इन्दौर - दिनांक २८ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि दिनांक २९-६-११ को सांयकाल ६ बजे कृष्णपुरा छत्री पार्किग स्थल पर भाजपा व्दारा आयोजित आम सभा के दौरान आम जनता को असुविधा न हो इस हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था करीब १६०० बजे से आमसभा समाप्ति के बाद सामान्य यातायात होने तक जारी रहेगी। इस दौरान आम सभा में शामिल होने वाले श्रोताओं एवं कार्यकर्ताओं की पार्किग चिमनबाग मैदान,षांतिपथ,षिवाजी मार्केट पार्किग,एवं संजय सेतू रिवर साईड पार्किग स्थल नियत किये गये है। कार्यकर्ता एवं अन्य सभी कार्यक्रम में आमंत्रित व्यक्ति उन स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकेगें तथा कार्यक्रम स्थल पहुॅचेगें । कार्यक्रम के दौरान वीर सावरकर मार्केट से नन्दलालपुरा की ओर जाने वाला यातायात आंषिक रूप से बंद रहेगा । इसी प्रकार वीर सावरकर मार्केट के सामने आम रोड़ पर यदि यातायात का दबाब बढ़ता है तब जनहित को देखते हुए मृगनयनी से राजबाड़े तरफ आने वाले बड़े वाहनों को मृगनयनी से संजय सेतु होकर नन्दलालपुरा चौराहा,जवाहर मार्ग,यषवन्त रोड़ चौराहा होकर राजबाड़ा की ओर जाने दिया जायेगा । छोटे दो पहिया एवं आटो वाहन लगातार राजबाड़े तरफ बराबर चालू रहेगें । उन्हें परिवर्तित नहीं किया जायेगा ।
राजबाड़े से एम.जी.रोड़ का यातायात यथावत जारी रहेगा । शेष कोई भी मार्ग प्रभावित नहीं रहेगें । उपरोक्तानुसार यातायात की व्यवस्था लगाई जा रही है । आमजन से अनुरोध है कि उक्तानुसार निदेर्षो का ध्यान रखें ।