Thursday, March 14, 2019

पुलिस लाइन में, पुलिस परिवार ने सीखा हर्बल कलर बनाना।



इंदौर-14 मार्च 2019- आगामी होली व रंगपंचमी के त्यौहार को ध्यान रखते हुए, केमिकल के रंगों के दुष्प्रभावों से बचाव व पानी के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 14.03.19 को डीआरपी लाइन इंदौर में रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओ को हर्बल कलर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
           होली के त्यौहार पर केमिकल कलर से होली न खेलते हुए हर्बल कलर से होली खेलने का सन्देश देते हुए, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में एनजीओ आशीर्वाद फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री दिव्या विजयवर्गीय व उनकी महिला सदस्यों ने पुलिस लाइन के स्पोर्ट्स क्लब में हर्बल कलर बनाने का एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.. इसमें महिलाओ और युवतियों को आरारोट से गुलाल बनाना सिखाया गया। इस गुलाल में बिना केमिकल के कलर और इत्र का भी इस्तेमाल किया गया.. इसके चलते यह गुलाल खुशबूदार भी हो गया। होली के पहले गुलाल के इस आयोजन में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओ और युवतियों के साथ ही महिला आरक्षको ने भी हिस्सा लिया। इस कलर का इस्तेमाल  पुलिस परिवारों द्वारा तथा पुलिस लाइन में होने वाली होली में भी किया जायेगा। इसके आलावा कुछ महिलाये इसका निर्माण बेचने के लिए भी कर सकती है.. यहाँ हर्बल कलर बनाना सीखने के बाद पुलिसकर्मियों की महिलाये इसे होली पर अपनी आमदनी का जरिया भी बना सकती है। हर्बल कलर बनाने के इस प्रशिक्षण में पुलिस लाइन की महिलाओं ने भी बढचढ कर हिस्सा लिया।





इंदौर यातायात पुलिस द्वारा, रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध की जा रही है, लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019- इन्दौर में 52 सिग्नल यातायात नियंत्रण के लिए लगाये गये है इन सिग्नलों के 28 स्थानों पर रेड लाईट वायलेशन डिटेक्शन कैमरे लगाये गये है ऐसे वाहन चालक जो रेड लाईट जम्प कर रहे थे जिससे दुर्घटनाए बढ रही थी और रेड लाईट उल्लंघनकर्ता चालान भरने भी नही आ रहे थे, श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर केनिर्देशानुसार श्री अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व/पश्चिम इन्दौर व्दारा ऐसे वाहन चालक जिन्होने रेड लाईट जंपिंग के 06 या 06 से अधिक उल्लंघन किये है के लायसेन्स एवं परमिट निलंबन के लिए भेजे गये थे इन लायसेन्स एवं परमिट में से परीक्षण उपरान्त 210 लायसेन्स क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इन्दौर व्दारा 03 माह के लिए निलंबन किये गये, ऐसे 600 उल्लंघनकर्ताओं की सूची पूनः लायसेन्स निलंबन के लिए भेजी गयी है, इस प्रकार कुल 910 वाहन चालकों की सूची अभीतक भेजी गई है चुनाव आदर्श आचरण संहिता के नियमानुसार दिनांक 11.03.2019 से विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वाहन पर अवैध हूटर/प्रेशर हार्न, वाहन में अनाधिकृत नम्बर प्लेट लगाना, सर्च लाईट, शराब पीकर वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का पालन नही करने वाले अन्य वाहन चालकों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग कार्यवाही की गयी जिसमें -
          निलंबन के लिए भेजे गये वाहन चालकों की संख्या -910
          निलंबन किये गये लायसेन्स की संख्या - 210
          अवैघ रूपसे हूटर/प्रेशर हार्न लगाये जाने पर कार्यवाही - 39
          शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही - 63
          संकेत का उल्लंघन करने पर कार्यवाही - 332
          नम्बर प्लेट गलत तरीके से लगाने पर कार्यवाही - 679
          दो पहिया वाहन चालक व्दारा हेलमेट नही पहनने पर- - 436
          यातायात पुलिस व्दारा आरएलव्हीडी सिस्टम से की गई कार्यवाही कुल ई नोटिस -2825

आम जनता से अनुरोध है कि रेड लाईट का पालन करें उल्लंघनकताओं के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावेगी, आम जनता से अनुरोध है कि इन्दौर के कई स्थानों पर ट्रेफिक का दबाव अधिक होने के कारण जाम की स्थिति बनती है तत्काल इसकी सूचना फोन नम्बर 100, 07312532100, 07312549819, 07312349103 पर दे जिससे जाम को क्लियर कराया जा सके, आपकी सूचना हमारे लिए महत्वपूर्ण है वर्ष 2018 में आपके कारण इन्दौर यातायात में नम्बर एक है वर्ष 2019 में पुनः नम्बर एक बनाया जाना है।
यातायात पुलिस इन्दौर,व्दारा जनहित में जारी

★ फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर, मित्र की पत्नि को कॉलगर्ल बताकर बदनाम करने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



मित्र से लेन देन का चल रहा था विवाद, बदला लेने की नीयत से उसकी पत्नी के फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर किया बदनाम।
फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर मित्र की पत्नी को बता रहा था कॉल गर्ल।
फेसबुक आईडी से दोस्तों को भेज रहा था सस्तें दामों में कालगर्ल उपलब्ध कराने का ऑफर।

इंदौर- 14 मार्च 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा शहर मे बढ़ रही ऑनलाईन फ्रॉड एवं सायबर क्राईम की घटनाओं पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम को सायबर क्राईम को अंजाम दे रहे आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही किये जाने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
      क्राईम ब्रांच इन्दौर को सायबर अपराधों के संबंध में आवेदक नीरज ब्राम्हनियां पिता भंवरलाल उम्र 24 साल निवासी सोमनाथ की नई चाल पाटनीपुरा इंदौर द्वारा शिकायती आवेदन पत्र दिया गया था जिसमें उसने लेख किया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी के नाम से फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर उसकी पत्नि के फोटो पोस्ट कर रहा है जिसको कॉलगर्ल बताकर अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नि को बदनाम करने के साथ ही, उसके परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा है। उपरोक्त शिकायती आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने, कुशल योग्यता तथा उच्च व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुये सूक्ष्मता से तकनीकी विशलेषण के आधार पर जांच की जिसमें किस व्यक्ति द्वारा यह कृत्य किया गया उसके संबंध में आवशयक जानकारी ज्ञात की गई।
ज्ञात जानकारी के आधार पर प्रारंभिक तौर पर जिन लोगों के मोबाईल नम्बर सामने आये क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उनको तलब कर पूछताछ की गई जिसमें यह खुलासा हुआ कि आरेापी अनिल दोहरे पिता रविकांत दोहरे निवासी कुशवाह नगर मरीमाता इंदौर द्वारा अपने दोस्त के नाम से पंजीकृत मोबाईल सिम का उपयोग करते हुये फर्जी फेसबुक आई डी का निर्माण किया गया था जिसके माध्यम से वह अपने दोस्त नीरज ब्राम्हनियां की पत्नि को कालगर्ल बताकर बदनाम कर रहा था।

आरेापी से विस्तृत पूछताछ में उपरोक्त करने का आशय ज्ञात किया गया जिसमें उसने पुलिस टीम को बताया कि आरोपी अनिल दोहरे तथा नीरज ब्राम्हनियां दोनों साथ में पेण्टिंग का कार्य करते थे तत्समय दोनों परस्पर घनिष्ठ मित्र थे, उसी दरमियान आरोपी अनिल दोहरे ने तात्कालिक दोस्त नीरज ब्राम्हनियां को कुछ नगद राशि उधार दी थी काफी समय बीतने के बाद भी नीरज ब्राम्हनियां आरेापी अनिल दोहरे से उधार ली गई राशि नहीं चुका रहा था जिससे परेशान होकर आरोपी अनिल दोहरे ने, बदला लेने की नियत से नीरज ब्राम्हनियां की पत्नि को फर्जी फेसबुक आई डी से बदनाम करने की योजना बनाई तथा उसने अपने किसी अन्य मित्र के नाम से पंजीकृत सिम कार्ड का उपयोग करते हुये नीरज ब्राम्हनियां की पत्नि के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड कर दिये तथा उसको कालगर्ल बताकर सोशल मीडिया में बदनाम करने लगा। आरोपी ने व्हाट्सऐप पर डिस्पले होने वाली इमेज को सेव कर फोटो संग्रहित कर फेसबुक पर पोस्ट किये थे।
         आरोपी ने बड़ी चतुराई से अपने दोस्त के मोबाईल फोन का उस समय फेसबुक आई डी बनाने के लिये उपयोग किया जब उसका दोस्त किसी काम से कुछ समय के लिये उसका मोबाईल फोन अनिल दोहरें के पास छोड गया था। आरेापी ने पुलिस गिरफ्त से बचने के लिये ऐसा किया था ताकि शिकायत के समय उसके मित्र का नाम सामने आने पर वह स्वयं बच सके। आरोपी नीरज ब्राम्हनियां की पत्नि के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आई डी से ही उनके मध्यस्थ दोस्तों को युवति को कालगर्ल बताते हुये मैसेज कर रहा था जिसके संबंध में नीरज ब्राम्हनियां को अपने सहमित्रों से जानकारी प्राप्त होने पर उसने पुलिस को शिकायत की है।
           आरोपी अनिल दोहरे ने अपना जुर्म कबूल किया है जिसे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़कर थाना अपराध शाखा के प्रकरण क्र 01/2019 धारा 66C 66E 67 A एवं 74 सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत कायम कर आरेपी अनिल दोहरे को गिरफ्तार किया गया है। आरेापी अनिल दोहरें मूलतः भिण्ड जिले का रहने वाला है जोकि गत दो वर्षों से इंदौर में काम के सिलसिले में रह रहा था।
सायबर हेल्पलाईन: -* *7049124444, 7049124445
हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा



दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोरों का गिरोह, पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर की गिरफ्त में,


·      
  •        चोरी का वाहन बेचने की फिराक में आये आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,
  •         एडवांस बुकिंग लेकर करते थे चाहे गये वाहन की चोरी,
  •        पूछताछ पर चार दर्जन वाहन चोरी की वारदात कबूली, आरोपीयों के कब्जे से चोरी की गई 31 मोटर साईकल एवं 01 कार कुल मशरुका लभगभ 20,00,000 रुपये की जप्त,
  •         वाहन चोरी कर अरविंदो अस्पताल, लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन की पार्किंग एवं वाहन चोर स्वंय के घर में छुपाकर रखते थे, सौदा तय होने पर एमआर 4 रोड़ पर देते थे डिलेवरी


इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019 - शहर मे वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसूफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जोन-3 श्री डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था। उक्त विशेष अभियान के दौरान्‌ पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा 04वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 31 मोटर साईकिल एवं 01 चोरी की कार जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटर साईकल बेचने की नीयत से खडे है उक्त सूचना की तस्दीक कर घेराबंदी कर लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन के बाहर से 01, मोनू भागवत पिता बालक भागवत उम्र 22 साल निवासी आई119 आईडीए बिल्डिंग नैनोद गांधी नगर इन्दौर तथा 2, पप्पू वर्मा पिता किशोर वर्मा उम्र 21 साल निवासी 85 पोलोग्राउण्ड इन्दौर को पकडा जिनके कब्जे की मो.सा. बिना नंबर की होण्डा शाईन जप्त की। जिसकी जानकारी प्राप्त करने पर उक्त मोटर साईकिल थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 266/19 घटना दिनांक 04.03.2019 का मशरुका फरियादी संजय पिता रामनरेश यादव निवासी नंदबाग थाना बाणगंगा का होना पाया गया । जिसका रजिस्ट्रेशन MP09QP7689 पाया गया ।
                आरोपियों से पूछताछ अन्य साथी वाहन चोर 3, योगेश माली पिता गोविंद माली उम्र 22 साल निवासी 64 योगिनी मार्ग उर्दुपारा एवं 4, तनवीर पिता अकरम सिसगर उम्र 21 साल निवासी 18, जबरन बेगमबाग कालोनी उज्जैन को पकडा गया जिनसें थानाबाणगंगा के अपराध क्रमांक 818/16 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP09SS8408 जप्त किया गया जो फरियादी हेमंत पिता नंदकिशोर कुशवाह निवासी 92 हीरानगर मैन रोड इन्दौर का होना पाया गया ।
                पूछताछ पर एक आरोपी ने बताया कि उसकी बहन की शादी होने वाली थी जिसके कारण वह बहन की शादी के लिये धन संग्रह करना चाहता था, अन्य आरोपी ने बताया कि वह विडियोग्राफी करने के लिये मंहगा कैमरा खरीदना चाहता था, एक आरोपी को मोटर साईकिल चलाने का शौक होने से तथा अन्य आरोपी को शराब पीने का शौक होने से अपने इसी शौक की पूर्तिं के लिये आरोपीगण मोटर साईकिल चुराकर बेच रहे थे।  हीरो सीडी डॉन की डिमान्ड बहुत अधिक है क्योकि इसका इंजन निकाल कर गन्ने की चरखी बनाने के काम मे आता है गर्मियो में गन्ने की चरखियॉ लगाये जाने के पूर्व इसकी चोरी करके आरोपीगण सप्लाई कर रहे थे ।
       पकड़े गये बदमाशो ने बताया कि वह शहर के विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चुराते थे तथा वाहन खरीदने वाले व्यक्ति की डिमांड पर भी वाहन चोरी करते थे। गाड़ियॉ चुराने के बाद समय पर डिलेवरी नही होने पर गाड़ियों को अरविंदो अस्पताल की पार्किंग या लक्ष्मीबाईनगर रेल्वेस्टेशन की पार्किंग या स्वंय के घर में छिपाकर खड़ा करते थे। पूछताछ करने पर अरविंदो अस्पताल की पार्किंग, लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन की पार्किंग तथा आरोपीयो के घर से करीब 31 चोरी मोटर सायकल व आरोपियो से 01 कार जप्त की गई की गयी है । जिनमें 04 एक्टीवा, 04 पैशन, 03 अपाचे, 02 जिक्सर, 02 स्टनर, तथा 01-01 मेस्ट्रो, स्पेलेंडर, शाईन, बुलेट, फ्रीडम, पल्सर, ड्रीमयुगा, सीडी डीलक्स, आरएक्स 100 एवं स्कुटी तथा 01 ह्युडंई सेन्ट्रो कार जप्त की गई है ।
                आरोपीयों से जप्त किये गये वाहनो में 01. थाना तुकोगंज इन्दौर के अपराध क्रमांक 661/18 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP09QR3780 के फरियादी राकेश पिता लखन सिंह खांडेकर निवासी 340 ईएस 3 स्किम 78 विजयनगर इन्दौर का  होना पाया गया। 02. थाना तुकोगंज इन्दौर के अपराध क्रमांक 657/18 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि .क्र. MP09MR9966 के फरियादी विशाल चौहान पिता फरिक चंद्र चौहान निवासी ए-423 पंडित दिनदयालउपाध्याय नगर हीरानगर इन्दौर का होना पाया गया । 03. थाना शासकीय रेल्वे पुलिस के अपराध  क्रमांक 13/19 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP07MJ6210 के फरियादी मणी कुमार डण्डोतिया पिता आनंद डण्डोतिया निवासी 36/14 ब्रह्मपुरी भोलाराम उस्ताद मार्ग पिपलरवा इन्दौर का होना पाया गया ।
आरोपीगणो से चोरी की हुई एक कार ह्युंडई सेन्ट्रो रजि. क्र. MP09CC6308 जप्त की गई जो दिनेश पुरोहित पिता सुरेन्द्र सिंह पुरोहित निवासी रघुवंशी कॉलोनी मरिमाता चौराहना इन्दौर का होना पाया गया। आरोपीयों से जप्त अन्य वाहनो के संबंध में अन्य थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमिण पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि अर्जुन सिंह राठौर, सउनि महेश चौहान, सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर. 865 विक्रम सिंह जादौन, आर. 3714 मालाराम सिकरवार, आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आर. भूपेन्द्र, आर.1000 सुनील सेंगर, आर. 3144 रविन्द्र रघुवंशी, आर. 3824 राजकुमार द्विवेदी  का सराहनीय योगदान रहा ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 288 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 288 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

79 आदतन व 54 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 79 आदतन व 54 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

29 गैर जमानती, 64 गिरफ्तारी एवं 181 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 29 गैर जमानती, 64 गिरफ्तारी एवं 181 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानी धाम मंदिर प्रागण के मालविय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, करणसिंह पिता किशनलाल दतौरिया, रामकिशन पिता नत्थुलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 375 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 01.33 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चौराहा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हारजीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अरूण पिता शिवचरण यादव, दीपक पिता माखनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 12000 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झाडी की आड स्कीम न 140 से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोपाल पिता शिवराम, संतोष पिता महादेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 230 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटीआई चौराहा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता कैलाश, मुन्नालाल पिता हीरालाल, अनिल पिता नरू, कैलाश पिता गणपत, कुंवर पिता तिलकसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम्बाचदंन कलाली के पीछे आम रोड आम्बाचदंन से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,शकील पिता महबुब, राम पिता अतंरसिंह, दिनेश पिता भागीरथ डाबर, दिपक पिता ईश्वर चौहान, सुभाष पिता जगदीश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 560 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारा पत्थर चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 55 शीलनाथ केंप शकंर कुमार का बगीचा निवासी पिंटु पिता लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार चौराहा पुरानी कचहरी के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 246 सरदार मालवा बैंड एमजी रोड निवासी सुनील पिता साधुराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 340 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 10.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड टोल टैक्स के पास आम रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मेलिप्त मिलें, ब्राहम्ण पिपलिया निवासी देवेंद्र पिता श्यामलाल मिस्त्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019- पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सजंय सेतु पार्किंग के सामनें  इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 129/9 जुना रिसाला निवासी कादिर पिता अब्दुल वाहीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 10.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिमनबाग चौराहा के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 9/6 हरिओम नगर जिला अस्पताल के पास इंदौर निवासी राजेश पिता गोविंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2880 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 19.25 बजेंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरंजनपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 522 निरजंनपुर निवासी राहुल पिता राकेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चौराहा सुलभ काम्पलेक्स खजराना और उर्दु स्कुल के पास गोया रोड खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 522 निरजंनपुर इंदौर निवासी राहुल पिता राकेश वर्मा और 78 ग्राम गांधी कालोनी खजराना निवासी इरशाद हुसैन पिता मशरत हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 108 अम्बेडकर नगर इंदौर निवासी     अमय पिता दीपक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परगंगामाता मंदिर के पीछे शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गली न 2 शांति नगर मुसाखेडी निवासी विशाल पिता भवानी सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैफी नगर रेल्वे स्टेशन के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 85 नुरी कालोनी इंदौर निवासी रेहान पिता अब्दुल लतीफ अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 देशी मदिरा अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 23.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जबरन कालोनी मकान की आड में से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जबरन कालोनी निवासी जैकी पिता बालमुकुंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर देपालपुर रोड दरगाह के पास के पास से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बानिया खेडी निवासी बहादुर पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शक्ति मंदिर नाका गौतमपूरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कडौदा निवासी मुकेश पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 300 शिवाजी नगर के सामनें इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 300 शिवाजी नगर इंदौर निवासी धर्मपाल पिता सज्जनपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करतेहुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रेजर आईलेंड के पास एमजी रोड के सामनें सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, म न 52 हीरानगर सुखलिया इंदौर निवासी शुभम पिता योगेंद्र व्यास और 202 न्यु पलासिया गंगौत्री अपार्टमेंट निवासी अरिहंत पिता सुनील कासलीवाल को पकडा गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 20.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोटूमल एंड कंपनी की दुकान 5/2 कलाली मोहल्ला छावनी सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, विरेंद्र पिता शकंर परतें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019-पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दौलतगंज पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 112 नार्थ तोडा इंदौर निवासीअंकुश पिता ओमप्रकाश केसरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम देशी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 781 भागीरथपुरा निवासी आकाश पिता अनिल भाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तुलसी टावर के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 20 न्याय नगर सुखलिया इंदौर निवासी राजेंद्र पिता छोटेलाल चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।   
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोलंकी नगर के पास खाली मैदान मालविय नगर और भमौरी प्लाजा देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 239 सोलंकी नगर मालवीय नगर इंदौर निवासी जितेंद्र पिता सुरेश उज्जैनी और गली न 4 स्कीम न 78 विजय नगर निवासी सोनू पितानीरज राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक - एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर युनियन बैंक के सामनें नई सडक स्कीम न 78 से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, जैन मंदिर वाली गली स्कीम न 78 निवासी डैनी पिता पप्पु कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पों स्टेंड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुर्गी केंद्र तंजीम नगर खजराना निवासी तोसिफ पिता नासिर पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौली हप्सी रोड ओवर ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, इसरार पिता मो इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर सुभाष नगर निगम के पास आम रोड के सामनें और अकोला नर्सिंग होम के पास परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 60 मगंल नगर सुखलिया हीरानगर इंदौर निवासी योंगेंद्र पिता बबलू यादव और 98 न्यु अंजली नगर कृष्णा डेयरी के पास निवासी दिनेश पिता मोहनलाल गौरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया तिराहा और छोटी कुम्हारखाडी रेल्वे स्टेंशन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शिवकंठ नगर निवासी जितेंद्र पिता जगदीश चौहान और शीतला माता मंदिर के पास बाणगंगा निवासी अजय पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौधरी पार्क मुसाखेडी और नुरी नगर झोपड पट्‌टी आजाद नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 4/1 चौधरी पार्क मुसाखेडी इंदौर निवासी जगदीश पिता बच्चूलाल झाला और कोहीनुर कालोनी मस्जिदके पास निवासी रईस पिता लालू खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया व एक चाकू जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैफी नगर रेल्वे स्टेशन के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 40 नुरी नगर माणिकबाग कालोनी इंदौर निवासी आकिब पिता अय्युब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली बस स्टेंड पालदा और सतनाम ढाबें के पास रिंग रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम रसुलुपर थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास निवासी मुबारिक पिता मुंसीखान और पवन पुरी पालदा निवासी सोनू पिता हरिचरण कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माताजी मंदिर के पास कंडिलपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 178 हम्माल कालोनी एरोड्रम इंदौर निवासी गोलूपिता प्रदीप यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक फरसा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 20.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज के नीचें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, न्यु प्रकाश नगर चौईथराम मंडी के पीछे राजेंद्र नगर इंदौर निवासी राजेश पिता मधु चौगन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा कालोनी गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 302 शुभ अपार्टमेंट रामकमल रेसीडेंसी इंदौर निवासी हेमराज पिता शिवनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम पत्थरनालाल थाना किशनगंज इंदौर निवासी बालाराम पिता घीसाराम कुर्मी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।