्ष पुलिसकर्मी निर्मित्‌ किए जा सकें अपितु मानसिक रूप से भी सुदृढ़ तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी निर्मित्‌ किये जा सकेंगे ।  

०३ आदतन, ०२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसआर कंपाउंड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले लसूड़िया मोरी निवासी संतोष पिता राजेन्द्र चन्द्रवंषी (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०११ को १८.०० बजे लसूड़िया आनंद से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले भवंरसिंह पिता मांगीलाल (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०११ को १२.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर धार रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मेथवाड़ा निवासी जितेन्द्र पिता अंतरसिंह (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।