इन्दौर -दिनांक २५ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक को पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस तथा जिला बल के व्दारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान शहर में लगभग ४० से अधिक स्थानों पर चेकिंग प्वाईन्ट लगाया जाकर थाना एवं यातायात बल के व्दारा दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही की, इस कार्यवाही में आज यातायात विभाग व्दारा २५१४ चालान बनाये जाकर १,२९,८५० रूपये जुर्माना वसूल किया गया तथा इसके साथ ही साथ ६५४ दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द नोटिस जारी किये गये ।
Wednesday, May 25, 2011
भूमि संबंधी विवादो/षिकायतो के निराकरण हेतु जनसुनवाई षिविर का आयोजन
इन्दौर -दिनांक २५ मई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर शहर में भूमि संबंधी अपराधो के बढ़ते क्रम को देखते हुए दिनांक २६.०५.२०११ से २८.०५.२०११ तक प्रतिदिन शाम ०४.०० बजे से पुलिस थाना स्तर पर जनसुनवाई की जावेगी। जिन नागरिको को भूमि/प्लॉट संबंधी किसी व्यक्ति/कॉलोनाईजर/कॉलोनी डेवलपर या अन्य से कोई षिकायत है तो वह निम्नलिखित रोस्टर के अनुसार संबंधित पुलिस थाने पर अपनी षिकायत दर्ज कराकर समस्या से निदान पा सकते है।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस थाने पर संबंधित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी एवं थाने के अन्य पुलिस अधीकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा किसी एक पुलिस थाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी स्वयं पहुचेगें। जनसुनवाई का रोस्टर निम्न प्रकार है -
दिनांक २६.०५.११ को शाम ०४.०० बजे से - पुलिस थाना तुकोगंज, छोटी ग्वालटोली, हीरानगर, खजराना, भवरकुऑ, छत्रीपुरा, एरोड्रम, राजेन्द्र नगर, मानपुर, हातोद, बेटमा
दिनांक २७.०५.११ को शाम ०४.०० बजे से - पुलिस थाना एमजी रोड़, पलासिया, बाणगंगा, एमआईजी, रावजीबाजार, पंढरीनाथ, सदर बाजार, चंदननगर, किषनगंज, क्षिप्रा, गौतमपुरा, खुडै+ल
दिनांक २८.०५.११ को शाम ०४.०० बजे से - पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली, संयोगितागंज, परदेषीपुरा, विजयनगर, जूनी इंदौर, सराफा, मल्हारगंज, अन्नपूर्णा, लसूड़िया, महूॅ, सांवेर, देपालपुर, सिमरोल, बड़गौंदा
Labels:
आम सूचना
पीतल के बर्नर व वॉल चुराकर ले जाने वाला चौकीदार गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २५ मई २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को ११.०० बजे संजय पिता रामकिषन गोरानी (४६) निवासी ६५-६६ गुलमर्ग कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर उन्ही की फेक्ट्री के चौकीदार योगेष पिता गजानंद पाटीदार निवासी १६२ नंदानगर इंदौर के विरूद्व धारा ३८१ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादी संजय गोरानी की एफ सेक्टर ३२-३३ सांवेर रोड़ स्थित गोरानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड नामक फेक्ट्री है जहॉ पर आरोपी योगेष पाटीदार चौकीदार था। दिनांक २३-२४ मई २०११ की रात में आरोपी योगेष पाटीदार ने मौका पाकर फरियादी की फेक्ट्री से पीतल के बर्नर व पीतल के वॉल चुराकर ले गया था। फरियादी द्वारा पूछताछ करने पर चौकीदार योगेष पाटीदार ने उक्त पीतल के बर्नर व वॉल चुराना स्वीकार किया। पुलिस बाणगंगा द्वारा फरियादी की फेक्ट्री के चौकीदार योगेष पिता गजानंद पाटीदार निवासी १६२ नंदानगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से पीतल के बर्नर व वॉल बरामद किये गये है तथा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
चोरी गिरफ्तारी
०६ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २५ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २५ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ मई २०११ को ०३ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २५ मई २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सत्यसाई चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले २३ बी सेक्टर स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी संजय उर्फ शेलेन्द्र पिता रणवीर सिंह (१९) तथा छोटू उर्फ अभयसिंह (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९ हजार रूपये कीमत की ६० बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को ०९.०० बजे सब्जी मंडी देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मंगलेष्वर मार्ग निवासी मेहबूब पिता लतीफ खान (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९००० रूपये कीमत की ५४ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को १९.४५ बजे ग्राम टाकून से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता हरिसिंह गारी (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को ०९.०० बजे सब्जी मंडी देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मंगलेष्वर मार्ग निवासी मेहबूब पिता लतीफ खान (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९००० रूपये कीमत की ५४ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को १९.४५ बजे ग्राम टाकून से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता हरिसिंह गारी (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २५ मई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिटी बस स्टॉप के पास तलावली चांदा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले देवास नाका निवासी संजय पिता केषरसिंह (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२ बोर देषी कट्टा मय ०१ जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को १२.३० बजे न्यू पलासिया इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर निवासी चेतन पिता प्रेम कुमार बुंदेला (१९) तथा हरिजन कॉलोनी निवासी नितिन पिता अषोक (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को १९.२० बजे भील कॉलोनी मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राणा उर्फ गोलू पिता रामसिंह भील (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को १२.३५ बजे रिंग रोड़ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १६९ खिजराबाद इंदौर निवासी नफीस पिता मोहम्मद शकील (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को १४.०५ बजे श्रीनगर काकड़ के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले तनवीर पिता शरीफ (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २४ मई २०११ को १०.१५ बजे गायकवाड़ चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले भैय्यू उर्फ विषाल पिता भगवती वर्मा (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)